(Bageshwar Dham Kaise Jaye) बागेश्वर धाम कैसे जाएँ, जाने पूरी जानकारी

Bageshwar Dham Kaise Jaye: जैसा कि आप जानते हैं मध्यप्रदेश राज्य के बागेश्वर धाम आजकल काफी चर्चा में है। और अपने भी सोशल मीडिया या आपके आस पास के लोगो से बागेश्वर धाम के बारे में जरूर सुना होगा। क्योंकि यहां बागेश्वर धाम भगवान हनुमान के मंदिर के लिए काफी लोकप्रिय है। बागेश्वर धाम अनेक तपस्वियों की दिव्य भूमि है, जहां दर्शन मात्र से ही लोगों को बालाजी महाराज की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त हो जाता है। बता दें, हनुमान की कृपा और आशीर्वाद लेने के लिए भक्त भारत के सभी राज्यों से बागेश्वर धाम आते हैं।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भारत के मध्य प्रदेश राज्य में छतरपुर जिले में प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम सरकार के महाराजा हैं। पंडित कृष्ण शास्त्री बागेश्वर वाले महाराज के नाम से प्रसिद्ध हैं। यहां पर मंगलवार को अर्जी लगती है। अर्जी लगाने के लिए लोग लाल कपड़े में नारियल बांधकर अपनी मनोकामना बोलकर उस नारियल को यहां एक स्थान पर बांध देते हैं। और मंदिर की राम नाम जाप करते हुए 21 परिक्रमा लगाते हैं। यहां पर लाखों की संख्या में नारियल बंधे हुए मिल जाएंगे।

मंदिर के पास ही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दरबार लगता हैं जहां पर लाखों की संख्‍या में लोग आते हैं। शास्त्री एक पर्चे पर उस व्यक्ति के नाम पते सहित उसकी समस्या लिख लेते और उसी में उसका समाधान भी लिख लेते। अगर आप भी बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं तो इस लेख में हम आपको बागेश्वर धाम कैसे जाएँ, Bageshwar Dham Kaise Jaye, बागेश्वर धाम जाने के लिए शुल्क से संबंधित सभी जानकारी विस्तृत जानकारी देने वाले हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।

बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर

बागेश्वर धाम मंदिर में श्री बालाजी भगवान की बहुत ही चमत्कारिक प्रतिमा है वहां के पंडित श्री धीरेंद्र कृष्णा जी वहां पर आए हुए सभी श्रद्धालुओं की श्री बागेश्वर धाम जी महाराज के सामने अर्जी लगा कर उनकी समस्याओं का निवारण करते हैं। पंडित श्री धीरेंद्र कृष्णा जी वहां पर आए हुए सभी श्रद्धालुओं की परेशानी का खुद ही आकलन कर लेते हैं, उन लोगों के बताए बिना ही पंडित श्री धीरेंद्र जी उनकी समस्याएं बता देते हैं।

और उनकी वह बात बिल्कुल सच निकलती है। उनके सभी दुखों का निवारण भी करते हैं, दोस्तों अगर आप बहुत लंबे समय से किसी भीड़ बड़ी परेशानी से जूझ रहे हैं तो आपको बागेश्वर धाम अवश्य ही जाना चाहिए क्योंकि वहां पर श्री बालाजी भगवान के सामने अर्जी लगाने से सभी समस्याओं का निवारण हो जाता है ऐसा सुनने में आता है कि जो भी भक्त वहां जाता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। इस लेख में हम आपको Bageshwar Dham Kaise Jaye से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।

Bageshwar Dham Kaise Jaye: Overview

आर्टिकल का नामबागेश्वर धाम कैसे जाएँ; जाने का रास्ता पूरी जानकारी
धाम का नामBageshwar Dham Sarkar Chhatarpur
राज्यमध्य प्रदेश
जिलाछतरपुर
समितिबागेश्वर धाम जन सेवा समिति
बागेश्वर धाम के महाराजश्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी
बागेश्वर धाम गूगल मैप लोकेशनयहाँ क्लिक करें
मंदिर का आधिकारिक यूट्यूब चैनलयहाँ क्लिक करें
बागेश्वर धाम सरकार मंदिर धाम कार्यालय फोन नंबर8120592371

Bageshwar Dham Kaise Jayen?

