(जाने क्या है?) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है? (Artificial Intelligence Kya Hai In Hindi)

Artificial Intelligence Kya Hai In Hindi: यदि आप टेक्नोलॉजी मे रुचि रखते है तो आपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का नाम जरूर सुना होगा जिसे मशीन लर्निंग के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन क्या आप इन शब्दों को समझ सकते है कि इन शब्दों का क्या मतलब है। अगर हम आपको सरल भाषा मे समझाए तो यह ऐसी टेक्नोलॉजी है, जो मानव बुद्धि की नकल कर सकती है।

इस लेख में हम आपको Artificial Intelligence Kya Hai In Hindi बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है, ताकि आप सभी को इस टेक्नोलॉजी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल सके। इस लेख मे हम आपको बताने वाले है, कि Artificial Intelligence Kya Hai In Hindi में तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है? (What is Artificial Intelligence in Hindi)

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंप्यूटर साइंस की एक ऐसी शाखा है जो कुछ इस प्रकार की मशीनों, सॉफ्टवेयर और रोबोट को विकसित करती है जो इंसानों की तरह सोच सकें। जैसे कि किसी समस्या को सुलझाना, आवाज़ की पहचान करना और कोई हलचल का आभास करना यदि। इस कांसेप्ट द्वारा ऐसी मशीने बनाने की योजना है जो कुछ इस प्रकार सोच सके जैसे एक इंसान सोचता है। वैज्ञानिकों द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का विकास करने में लगातार मेहनत की जा रही है।

इसके परीक्षण और अनुभवों के बाद इनमें और विशेषताओं को भी जोड़ा जा रहा है। मूल रूप में इसमें मशीनों को कुछ इस तरह का बनाया जा रहा है जो खुद की बुद्धिमानी का उपयोग करके समस्याओं का समाधान कर सके जिससे मनुष्य का बहुत सारा समय और मेहनत बच सके। जब भी कोई समस्या सामने आएगी तो मशीनें खुद सोच सकेंगी कि आगे क्या करना है और कौनसा कदम उठाना है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इतिहास( History of Artificial Intelligence)

सन् 1950 ई. मे Artificial Intelligence Research की शुरुवात हुई थी। Electronic Computer और Stored Program Computer के विकास के साथ ही AI के क्षेत्र में Research का काम शुरू हुआ।

इसके कई दशकों के बाद भी एक Computer किसी मानव दिमाग की तरह सोच या कार्य कर पाए इसकी कोई कड़ी नही जुड़ पायी। आगे चलकर Norbert Wiener द्वारा एक खोज जिसने AI के शुरुवाती विकास को बहुत हद तक बढ़ाया।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी सिद्ध किया कि हम मानव के सभी व्यवहार प्रतिक्रिया तन्त्र के परिणाम होते है। और लॉजिक थेओरिस्ट Modern AI की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम था। 1955 में Newell और Simon द्वारा Design किया गया यह पहला AI Program भी माना जा सकता है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रकार ( Types Of Artificial intelligence)

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कई प्रकार में बटा गया है। उनके काम करने की क्षमता के अनुसार जो नीचे दर्शाया गया है :-

1.Weak AI (कमजोर कृत्रिम बुद्धिमत्ता)
इस प्रकार के AI को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है। की समय में केवल एक ही काम कर सकते है। इनका ज्यादातर इस्तेमाल Virtual Personal Assistant के तौर पे होता है। जैसे एप्पल में siri या ludo गेम।

2.Strong AI (शक्तिशाली कृत्रिम बुद्धिमत्ता)
इन सिस्टम में मनुष्य की तरह बुद्धिमता होती है। जो कोई भी कार्य आसानी से कर सकते है। इनको मनुष्य की बुद्धि क्षमता के अनुसार डिज़ाइन किया है। जो कोई भी difficult task का solution जल्द से जल्द ला सके। इस सिस्टम से यह तय साबित हो गया था की मशीन भी इंसान की तरह सोच सकती है।

3.Reactive Machines
यह बहुत basic AI सिस्टम है। जिसमें मैमोरी स्टोर नहीं होती और इसका इस्तेमाल सिर्फ तुरंत reaction के लिए जाता है। इसमें कोई भी past expereince सेव नहीं होता जिसकी वजह से इसका कोई फ्यूचर यूज़ नहीं है। लेकिन फिर भी इसका इस्तेमाल होता है। उदाहरण के तौर पे IBM का deep blue है। जो की एक चैस प्रोग्राम है।ये आपने और opponent क मूव को analyze करता है। और उसके हिसाब से आपने मूव लेने की क्षमता रखता है।

4.Limited Memory
यह एक ऐसा सिस्टम है। जो फ्यूचर decision के लिए इस्तेमाल होता है। क्योंकि इसमें पास्ट एक्सपीरियंस स्टोर रहता है।यह ज्यादातर decision -making के काम आता है। लेकिन इसमें लिमिटेड मैमोरी है। इसलिए ये किसी भी औब्जर्वेशन के परमानेंटली स्टोर नहीं करता। इसका इस्तेमाल autonomous व्हीकल या सेल्फ-ड्राइविंग कोर्स में होता है।

