Abhiyan Basera Bihar 2023: बिहार बरसा अभियान योजना का लाभ किसे दिया जाएगा

Abhiyan Basera Bihar 2023:बिहार राज्य सरकार द्वारा बिहार बरसा अभियान योजना शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य के ऐसे व्यक्ति जिनके पास रहने के लिए जमीन नहीं हैं उन सभी लोगों को इस योजना के तहत भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमे एक परिवारों को 5 डिस मिल रहने के लिए जमीन बिहार सरकार द्वारा दिया जाएगा।

बिहार सरकार द्वारा गरीब व्यक्तियों को जिनके पास जमीन नहीं है या रहने के लिए भूमि नहीं है तो, ऐसे परिवारों को बिहार सरकार द्वारा 5 डिसमिल भूमि उपलब्ध की जाएगी। बिहार सरकार द्वारा भूमि वितरण करने के लिए एक ऐप जारी किया गया है। इस लेख में हम आपको Abhiyan Basera Bihar 2023 से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।

Abhiyan Basera Bihar 2023

बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तरफ से राज्य के वास विहीन परिवारों को वास भूमि प्रदान की जाएगी।इसके तहत लोगो को भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। ये भूमि आम लोगो को बसेरा अभियान के तहत उपलब्ध कराया जाएगा। इस अभियान के तहत वास विहीन लोग को लाभ मिले इस लिए इस मोबाइल एप के जरिये पुरे राज्य में वास विहीन लोगो का ब्यौरा एकत्र कर संधारित किया जाएगा।

और इसके लिए गृह विहीन लोगो का हल्का/पंचायत वार सर्वे करने की जिम्मेदारी राजस्व कर्मचारियों को दिया गया है। इसके लिए समय सीमा 30 जून 2023 निर्धारित है। इस एप में जिला/अंचल /मौजावार लाभार्थियों का नाम, उसके पति/पत्नी का नाम /उनका आधार नंबर .परिवार में प्रत्येक सदस्य का विस्तृत ब्यौरा और मोबाइल नंबर दर्ज रहेगा।

Abhiyan Basera Bihar 2023: Overview

Post NameBihar Basera Abhiyan 2023
Post Date04/05/2023
Post TypeSarkari Abhiyan
Departmentराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
किन्हें मिलेगा इसका लाभकेवल बिहार राज्य के निवासी
इसके तहत मिलने वाले लाभसरकार के तरफ से वास के लिए जमींन
Official websiteClick Here

बिहार बरसा अभियान योजना का लाभ किसे दिया जाएगा

बिहार सरकार द्वारा चलाए गए इस अभियान का लाभ राज्य के वासविहीन लोगों को दिया जाएगा, जिनके पास रहने के लिए जमीन नहीं है ताकि उनको ये सुविधा देकर राज्य की स्थिति में सुधार लाया जा सके और उनके जीवन को भी आसान बनाया जा सके। इस अभियान के तहत सरकार लाभार्थी की कैटेगरी तैयार की है।

बिहार बरसा अभियान योजना के तहत जमीन किस प्रकार की होगी

इस अभियान के लिए सरकार की तरफ से पांच प्रकार की भूमि को चुना गया है, रैयती जमीन पर रह लोगों का बीपीपीएचटी का पर्चा, भूदान से मिली हुई, लैंड सीलिंग से मिली भूमि, गैरमजरुआ ख़ास व आम भूमि को वासविहीन लोगों के बीच बांटा जाएगा।प्रदेश में जहां भी इस प्रकार की भूमि उपलब्ध है सरकार द्वारा उसे खरीदा जाएगा और फिर 5 -5 डी जमीन लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी और उन्हें समूह में बसेरा दिया जाएगा।

बिहार बरसा अभियान योजना के तहत आवेदन कैसे करें

राजस्व और भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता ने अपने कार्यालय कक्ष में बसेरा अभियान के लिए एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इस मोबाइल App के माध्यम से पूरे राज्य में बेघर लोगों का जानकारी एकत्र किया जाएगा। और उनका रख रखाव किया जाएगा।

इसके लिए बेघरों का हलका/ पंचायतवार सर्वे करने की जिम्मेदारी राजस्व कर्मचारियों को दी गई है. इसके लिए अंतिम तिथि 30 जून 2023 है। इस एप में जिला/अंचल/मौजावर के लाभार्थियों का नाम, उनके पति/पत्नी का नाम/उनका आधार नंबर। परिवार में प्रत्येक सदस्य का विस्तृत विवरण और मोबाइल नंबर दर्ज कर लाभ दिया जायेगा

Latest Govt Yojana UpdateClick Here

Leave a Comment