Best Business Ideas Under 10000 : आज समय में हर कोई अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहता है, वे एक ऐसे व्यवसायिक अवसर की तलाश में रहते हैं जो कम लागत या निवेश पर अधिक मुनाफा दे सके। क्योंकि वह जानता है कि अगर उसका बिजनेस चल निकला तो उसे कम समय में ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने से कोई नहीं रोक सकता। लेकिन बिजनेस शुरू करने के लिए हमें काफी सारे धन की आवश्यकता होती है ।
तो हम सोचते हैं की काम बजट में शुरू कर अच्छा प्रॉफिट कमा सके। अगर आप बेरोजगार हैं और best business ideas under 10000 तलाश कर रहे हैं, तो आप सही जगह पर हैं। इस लेख में हम आपके साथ कुछ best business ideas under 10000 शेयर करने वाले हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि आप इन व्यवसायों को केवल 10000 रुपये में शुरू कर सकते हैं।
अभी के समय में बिजनेस में इतनी विविधता आ गई है कि लोग भ्रमित हो जाते हैं कि कौन सा बिजनेस शुरू करें। हालाँकि, यदि आपका बजट कम है या आपके पास व्यवसाय शुरू करने के लिए कम धन है, तो आप एक छोटा व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और धीरे-धीरे उस व्यवसाय को प्रगति के पथ पर ले जा सकते हैं और अपने व्यवसाय को बड़ा बना सकते हैं ।
अगर आप भी ऐसे ही कुछ सोच रहें हैं तो इस लेख में माध्यम से हम आपके लिए best business ideas under 10000 लेकर आए हैं। जिन्हें आप आसानी से शुरू कर सकते हैं। नीचे हम आपको best business ideas under 10000 के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप बेहद कम निवेश में शुरू कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।
Best Business Ideas Under 10000
इस लेख में यहां उन व्यवसायों की सूची प्राप्त करें जिन्हें आप दस हजार रुपये के भीतर शुरू कर सकते हैं। कॉलेज के बेरोजगार युवाओं के साथ-साथ महिला भी अपना खुद का व्यवसाय आसानी से शुरू कर सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति इन Best business ideas under 10000 वाले विचारों पर विचार कर सकते हैं। इसके अलावा, नीचे लेख में दिए गए व्यवसाय भारत में कहीं भी शुरू किए जा सकते हैं। और अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।
1.Food Stall ( फूड स्टॉल )
यह सबसे अच्छा विकल्प है अगर आप खाने से संबंधित व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आप बहुत कम निवेश के साथ इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं। एक रिसर्च के मुताबिक फूड स्टॉल चलाने वाले कई प्रोफेशनल्स हर महीने 1 लाख रुपये से ज्यादा कमाते हैं। यह बिजनेस दिखने में बहुत छोटा है। लेकिन बिजनेस से आप लाखों रुपये कमा सकते हैं।

अगर आप दो से तीन अच्छे व्यंजन बना सकते हैं तो आप इस बिजनेस को बड़ी आसानी से शुरू कर सकते हैं। अगर आपको खाना बनाना नहीं आता है तो आप इसे सीख सकते हैं। शुरुआत में आप अपने घर में खाना बनाकर घर वालों को खिला सकते हैं और उनसे फीडबैक ले सकते हैं। यह आपको बहुत कुछ सिखाएगा।
2.Tiffin Service (टिफिन सेवा )
बहुत से लोग काम या शिक्षा के कारण अपने घरों से दूर रहते हैं। एक बड़े शहर में सैकड़ों कुंवारे रहते हैं और उन्हें हर समय अच्छे भोजन की आवश्यकता होती है। साथ ही जो शादीशुदा हैं उन्हें भी कई बार टिफिन की जरूरत पड़ती है। आजकल पति-पत्नी दोनों ही घर से बाहर काम करते हैं, इसलिए उनके पास खाना बनाने का समय नहीं होता, इसलिए शादीशुदा जोड़े भी आपके अच्छे ग्राहक हो सकते हैं।