5.Self Awareness
यह एक बहु ही बेहतरीन सिस्टम है। जिसमें खुद का conscious,Self -awareness और intelligence है। इनको इस प्रकार डिज़ाइन किया गया है। के आपको ये human mind ही लगेगा जो condition को समाज कर इनफार्मेशन का इस्तेमाल करके decision लेता है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उदाहरण ( Example Of Artificial Intelligence In Hindi )

आज के समय में AI का उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में किया जा रहा है। आप किसी भी इंडस्ट्री को ले लीजिये अधिकत्तर जगह AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है, या इसके इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है। यहाँ तक की आम आदमी भी कही न कही इस टेक्नोलॉजी से फायदा उठा रहा है, फिर चाहे वो Online Communication हो, Online Shopping हो, या फिर Web Search हो, हम कही न कही AI का लाभ ले रहे हैं। नीचे इस टेक्नोलॉजी के कुछ उधारण दिए गए हैं।

० Google Map

गूगल मैप के Navigation में भी AI Tools का इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी मदद से Google Algorithm ऑटोमेटिकली आपके लिए छोटे और बेहतरीन रास्तो का चयन करता है। यह हमें Real Time Data दिखाता रहता है, जैसे की रास्ते की स्थिति और ट्रैफिक की स्थिति इत्यादि और साथ ही आपके स्थान तक पहुंचने का एक अंदाजन समय भी बता देता है।

० Smart Personal Assistants

Personal Assistant जैसे की Apple का Siri, Google Now और अब Alexa और माइक्रोसॉफ्ट का Cortana यह सभी Voice Based Apps और डिवाइस हैं, जिनमे AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है, जैसे ALEXA को Voice Command दी जाती है, चाहे आपको ऑनलाइन कुछ आर्डर करना हो या फिर कोई जानकारी लेनी हो आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

० Tesla

जैसे की हमने बताया AI का इस्तेमाल किसी एक इंडस्ट्री तक ही सीमित नहीं है, आज Automobile Industry में भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। अगर आपको Cars में रूचि है तो आपने Tesla का नाम तो सुना ही होगा। टेस्ला एक Self Driving Car है, बहुत ही Amazing तरीके से Tesla AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा है। Tesla ने अलग से अपना AI Hardware बनाया है और उनके अनुसार आने वाले समय में इसकी टेक्नोलॉजी को और भी स्मार्ट बनाया जाएगा।

Artificial Intelligence के फायदे

० आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तहत मेडिकल क्षेत्र में काफी ज्यादा फायदा हो सकता है।

० आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तकनीक से अच्छे तरीके से मरीजों का इलाज किया जाएगा।

० आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से स्पोर्ट छेत्र में बहुत ज्यादा मदद हो सकते हैं।

० आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से तकनीकी क्षेत्र जैसे एक्स-रे रीडिंग के कामों को आसान कर दिया है।

० Artificial intelligence के माध्यम से डॉक्टरों को अनुसाधन से मदद मिल सकती है।

० कृषि के क्षेत्र में अच्छा विकास किया जा सकता है। और स्कूल व कॉलेजों में भी Artificial intelligence के तकनीक काम आएगा।

० बहुत सारे कंपनियों के बड़े-बड़े का आसान करती है।
कम समय में ज्यादा काम किया जा सकता है।

० आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तहत नए नए अविष्कार किया जाएंगे।

० Artificial intelligence के माध्यम से जीवन को आरामदायक बनाया जा सकता है।

Artificial intelligence के नुकसान

० आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने पर काफी लोग बेरोजगार हो गए हैं और आगे भी हो सकते हैं, क्योंकि इंसानों की जगह मशीनें काम करने लगे हैं।

० आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आने पर मानव जाति खतरे में पड़ सकता है, क्योंकि बहुत सारे ऐसे रोबोट को लांच किया जा रहें हैं, जो खतरनाक हथियार बना सकें।

० क्योंकि आने वाले समय में मशीन पर निर्भर रहेंगे।आज एक मनुष्य दूसरे मनुष्य के लिए जो काम कर देता है उसके लिए लोगों को मशीनों का सहारा लेना पड़ेगा।

० इसके अलावा भविष्य में बिना इंसानों की मदद से मशीनें काम कर सकते हैं।

० भविष्य में कोई नैतिकता नहीं रहेगी और आने वाले समय में लोगों को कुछ नया सोचने का मौका नहीं मिलेगा अर्थात और कुछ नया सोच ही नहीं पाएंगे।

० फ्यूचर में आने वाली मशीनें लोगों को आलसी बना देगी।

More Information UpdateClick Here

Leave a Comment