बागेश्वर धाम जाने के लिए आपको अपने शहर से खजुराहो के लिए ट्रेन और फ्लाइट की सुविधा लेनी होगी। खजुराहो के लिए आपको देश के काफी सारी शहरों से ट्रेन और फ्लाइट सुविधा देखने को मिल जाएगी। खजुराहो से बागेश्वर धाम के लिए 24 घंटे लगातार ऑटो की सुविधा मिलती है।

आप खजुराहो से ₹50 देकर ऑटो से बागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं। ट्रेन और फ्लाइट के अलावा आप देश के काफी सारे शहरों से बस द्वारा भी खजुराहो पहुंच सकते हैं और खजुराहो से ऑटो पकड़ कर बागेश्वर धाम जा सकते हैं। बागेश्वर धाम जाने के लिए आप खुद की गाड़ी का भी उपयोग कर सकते हैं।

क्र.म.ट्रैन नंबरट्रैन का नंबरट्रैन का दिल्ली/सफदरगंज/
नई दिल्ली/हजरत निजामुद्दीन
से चलने का समय
भोपाल मध्य प्रदेश पहुँचने का समयट्रैन की सीटों की कैटेगरी
1.18238(सोम से रविवार)हजरत निजामुद्दीन से सुबह 4 बजकर 25 मिनटशाम 6 बजेGRD, 2S, SL, PC, 3A, 2A, 1A
2.12646NZM-ERS MILLENNIUM EXP
(गुरूवार)
हजरत निजामुद्दीन से सुबह 5 बजकर 10 मिनटदोपहर 3 बजकर 25 मिनटGEN
3.12148NZM-KOP EXPRESS
(गुरूवार)
हजरत निजामुद्दीन से सुबह 5 बजकर 10 मिनटदोपहर 3 बजकर 25 मिनटGEN, 2A, 3A, SL
4.12644NZM-TVC SF EXP
(शुक्रवार)
हजरत निजामुद्दीन से सुबह 5 बजकर 10 मिनटदोपहर 3 बजकर 25 मिनटGEN, 3A, 2A
5.12804NZM-VSKP SWARNA JAYANTI
(बुधवार, रविवार)
हजरत निजामुद्दीन से सुबह 5 बजकर 10 मिनटदोपहर 3 बजकर 25 मिनटGRD, 2S, 2A, 3A, PC, SL
6.12138FZR-CSMT EXP
(प्रतिदिन)
नई दिल्ली से सुबह 5 बजकर 15 मिनटशाम 4 बजकर 45 मिनटGRD, GEN, 1A+2A, 2A, 3A, PC, SL
7.12782NZM-MYS SWARNA JAYANTI EX
(सोमवार)
हजरत निजामुद्दीन से सुबह 5 बजकर 10 मिनटदोपहर 3 बजकर 25 मिनटGEN, SL, PC, 3A, 2A
8.12716ASR-NED SACHKHAND EXP
(प्रतिदिन)
नई दिल्ली से दोपहर 1 बजेरात 10 बजकर 25 मिनट
9.12622NDLS-MAS SF EXP
(प्रतिदिन)
नई दिल्ली से रात 9 बजकर 5 मिनटसुबह 6 बजकर 50 मिनट2S, SL, 2A, 3A, 1A+2A
10.22710AADAR-NED
(गुरूवार)
नई दिल्ली से रात 11 बजकर 15 मिनटसुबह 8 बजकर 35 मिनटGRD, 2S, SL, 3A, 2A

बागेश्वर धाम बस या सड़क मार्ग से ऐसे जाएं

अगर आप बागेश्वर धाम सरकार मंदिर में ट्रेन से आना चाहते हैं तो आप जिस जगह से आ रहे हैं वहां से आपको छतरपुर के लिए ट्रेन की टिकट बुक करनी है आपको ट्रेन के माध्यम से छतरपुर पहुंचना है जिससे दिल्ली से छतरपुर की ट्रेन आती हैं।और अगर आप छोटे शहर जैसे भोपाल इंदौर से छतरपुर आना चाहते हैं तो वहां से भी आपको आसानी से ट्रेन मिल जाएगी आपको ट्रेन के माध्यम से छतरपुर पहुंच जाना है छतरपुर पहुंचने के बाद आप बस के माध्यम से या आप किसी प्राइवेट टैक्सी के माध्यम से आसानी से बागेश्वर धाम सरकार पहुंच जाएंगे।

अगर आप बागेश्वर धाम बस से जाना चाहते है। तो आप भले ही किसी भी क्षेत्र के क्यों ना हो आप बागेश्वर धाम बड़ी ही आसानी से जा सकते हैं क्योंकि बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है। आप को सबसे पहले छतरपुर जिले में जाना है वहां से आपको 35 किलोमीटर दूरी पर खजुराहो पन्ना में एक छोटा कस्बा मिलेगा वहां से बागेश्वर धाम मात्र 3 किलोमीटर दूर है वहां तक आपको बस बड़ी ही आसानी से मिल जाएगी, ओर आप बागेश्वर धाम सरकार मंदिर में पहुच जाएं।

छतरपुर बागेश्वर धाम के लिए हवाई यात्रा कैसे करें?