टिफिन सर्विस की शुरुआत आप अपने घर से कर सकते हैं। इस बिजनेस को आप बहुत ही कम लागत में शुरू कर सकते हैं। अच्छा खान-पान और अच्छी मार्केटिंग से आप इस बिजनेस को सफल बना सकते हैं।
3..Juice Shop ( जूस की दुकान
आज के समय में लोग अपने स्वास्थ्य के लिये काफी जागरूक हो चुके इसलिए लोग शरीर में पानी की कमी को पूरा करने के लिए जूस पीना पसंद करते हैं तो एक जूस की दुकान या ठेला खोलना भी Profitable Business है इसके लिए आपको एक मिक्सर Grinder मशीन और दूसरी जूस निकलने वाली मशीन की जरूरत होगी जो आपको पांच से दस हज़ार रुपये में मिल जायेगी बाकी आपको थोड़े बहुत फल रखने है

और अपना बिजनेस शुरू कर सकते हो। इस प्रकार के बिजनेस को आप किसी Ground के आसपास जहां लोग Morning Or Evening Walk और खेल कूद के लिए आते हो या किसी Gym के पास भी खोल सकते हो ऐसी जगह यह बिजनेस जबरदस्त चल सकता है।
4.Laundry Services ( लॉन्ड्री सर्विसेज )
जो सबसे पहला बिज़नेस आईडिया है जो आप 10,000 से कम से शुरू कर सकते है उस बिज़नेस का नाम है Laundry Services अब अगर मैं आपको सीधी भाषा में बताऊ। तो इसे हम कपडे इस्त्री का बिज़नेस कहते है। इसमें आपको लोगों के कपडे इस्त्री करके देने होंगे जिसके बदले में आपको पैसे मिलेंगे।

अब इस बिज़नेस में बात करे की कितनी इन्वेस्टमेंट की जरूरत है। तो इस बिज़नेस के लिए आपको press यानि इस्त्री की जरूरत होगी साथ में एक फवारा जो आप मार्केट में 100 रुपये का खरीद सकते है। इस तरह से इस बिज़नेस को आप शुरू कर सकते है और इसे आप शुरू में अपने घर से ही शुरू कर सकते है।
5.Aam ka Achar Business ( आम का अचार बिजनेस)
हमारे देश में लोग खाने के साथ आम का आचार भी काफी पसंद करते है। वही बात करे घर के बने आचार की तो वह तो लोग और भी ज्यादा पसंद करते है। तो यैसे में आप भी अपना आम का आचार बनाने का बिज़नेस जो है शुरू कर सकते है। इसमें investment की अगर बात करे तो इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट भी नहीं लगती है।

इस बिज़नेस में आपकी इन्वेस्टमेंट आम,आचार मसाला,तेल इन जैसे चीज़ो में लगने वाली है। रही बात की आप आम का आचार बेच कहा सकते है तो आप इसे अपने घर के आसपास के लोगों को बेच सकते है। आप चाहे तो किसी और के लिए भी आम का अचार बनाने का काम कर सकते है।
6.Tea Stall ( चाय का स्टाल)
यदि आप चाय पीने के आदी हैं तो सोचिये की क्या आप एक दिन या कुछ दिन बिना चाय पिए रह सकते हैं। शायद नहीं रह सकते, क्योंकि चाय पीने से आप अपने आपमें नई उर्जा महसूस करते होंगे। इसलिए जब कहीं आप सफ़र में भी जाते होंगे तो रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एअरपोर्ट इत्यादि में चाय की दुकान को अवश्य तलाशते होंगे।

