Bihar Free Coaching Yojana 2022: मुफ्त कोचिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन

Bihar Free Coaching Yojana: बिहार राज्य सरकार द्वारा एक छात्र के लिए बहुत ही योजना शुरू की जा रही है। जिस योजना का नाम Bihar Free Coaching Yojana है। इस बिहार मुफ्त कोचिंग योजना के माध्यम से राज्य में वैसे छात्र एवं छात्राएं जो किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं

और उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होती है, उन्हें सरकार द्वारा Bihar Free Coaching Yojana की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य के कुल 36 जिले के विद्यार्थियों को इसके तहत लाभ दिया जाएगा। इस लेख में हम आपको बिहार मुफ्त कोचिंग योजना से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े ।

Bihar Free Coaching Yojana 2022: Highlights

योजना का नामBihar Free Coaching Yojana
शुरू की गईबिहार सरकार द्वारा
उद्देश्यविभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में चयनित होने के लिए निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करना
लाभार्थीपिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र
राज्यबिहार
साल2022
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://bcebconline.bih.nic.in/

Benefits of Bihar Free Coaching Yojana 2022

• इस Bihar Free Coaching Yojana का लाभ सिर्फ और सिर्फ अनुसूचित जनजाति के छात्र एवं छात्राएं ही ले सकते हैं

• इसके लिए आवेदक को बिहार राज्य का मूल्य निवासी होना चाहिए

• आवेदक को 12वीं कक्षा पास होना चाहिए

• आवेदक की परिवार की वार्षिक आय 2 लाख 50000 हजार से कम होने चाहिए

Bihar Free Coaching Yojana 2022 courses List

• UPSC civil services exam
• Joint Entrance Examination (JEE)
• Common Aptitude Test (CAT)
• Indian Engineering Services (IES)
• Scholastic Assessment Test (SAT)
• Public Sector Undertakings (PSU) exams
• Staff Selection Commission (SSC) exams
• State Public Service Commission exams
• Railway Recruitment Board (RRB) exams
• Commercial Pilot License (CPL) courses
• NDA exam
• CA-CPT
• Common-Law Admission Test (CLAT)
• Combined Defence Service (CDS) exam
• National Eligibility cum Entrance Test (NEET)
• Common Management Admission Test
• Graduate Record Examinations (GRE)
• International English Language Testing System (IELTS)

Eligibility Criteria for Bihar Free Coaching Yojana 2022

• छात्र बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।

• उम्मीदवार ओबीसी और एससी/एसटी का सदस्य होना चाहिए

• उम्मीदवार की वार्षिक पारिवारिक आय रु 0 से रु 100,000 होनी चाहिए

Documents Required for Bihar Free Coaching Yojana 2022

• आवेदन पत्र के साथ
• जन्म प्रमाण पत्र / 10th सर्टिफिकेट
• शैक्षणिक योग्यता
• जाति आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र
• आधार कार्ड
• दो पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो
• एक स्वपता लिखित लिफाफा ( निबंधित डाक के उचित मूल्य के डाक टिकट सहित )

Bihar Free Coaching Yojana 2022 Distric List

• Patna
• Muzaffarpur
• Gone
• Saran/(Chhapra)
• Darbhanga
• Bhagalpur
• Bhojpur / (Arah)
• Madhepura
• Completions
• Sarhasa
• Munger
• Madhubani
• Vaishali (Hajipur)
• East Champaran (Motihari)
• Western Champaran (Bettiah)
• Rohtas (Sasaram),
• Kaimur (Bhabhua)
• Buxar
• Kishanganj
• Araria
• Lakhisarai
• Nalanda (Bihar Sharif)
• Sitamarhi
• Supaul
• Siwan
• Gopalganj
• Sheikhpura
• Jamui
• Samastipur
• Dandy
• Begusarai
• Nawada
• Khagadia
• Aurangabad

How To Apply For Bihar Free Coaching Yojana 2022

यहां Bihar Free Coaching Yojana आवेदन करने के लिए छात्र को एक ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा ये फॉर्म आपको निचे लेख में दिए गए डाउनलोड फॉर्म के लिंक से डाउनलोड कर सकते है जो की आपको अपने जिले के केंद्र पर जमा करना होगा। साथ ही अगर छात्र चाहे तो खुद भी जा कर अपने आवेदन को केंद्र पर जमा कर सकते है। साथ ही आपको दिए गए समय सीमा से पहले अपना आवेदन जमा करना होगा।

Homepagenbsslup.in

Leave a Comment