अगर आप विदेश में रहते हैं या किसी अन्य बड़ी सिटी जैसे दिल्ली बेंगलुरु या अन्य किसी जगह पर रहते हैं तो आप बागेश्वर धाम प्लेन की सहायता से आ सकते हैं क्योंकि बागेश्वर धाम के सबसे पास खजुराहो एयरपोर्ट है। दिल्ली से खजुराहो प्लेन आता है, आप दिल्ली से खजुराहो के लिए फ्लाइट बुक कर सकते हैं ।

अब बड़ी आसानी से खजुराहो एयरपोर्ट पर पहुंच जाएंगे और वहां से आप बस, टैक्सी या अन्य किसी साधन से बागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं। क्योंकि खजुराहो से बागेश्वर धाम की दूरी कुछ ज्यादा नहीं इस मार्ग पर आपको ज्यादा कठिनाई अभी नहीं आएगी क्योंकि बागेश्वर धाम के लिए वहां पर आसानी से बस और टैक्सी उपलब्ध होती है।

बागेश्वर धाम का टोकन कैसे प्राप्त करे?

बागेश्वर धाम मंदिर में प्रतिदिन टोकन वितरित नहीं होते हैं दोस्तों बागेश्वर धाम मंदिर समिति के द्वारा 1 महीने में सिर्फ एक भी नहीं टोकन वितरित किए जाते हैं आपको बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन करने के लिए उस दिन टोकन अवश्य लेना पड़ेगा। और किस दिन टोकन वितरित किया जाएगा उस तारीख का ऐलान बागेश्वर धाम मंदिर समिति करती है,

क्योंकि पिछली बार यह टोकन 6 तारीख को वितरित किया गया था इसलिए आपको उस तारीख का पता लगाना होता है। जिस तारीख को टोकन वितरित होते हैं यह जानकारी आपको मंदिर समिति के द्वारा मिल जाती है दोस्तों टोकन लेने के बाद ही आप बागेश्वर धाम में अपनी अर्जी लगा सकते है।

बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्ज़ी कैसे लगाए?

कई बार कई लोगों के लिए बागेश्वर धाम जाकर अर्ज़ी लगाना लगभग मुश्किल होता है। ऐसी परिस्तिथि में में धीरेन्द्र शास्त्री महाराज घर से अर्ज़ी लगाने का सुझाव देते हैं। इसके लिए आपको ये काम करने की जरूरत पड़ती है।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको एक नारियल लें और कागज़ पर अर्ज़ी लिखकर इस लाल कपडे में नारियल में बाँध दें।

स्टेप 2 : इसके बाद आपको ॐ बागेश्वराय नमः का एक माला जाप करें।

स्टेप 3 : अब आपको इस नारियल को घर के मंदिर में रख लें।

स्टेप 3 : फिर भविष्य में जब कभी बागेश्वर धाम जाना हुआ। तब साथ में नारियल ले जाएँ और नारियल को वहाँ बाँध दें।

स्टेप 4 : ध्यान रहे प्याज-लहसुन और मांस-मदिरा का सेवन न करें।

स्टेप 5 : अगर आपने अच्छे मन से अर्ज़ी लगाएंगे तब आपकी अर्ज़ी स्वीकार हुई या नहीं। इस चीज़ की जानकारी आपके सपने में बन्दर आकर दे जाएंगे।

बागेश्वर धाम कथा ऑनलाइन कैसे सुने?

बागेश्वर धाम कथा ऑनलाइन सुनने के लिए आप अपने मोबाइल या लैपटॉप या टीवी पर आप आसानी से देख सकते है। आपको बता दें बागेश्वर धाम में बागेश्वर महाराज जी की रामकथा का लाइव प्रसारण किया जाता है। अगर आप ऑनलाइन यू ट्यूब पर कथा को लाइव देखना चाहते है तो आपको बागेश्वर धाम कथा टाइप करना होगा।

यहाँ आपको बागेश्वर धाम की कई सारी कथाएं दिखाई देंगी इसमें आप लाइव कथा पर क्लिक कर सकते है और कथा को आसानी से सुन सकते है। इसके अलावा यदि आप टीवी पर कथा देखना चाहते है तो आप टीवी पर संस्कार और आस्था टीवी चैनल पर भी लाइव प्रसारण देख सकते हैं।

Latest More Information UpdateClick Here

Leave a Comment

error: Content is protected !!