(रजिस्ट्रेशन) दिल्ली मजदूर सहायता योजना 2023: Delhi Majdur Sahayata Yojana

Delhi Majdur Sahayata Yojana : दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली मजदूर सहायता योजना शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी श्रमिक नागरिकों को लाभ दिया जायेगा। राज्य के जो नागरिक मजदुर कल्याण बोर्ड में पंजीकृत है एवं जो भवन निर्माण ,दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करने वाले नागरिक है ।

उन्हें दिल्ली मजदूर सहायता योजना के माध्यम से कोरोना महामारी के दौरान में 5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस लेख में हम आपको delhi majdur sahayata yojana 2023 से संबधित सभी जानकारी देने वाले हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।

Delhi Majdur Sahayata Yojana 2023

इस दिल्ली delhi majdur sahayata yojana 2023 दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार द्वारा कंस्ट्रक्शन और निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को आर्थिक सहयता देने के लिए स्टार्ट की गई है। इस दिल्ली मजदूर सहायता योजना के तहत दिल्ली निवासी कंस्ट्रक्शन मजदूरों के खाते में सरकार की तरफ से 5000 रुपये जमा कराए जाएंगे।

इस लेख में हम आपको delhi majdur sahayata yojana 2023 की सभी जानकारी देने वाले हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।

Delhi Majdur Sahayata Yojana 2023: Highlights

योजना का नामदिल्ली मजदूर सहायता योजना
किसने आरंभ कीदिल्ली सरकार
उद्देश्यश्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभार्थीदिल्ली में रह रहे श्रमिक
साल2023
आवेदन का मोड़Online/offline
राशि5000/
आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.delhigovt.nic.in/in/en/Home/Index.html

Benefits of delhi majdur sahayata yojana 2023

• इस दिल्ली मजदूर सहायता योजना का लाभ दिल्ली प्रदेश के सभी श्रमिक मजदूरों को दिया जाएगा।

• राज्य सरकार ने इस मजदुर सहायता योजना के लिय 100 करोड़ रुपया बजट 2023 पेश किया है।

• इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार प्रत्येक मजदुर को 5,000 रुपया की सहायता राशी प्रदान करेगी ।

• जो मजदुर परिवार इस दिल्ली मजदूर सहायता योजना के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीयन करवाएगा उसी को सरकार द्वारा बेनिफिट दिया जाएगा

• दिल्ली सरकार इस delhi majdur sahayata yojana 2023 का पैसा 24 अप्रेल 2022 को पैसा भेजना शुरू करेगी।

• इस दिल्ली मजदूर सहायता योजना का लाभ प्रदेश के उन श्रमिक मजदूरों को दिया जाएगा जो मजदुर ऑनलाइन पंजीयन करवाएँगे।

Eligibility Criteria for delhi majdur sahayata yojana 2023

• आवेदक दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए।

• इस योजना के तहत राज्य में निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों को पात्र माना जाएगा।

• आवेदक के पास बैंक खाता होना अनिवार्य है और बैंक खाता आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए।

Document Required for delhi majdur sahayata yojana 2023

• वोटर कार्ड
• आधार कार्ड
• निवास प्रमाण पत्र
• आय प्रमाण पत्र
• राशन कार्ड
• बैंक पासबुक की कॉपी
• रंगीन फोटो पासपोर्ट साइज़
• मोबाइल नंबर

How to Apply for delhi majdur sahayata yojana 2023

• इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

• अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज में न्यू यूजर(new user)के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।

• इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा और इसमें आपको पूछी गई सारी जानकारी सही भरनी है ।

• इसके बाद व्यक्ति को continue के विकल्प पर क्लिक करना है अब आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा ।

• इसमें आपसे कुछ जानकारी पूछी गई होगी जैसेनाम,ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पता इत्यादि।ये सब जानकारी आपने भरनी है

• इसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

• इस सारी प्रक्रिया के बाद आवेदक को सब्मिट के बटन पर क्लिक करना है और सब्मिट करते ही आपका ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा

Latest Yojana UpdateClick Here

Leave a Comment