घर बैठे आधार कार्ड से समग्र ID कैसे निकाले? (Aadhar Card Se Family ID Kaise Nikale)

WhatsApp Group Join Now

Aadhar Card Se Family ID Kaise Nikale: आधार कार्ड की तरह ही मध्य प्रदेश के नागरिकों के लिए समग्र आईडी होना जरूरी है। मध्यप्रदेश में समग्र आईडी से रजिस्टर्ड नागरिकों का डेटा राज्य सरकार के पास होता है। मध्यप्रदेश सरकार ने अन्य सभी सुविधाएं जैसे – कमजोर वर्गों, निराश्रित लोगों और गरीब लोगों, वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग महिलाओं, विधवाओं और बेघर महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा के लाभों को भी समग्र आईडी Family ID की मदद से प्रदान किया जाता है।

जिससे कि सरकार यह सुनिश्चित कर सकेगी की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र नागरिकों तक पहुंच सके। इसके अलावा इस Samagra ID को विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस लेख में हम आपको Aadhar Card Se Family ID Kaise Nikale से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं जिसके माध्यम से आप फैमिली आईडी निकल सकते हैं।

Key Highlight of Aadhar Card Se Family ID Kaise Nikale

लेख का नामAadhar Card Se Samagra ID Kaise Nikale
राज्यमध्य प्रदेश
विभागSocial Welfare Department Madhya Pradesh
लाभार्थी  मध्य प्रदेश के नागरिक
उद्देश्य आधार कार्ड से समग्र आईडी ऑनलाइन चेक और डाउनलोड की सुविधा देना
ऑफिशियल पोर्टल http://samagra.gov.in/
WhatsApp Group Join Now

समग्र आईडी निकलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड से समग्र आईडी निकालने या देखने के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार है:

० आधार नंबर
० आवेदक का आयु सीमा
० नागरिक के नाम का पहला दो अक्षर
3.आधार कार्ड से समग्र आईडी कैसे निकाले

स्टेप 1: समग्र पोर्टल पर जायें:

मध्य प्रदेश निवासियों को या जो भी व्यक्ति समग्र आईडी से सम्बन्ध रखते है, उन्हें सबसे पहले आधार से समग्र आईडी निकालने के लिए समग्र आईडी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. मोबाइल या लैपटॉप से http://samagra.gov.in/ लिखकर सर्च करे या लिंक पर क्लिक करे

स्टेप 2: समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें विकल्प को सेलेक्ट करे:

समग्र आईडी पोर्टल के होम पेज पर “समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें” के सेक्शन में “e-KYC के माध्यम से नए सदस्य को पंजीकृत करें” का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करे जैसे निचे दिखाया गया है।

स्टेप 3: आधार नंबर द्वारा खोजे के विकल्प पर क्लिक करे:

उपरोक्त विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा।इस पेज से “प्रोफाइल देखिये” के सेक्शन में जाए।
आधार कार्ड नंबर से समग्र id को देखने या नकालने लिए “आधार नंबर द्वारा खोजें” के विकल्प पर क्लिक करे. या दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी पेज पर जा सकते है।

स्टेप 4: आधार न. से समग्र प्रोफाइल देखें/ खोज़े

आधार नंबर द्वारा समग्र आईडी खोजे के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। जहाँ निम्नांकित डिटेल्स भरने को कहा जाएगा।

० आधार नंबर
० Age Group
० First Two letters of Your Name
० कैप्चा कोड

स्टेप 5: आधार कार्ड से समग्र आईडी निकालें:

आधार कार्ड से समग्र आईडी खोजे के विकल्प पर क्लिक करने के क्षणिक समय बाद आपका समग्र आईडी स्क्रीन पर जा जाएगा. समग्र परिवार आईडी डैशबोर्ड में निम्नांकित जानकारी उपलब्ध होगा। इसे सुनिश्चित करे:

० मुखिया का नाम
० समग्र परिवार आईडी
० जिला
० स्थानीय निकाय
० ग्राम पंचायत / जों
० ग्राम/वार्ड
० परिवार के सदस्यों का नाम

इस प्रकार कोई भी आधार कार्ड से समग्र आईडी देख सकते है। उचित प्रक्रिया को फॉलो कर समग्र आईडी बहस सरलता से निकाला जा सकता है।

Latest Information UpdateClick Here

1 thought on “घर बैठे आधार कार्ड से समग्र ID कैसे निकाले? (Aadhar Card Se Family ID Kaise Nikale)”

Leave a Comment