अपना CIBIL स्कोर कैसे चेक करें? (Cibil Score Kaise Check Kare Online)

WhatsApp Group Join Now

Cibil Score Kaise Check Kare Online: अगर आप जब भी कोई नागरिक बैंकों से लोन अथवा क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं। तो बैंक द्वारा आपका सिबिल स्कोर चेक किया जाता है। सिबिल स्कोर चेक करने के बाद ही बैंक द्वारा प्रमाणित किया जाता है कि नागरिक लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र है कि नहीं। क्योंकि नागरिक लोन या क्रेडिट कार्ड लेने से पहले आप घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से पैन कार्ड नंबर से अपना आसानी से सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं।

बैंक द्वारा किसी व्यक्ति का लोन या क्रेडिट कार्ड देने से पूर्व क्रेडिट स्कोरको चेक करती है और मूल्यांकन के आधार पर ही ग्राहकों को बैंक लोन एवं क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराती है। सिविल स्कोर जोकि क्रेडिट स्कोर के नाम से भी जाना जाता है। वर्ष में एक बार निःशुल्क आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको Cibil Score Kaise Check Kare Online से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं तो आप इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़े।

सिबिल स्कोर क्या होता हैं?

किसी भी व्यक्ति द्वारा ऋण लेने के पश्चात उपभोक्ता द्वारा लोन का भुगतान किस प्रकार से किया गया है, उसका पूरा विवरण इस कम्पनी के पास उपलब्ध होता है।इसी के आधार पर आपका किसी भी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर जेनरेट होता है। सिबिल स्कोर मुख्य रूप से पर्सनल लोन, होम लोन या कार लोन में अहम् भूमिका निभाता है। आपको बता दें, कि सिबिल स्‍कोर 3 अंकों 300 से 900 के बीच होता है।

आमतौर पर 700 और 749 के बीच का स्कोर अच्छा माना जाता है। एक क्रेडिट ऋण लेने वाले को आवेदक के रूप में आपको समझने के लिए सिबिल स्कोर सिर्फ बैंकों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि क्रेडिट कार्ड कंपनियां, बंधक ऋणदाता, ऑटो ऋणदाता, आदि किसी भी क्रेडिट से सम्बंधित आवेदन को स्वीकृति देने से पहले इसे आपकी साख के स्नैपशॉट के रूप में उपयोग किया जाता हैं।

सिविल स्कोर कितना होना चाहिए।

० यदि आपका क्रेडिट स्कोर 300 से 579 के बीच में है तो आपका रेटिंग स्कोर ख़राब है।

० यदि आपका क्रेडिट स्कोर 580 से 669 के बीच में है तो आपका रेटिंग स्कोर माध्यम माना जाएगा।

० अगर आपका क्रेडिट स्कोर 670 से 739 के बीच में है तो यह माना जाएगा कि आपका स्कोर अच्छा है।

० अगर आपका क्रेडिट स्कोर 740 से 799 के बीच में है तो उसको बहुत अच्छा माना जाएगा।

० यदि आपका क्रेडिट स्कोर 800 से 900 के बीच में है तो आपका क्रेडिट रेटिंग बेहतरीन मानी जाएगी।

० और अगर आपका स्कोर 650 से कम है तो आपका क्रेडिट रेटिंग बहुत ही कमजोर है। इस रेटिंग पर लोन लेना मुश्किल हो जाता है क्योंकि इस रेटिंग के आधार पर कोई भी बैंक लोन नहीं देगा।

० अपनी क्रेडिट रेटिंग को अच्छा बनाए रखने के लिए लोन या क्रेडिट कार्ड की पेमेंट का समय पर भुगतान करना चाहिए।

सिबिल स्कोर चेक करने के लिए क्या जरूरी है?

अगर आप भी अपना ऑनलाइन सिबिल स्कोर चेक करना चाहते हैं तो आपके पास ये चीजे जरूर होनी चाहिए। इन्ही से आप अपना ऑनलाइन सिबिल स्कोर चेक कर पायंगे।

० पैन कार्ड नंबर
० मोबाइल नंबर
० जन्मतिथि
० ईमेल आईडी

Cibil Score Kaise Check Kare Online

० सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन पर Google pay app को ओपन करना होगा।

० अगर आप गूगल पे यूज नहीं करते है तो आप पहले इसमें अपना अकाउंट बना सकते है।

० ओपन करने के बाद निचे आना होगा Promotions के निचे आपको बहुत सारा आप्शन मिलेगा।

० जिसमे आप Check your CIBIL score for free पर क्लिक कर सकते है।

० अब आपको वहां पर कुछ इनफार्मेशन भरना होगा जैसे आपके pan card में जो नाम है वो नाम टाइप करना होगा ।

० उसके बाद आपको निचे चेक के आप्शन पर क्लिक करना होगा।

० फिर आपका CIBIL Score Report मिल जायेगा जिससे आपका पूरा स्कोर दिखेगा ।

० कुछ इस प्रकार से आप आसानी से अपना CIBIL Score चैक कर सकते है।

More Information UpdateClick Here

Leave a Comment