अमूल Products फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे 2023 में पूरी जानकारी (Amul Ki Franchise Kaise Le)

WhatsApp Group Join Now

Amul Ki Franchise Kaise Le: अमूल भारत का एक जाना माना कंपनी है अमूल अपने डेरी प्रोडक्ट के लिए जाना जाता है , हममें से हर कोई व्यक्ति कभी ना कभी अमूल के प्रोडक्ट का उपयोग किए ही हैं। क्योंकि उनका प्रोडक्ट काफी है बेहतर रहता है लोगों का मूल पर विश्वास बहुत ज्यादा है ऐसे में अमूल की तरफ से फ्रेंचाइजी ऑफर किया जा रहा है वैसे लोगों के लिए जो लोग अपना खुद का बिजनेस करना चाहते हैं। अब ऐसे लोग जो अपना खुद का बिजनेस करना चाहते हैं।

वह फ्रेंचाइजीज लेकर अमूल के प्रोडक्ट को बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। तो अगर आप भी अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं और आप Amul Ki Franchise Kaise Le इसके किसके बारे में जानना चाहते हैं। तो इस लेख में हम आपको Amul Ki Franchise Kaise Le से सम्बन्धित सभी जानकारी देने वाले हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।

अमूल फ्रैंचाइज़ी बिजनेस क्या है?

आज के समय में जितने भी व्यवसायी है, अपने प्रोडक्ट को अधिक से अधिक सेल करना चाहते हैं, और मुनाफा कमाना चाहते है। इसके लिए वे विभिन्न प्रकार के बिजनेस को अपनाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे प्रोडक्ट होते हैं, जो डेली लाइफ में बहुत ही उपयोगी होते हैं। इनके बिना रहना बड़ा ही मुश्किल होता है, ऐसे प्रोडक्ट बहुत ही आसान तरीके से विक्रय होने लगते हैं। उन्हीं में से एक है अमूल दूध प्रोडक्ट अमूल दूध एक दुग्ध कंपनी है।

जो गांव से दूध खरीदती है और उसे प्रोसेसिंग करने के बाद पैकेटों में भरकर वितरित करने के लिए देश के विभिन्न क्षेत्रों में भेज देती है। आज के समय में अमूल दूध का संपूर्ण देश में एक बहुत बड़ा नेटवर्क है, क्योंकि अमूल दूध अपने नाम से अपने प्रोडक्ट बेचने का अवसर लोगों को प्रदान करती है, जिससे अमूल दूध का व्यापार तो बढ़ता ही है, साथ में व्यक्ति को रोजगार प्राप्त हो जाता है।

अमूल फ्रेंचाइजी कैसे ले?

अमूल कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पोहचाने के लिए अपनी फ्रेंचाइजी देती है। आप भी अपने शहर में अमूल पार्लर फ्रेंचाइजी शॉप खोल सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले ये समजना होगा की अमूल दो प्रकार की फ्रेंचाइजी देती है। आपको आपके बजट और जगह के हिसाब से देखना होगा की आप कोनसी फ्रेंचाइजी लेना चाहते है।

अमूल फ्रेंचाइजी के प्रकार

अमूल कंपनी के प्रोडक्ट बहुत है इसलिए कंपनी 2 प्रकार की फ्रेंचाइजी देती है जिसके अन्दर इन्वेस्टमेंट भी अलग अलग करनी पड़ती है जैसे :-

० Amul Preferred Outlet/Amul Railway Parlour/Amul Kiosk

० Amul Ice-Cream Scooping Parlour

अमूल के द्वारा बनाए जाने वाले प्रोडक्ट क्या है?

० अमूल दूध
० ब्रेड स्प्रेड
० पाउच मिल्क
० बेवरेजेज
० आइसक्रीम
० चीज़
० मिल्क पाउडर
० चॉकलेट्स
० पनीर
० दही
० घी
० फ्रेश क्रीम

अमूल दूध फ्रेंचाइजी लेने के लाभ

० अमूल दूध फ्रेंचाइजी लेना बहुत ही आसान होता है, इसके लिए किसी भी विशेष ट्रेनिंग तथा प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं होती है।

० अमूल दूध का दूध विश्वसनीय तथा गुणवत्ता युक्त प्रोडक्ट होता है, जो प्रोसेसिंग होने के पश्चात ही वितरित किया जाता है, तथा इसकी गुणवत्ता के कारण इसे महीनों तक भी रखा जा सकता है।

० अमूल दूध फ्रेंचाइजी लेने देने पर आप दूध के साथ ही विभिन्न प्रकार के दूध संबंधी प्रोडक्ट अमूल दूध, अमूल घी अमूल पनीर आदि बेच सकते हैं, तथा अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।

० अमूल दूध एक ऐसी कंपनी है, जो अपने प्रोडक्ट पर अच्छा कमीशन देने का काम करती है। अमूल दूध के एक पैकेट पर लगभग ढाई प्रतिशत कमीशन तथा अन्य दूध उत्पादों पर 10% का कमीशन देती है।

अमूल की फ्रेंचाइजी लेने के लिए पात्रता

फ्रेंचाइजी लेने के लिए निम्न पात्रता का होना आवश्यक है जैसा कि नीचे दिया गया है

० अमूल का आउटलेट खोलने के लिए आपके पास कम से कम 800 वर्ग फीट का जगह होना चाहिए।

० अमूल का आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर खोलने के लिए आपके पास कम से कम 300 वर्ग फीट का जगह होनी चाहिए।

० आउटलेट खोलने की जगह का चुनाव अच्छा होना चाहिए मतलब की जगह।

अमूल फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

अमूल फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको इसकी वेबसाइट http://amul.com/m/amul-scooping-parlors पर विजिट कर आगे की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 02268526666 पर कॉल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

अमूल कंपनी फ्रेंचाइजी संपर्क नंबर

  • प्रधान कार्यालय गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ,
  • पोस्ट बॉक्स नंबर 10, अमूल डेयरी रोड, आनंद 388 001, गुजरात, भारत
  • Phone nos (+91) (2692) 258506, 258507, 258508, 258509
  • Fax no. (+91) (2692) 240208, 240185
  • Email: Corporate: gcmmf@amul.coop
  • Exports: export@amul.coop
  • Customer Care: customercare@amul.coop
  • Consumer Helpline: 1800-258-3333
Latest Information UpdateClick Here

Leave a Comment