(एप्लीकेशन फॉर्म) Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana 2023: बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना

Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana: बिहार सरकार द्वारा राज्य के किसानों के लिए बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना शुरू किया गया बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना के तहत राज्य सरकार के द्वारा बिहार के किसानों को लाभ प्रदान किया जाएगा इस योजना के तहत राज्य के सूखाग्रस्त क्षेत्रों के किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिससे कि वह अपने खेतों में निजी नलकूप लगा सकते सकें।

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना 2023 के तहत आर्थिक सहायता सब्सिडी प्रदान की जाएगी। यदि आप भी बिहार के निवासी हैं एवं किसान है तो आप इस योजना का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं तो आप इस लेख को पूरे पढ़े।

Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana 2023

बिहार सरकार द्वारा किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए बिहार निजी नलकूप योजना की शुरुआत की गयी हैं।किसानों की आय को बढ़ाने के लिए और लगातार सूखे की मार झेल रहे किसानों के लिए इस योजना की शुरुआत की गयी हैं। इस योजना के तहत राज्य के किसानो को अपना निजी नलकूप लगाने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत लाभ के लिए जल्द ही बिहार सरकार के तरफ से आवेदन शुरू होने वाले है।

इस योजना के तहत राज्य के 30,000 हजार किसानो को लाभ दिया जायेगा तो अगर आप भी बिहार राज्य के किसान है और इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े। इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जाएगा। इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे लेख में दिया गया है।

Key Highlights Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana 2023

योजना का नामबिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना
इनके द्वारा शुरू की गयीबिहार सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के किसान
उद्देश्यनलकूप लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान करना
आवेदन  प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://minorirrigation.bihar.gov.in/bsnny/Default.aspx

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना का लाभ

० इस योजना के लिए बिहार के स्थायी निवासी किसान ही Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana का लाभ ले सकते हैं।

० राज्य सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से किसानो को खेतो में सिचाई करने के लिए अपना निजी नलकूप लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

० बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना 2022 बिहार राज्य के सभी प्रखंडों में लागू किये जाने का प्रावधान किया गया है।

० इस योजना के अनुसार शैलों नलकूप के बोरिंग के लिए अधिकतम 15 हजार तक अनुदान 100 रुपया प्रति फीट की दर से दिया जायेगा।

० और मध्यम गहराई के लिए नलकूप बोरिंग के लिए अधिकतम 35 हजार अनुदान धनराशि 182 रुपए प्रति फीट की दर से प्रदान की जाएगी।

० आवेदक जो इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वे इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।

० यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana के अंतर्गत जल्द-से-जल्द आवेदन करें।

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना के लिए पात्रता

० इस योजना का लाभ केवल बिहार राज्य के नागरिकों को मिलेगा।

० बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना राज्य के किसान भाइयों लाभ ले सकते हैं।

० बिहार राज्य के लघु एवं सीमांत किसान योजना के लिए पात्र होंगे।

० किसान के पास 40 डेसीमल जमीन होनी जरुरी है तभी वह निजी नलकूप योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

० योजना के माध्यम से बिहार सरकार द्वारा किसान को एक बोरिंग (ड्रिलिंग) और पम्पसेट हेतु सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

० आधार कार्ड
० निवास प्रमाण पत्र
० पासपोर्ट साइज फोटो
० जमीन के कागजात
० मोबाइल नंबर
० जाति प्रमाण पत्र
० बैंक अकाउंट पासबुक

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे करें?

० सबसे पहले आपको लघु जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

० इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर‌ आ जाएगा।

० वेबसाइट के होमपेज पर आपको आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

० इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।

० इस पेज पर पूछी गई सभी जानकारियां जैसे- आपका नाम, पता, खेतों से जुड़ी जानकारी, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, आदि दर्ज करे।

० इसके बाद जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।

० इस प्रकार से आप शताब्दी निजी नलकूप योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Latest Govt Yojana Update Click Here

Leave a Comment

error: Content is protected !!