जी हाँ कहने का अभिप्राय यह है की वर्तमान में चाय लोगों का एक बेहद प्रमुख एवं प्रचलित पेय है चाहे सर्दी हो या गर्मी किसी मौसम का इसकी बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ता है। अक्सर कामकाजी लोगों को उनके कामकाजी जीवन से चाय पीने का समय अवश्य दिया जाता है। यह बिज़नेस भी एक ऐसा बिज़नेस है जिसे दस हजार रूपये तक के निवेश के साथ आसानी से शुरू किया जा सकता है
7.Tuition business ( ट्यूशन बिज़नेस)
होम ट्यूशन बिज़नेस भी एक ऐसा व्यापार है जिसे दस हज़ार रूपये तक के निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है लेकिन यह केवल उन लोगों के लिए संभव हैं जिन्हें किसी शैक्षणिक विषय में महारत हासिल है।

अर्थात अध्यापक, प्रोफेसर एवं किसी विषय में महारत हासिल किये हुए व्यक्ति ही दस हजार रूपये तक के निवेश से यह बिज़नेस कर सकते हैं यह दस हजार रूपये भी बेंच, टेबल, कुर्सी एवं अन्य उपकरण खरीदने में खर्च होते हैं अन्यथा यह व्यापार बिना किसी निवेश के भी शुरू हो सकता है। क्योंकि इसमें योग्य व्यक्ति अपने घर के किसी कमरे में बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रहा होता है।
8.Property Dealing ( प्रॉपर्टी डीलिंग)
प्रॉपर्टी डीलिंग बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसे दस हजार रूपये तक के निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है । हालांकि यदि सम्बंधित व्यक्ति के पास मोबाइल एवं स्वयं का दुपहिया या चौपहिया वाहन हो तो वह इस बिज़नेस को बिना किसी निवेश के भी शुरू कर सकता है।

लेकिन वर्तमान में प्रॉपर्टी डीलिंग करने वाले व्यक्ति को RERA के अंतर्गत स्वयं को रियल एस्टेट एजेंट के तौर पर पंजीकृत कराना होता है। जिसमें दस हजार रूपये तक का शुल्क लग सकता है लेकिन कई राज्यों में यह शुल्क ज्यादा एवं कम भी हो सकता है ।
9.Blogging (ब्लॉगिंग)
यदि आपको किसी क्षेत्र का अच्छा ज्ञान है और आप अपने इस ज्ञान को लोगों तक पहुंचाकर खुद की कमाई करना चाहते हैं या आपको लिखना पसंद है । तो आप ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं हालांकि कुछ वेबसाइट जैसे वर्डप्रेस, ब्लॉगर इत्यादि के माध्यम से ब्लॉगिंग मुफ्त में भी शुरू की जा सकती है।

लेकिन चूँकि इन पर गूगल एवं वर्डप्रेस जैसी वेबसाइट का नियंत्रण रहता है इसलिए व्यवसायिक तौर पर ब्लॉगिंग करने के लिए खुद का निजी डोमेन खरीदने एवं होस्टिंग खरीदने की सलाह दी जाती है। जिसमें शुरूआती दौर में दस हजार रूपये तक का खर्चा आ सकता है ।
10.Graphic Designing ( ग्राफिक डिजाइनिंग बिज़नेस)
ग्राफिक डिजाइनिंग बिज़नेस भी एक ऐसा व्यापार है जिसे दस हजार रूपये तक के निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है । लेकिन इसे केवल वही व्यक्ति शुरू कर सकता है जो स्वयं में एक ग्राफिक डिज़ाइनर हो या फिर उसे फोटोशॉप, कोरेल ड्रा, इलस्ट्रेटर, ड्रीमवीवर इत्यादि सॉफ्टवेर की अच्छी जानकारी हो।

यदि व्यक्ति के पास अपना कंप्यूटर या लैपटॉप हो तो इस व्यापार को शुरू करने के लिए उद्यमी को कुछ सॉफ्टवेर खरीदने की आवश्यकता हो सकती है, इसलिए कहा जा सकता है की इस व्यापार को भी दस हजार रूपये तक के निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है ।
Latest Information Update | Click Here |