EPFO SSA Recruitment 2023 Notification: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने 2859 पदों पर जारी किया भर्ती का नोटिफिकेशन

EPFO SSA Recruitment 2023 Notification: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ ने एक बहुत अच्छी भर्ती जारी की है। यह भर्ती दो अलग-अलग तरह के पदों के लिए की गई है. इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से लिए जाएंगे। यह भर्ती 2859 पदों के लिए की गई है।

अगर आपने इंटर पास कर लिया है तो आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिस को ध्यान से पढ़ लें. इन पदों पर आवेदन करने के लिए और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

EPFO SSA Recruitment 2023 Notification: Overview

विभाग का नामEmployees Provident Fund Organization (EPFO)
पद का नामSocial Security Assistant (SSA), Stenographer
कुल पद2859 Post
आवेदन की अंतिम तिथि26 अप्रैल 2023
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
कैटेगरीEPFO Recruitment 2023
भाषाहिंदी
नौकरी स्थानAll India
विभागीय वेबसाइटepfindia.gov.in

EPFO SSA Recruitment 2023 Notification Important Date

EventDate
EPFO SSA Vacancy 2023 Apply Start27/03/2023
EPFO SSA Recruitment 2023 last date26/04/2023
Exam Date Of EPFO SSA Recruitment 2023Notify Soon

EPFO Recruitment 2023 Application fee

• जनरल/ओबीसी 700/- रुपये
• एससी/एसटी शून्य/- रुपये
• दिव्यांग / महिला शून्य/- रुपये
• परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोड डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

EPFO SSA Recruitment 2023 Age Limit

ईपीएफओ भर्ती 2023 इस भर्ती के लिए अगर आयु सीमा की बात की जाए तो इसमें अभियार्थी की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष तक रखी गई है। इस भर्ती के लिए आयु सीमा की गणना दिनांक 26 अप्रैल 2023 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अलावा OBC, EWS, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

EPFO SSA Recruitment 2023 Educational Qualification

ईपीएफओ एसएसए भर्ती 2023 इस भर्ती के लिए अगर शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो इसमें सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट पद के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट और टाइपिंग रखी गई है। जबकि स्टेनोग्राफर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास और स्टेनो रखी गई है।

EPFO Recruitment 2023 Selection Process

ईपीएफओ भर्ती 2023 में आवेदन करने वाले आवेदक का चयन निम्न प्रक्रिया के बाद किया जाएगा –

• Written Exam
• Skill Test (Steno/ Typing)
• Document Verification
• Medical Examination

How To Apply EPFO SSA Recruitment 2023

• सबसे पहले उम्मीदवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

• अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद रिक्यूटमेंट के सेक्शन पर जाएं।

• यहां पर आपको एंपलॉय प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन भर्ती 2023 पर क्लिक करना होगा।

• अब आपके स्कैन पर आवेदन पत्र खुल जाएगा जिसमें पूछे गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।

• भरी गई जानकारी को एक बार पुनः चेक कर ले और अब अपने फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।

• फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने के बाद अपने दस्तावेज अपलोड करें।

• सबसे अंत में अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

• अब फॉर्म सबमिट करो उसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रख ले।

EPFO SSA Recruitment 2023 Useful Links

EPFO SSA and Steno Recruitment 2023 Apply Online (from 27.3.2023)Apply Online(SSA) Apply Online
(Steno)
EPFO SSA and Steno Recruitment 2023 Notification PdfNotification PDF (SSA) Notification PDF (Steno)
EPFO Official WebsiteEPFO
Latest Govt Recruitment UpdateClick Here

1 thought on “EPFO SSA Recruitment 2023 Notification: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने 2859 पदों पर जारी किया भर्ती का नोटिफिकेशन”

Leave a Comment