DDA Housing Scheme 2023 In Hindi:दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा हाउसिंग स्कीम 2023 लॉन्च करने जा रहा है। डीडीए की हाउसिंग स्कीम 2023 में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) और निम्न-आय समूह (LIG) से आने वालों के लिए करीब 23000 नए फ्लैट ड्रा के जरिये आवंटित किए जाएंगे। DDA स्कीम लॉन्च करने से पहले इन फ्लैट्स की मूल्य तय करने के साथ व्यापक रूप से इस योजना का प्रचार करने जा रहा है।
डीडीए हाउसिंग स्कीम 2023 के अनुसार पेश किए जाने वाले फ्लैट मुख्य रूप से नरेला उप-शहर में स्थित होंगे। और उसके साथ ही साथ उन्हें फ्लैट खरीदने पर लगभग ₹500000 तक की छूट प्रदान कर रही हैं इस लेख में हम आपको DDA Housing Scheme 2023 In Hindi से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं तो आप इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़े।
DDA Housing Scheme 2023 In Hindi
दिल्ली सरकार की तरफ से प्रत्येक वर्ष 5000 घरों का निर्माण डीडीए हाउसिंग स्कीम के माध्यम से किया जाएगा इसकी जिम्मेदारी Delhi Development Authority को प्रदान की गई है यह योजना निम्न,मध्य एवं उच्च वर्ग के लोगों के लिए चलाई गई है यदि देखा जाए तो इस योजना के माध्यम से 10300 नए घरों की नीलामी होनी बाकी है जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी में आता है।
उन्हें नरेला में 960 Flats प्रदान किया जाएगा और निम्न आय वर्ग के लोगों को 8383 फ्लैट देने का कार्य किया जाएगा और मध्यम श्रेणी के परिवार को 579 फ्लैट वसंत कुंज में सरकार की तरफ से प्रदान किया जाएगा ये योजना विधवा महिलाओं के लिए भी विशेष तौर पर बनाई गई है जिन्हें Narela और Rohini में लगभग 1000 फ्लैट की सुविधा दी जाएगी।
Key Highlights of DDA Housing Scheme 2023 In Hindi
योजना का नाम | डीडीए आवास योजना 2023 |
विभाग | दिल्ली विकास प्राधिकरण |
लाभार्थी | दिल्ली के निवासी |
उद्देश्य | लोगो के लिए सस्ते दर में ब्यवस्था कराना |
आवेदन मोड़ | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | dda.org.in |
DDA Housing Scheme 2023 In Hindi
इस भर्ती के लिए आवेदक एमआईजी और एचआईजी कैटेगरी के लिए 2,00,000 रुपये की अपेक्षित रजिस्ट्रेशन राशि, एलआईजी कैटेगरी के लिए 1,00,000 रुपये और ईडब्ल्यूएस या जनता कैटेगरी के लिए 25,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन राशि जमा करने में विफल रहते हैं, वे फ्लैटों के आवंटन के लिए ड्रा के लिए विचार नहीं किए जाएंगे।
डीडीए हाउसिंग योजना में पंजीकृत बैंक
० IDBI बैंक
० ICICI बैंक
० YES बैंक
० कोटक महिंद्रा बैंक
० AXIS बैंक
० सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
० HDFC बैंक
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
डीडीए आवास योजना 2023 के लिए जरूरी पात्रता
० 18 वर्ष से अधिक आयु के भारतीय नागरिकों को आवेदन करना आवश्यक है।
० इस योजना के लिए 67 वर्ग मीटर से कम आकार के दिल्ली कैंटोनमेंट प्लाट्स पर लागू होती है।
० पति-पत्नी मिलकर आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, पति-पत्नी अलग-अलग आवेदन कर सकते हैं और यदि दोनों ही चुने जाते हैं तो चयनित किए जा सकते हैं।
० केवल ईडब्ल्यूएस (EWS) आय पात्र है। व्यक्तिगत आय 3 लाख तक या परिवार की आय 10 लाख तक होनी चाहिए।
डीडीए आवास योजना 2023 के लिए जरूरी आवश्यक दस्तावेज
० पैन कार्ड
० पहचान प्रमाण पत्र
० निवास प्रमाण पत्र
० EWS श्रेणी के लिए आय प्रमाण
० जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
० विकलांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
० बैंक पासबुक कॉपी
० शपथ पत्र
How to Apply for DDA Housing Scheme 2023
० डीडीए हाउसिंग स्कीम ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
० इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको DDA हाउसिंग स्कीम का एक लिंक दिखाई देगा
० इसके बाद आपको उस लिंक पर क्लिक करिए।
० लिंक पर क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी ध्यानपूर्वक से भरिए
० उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करिए।
० इस प्रकार आप आसानी से DDA Housing Scheme 2023 में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं
More Yojana Information Update | Click Here |