FD Kya Hoti Hai Hindi: आज के समय में हर व्यक्ति अपने पैसा बचना चाहते हैं। इसके लिए वहा कई अलग अलग बाजार में निवेश करके पैसे से पैसे बनाना चाहते है लेकिन कई व्यक्ति अपने पैसो को निवेश करते समय सुरक्षा के लिए कही न कही घबराते है और पैसे निवेश नहीं करते हैं ।
और बचे पैसो को वो अपने सेविंग अकाउंट में जमा करके रखते है लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए । जो अन्य निवेश बाजार में अपने पैसो को निवेश करना नहीं चाहते है तो उनके लिए बेहतर होगा एफडी करवाना एफडी आसान और सुरक्षित बैंक स्कीम है। इसमें आपको कोई जोखिम नहीं उठाना होता है ।
इस लिए ज्यादातर निवेशक एफडी करने के लिए सोचते है तथा भारी तादाद में निवेशक एफडी अकाउंट ओपन करते है और भविष्य में आने वाली कठिनाई को आसान बनाने के लिए तैयार होते है । एफडी क्या होता है ( fd kya hoti hai hindi ) इस लेख हम में इन्ही सवालो के जवाब विस्तार से जानेगे कई लोगो बैंक में एफडी करवाना तो चाहते है ।
लेकिन उन्हें सम्पूर्ण जानकारी न होने के वजह से कई सवाल मन उठता रहता है लेकिन आपको चिंता करने की ज़रुरत नहीं है इस लेख को आप अंत तक पढ़े जिससे आप आसानी से fd kya hoti hai hindi के बारे में जान जाएंगे ।
FD Kya Hoti Hai Hindi | एफडी क्या होता है?
FD का पूरा नाम [ Fixed Deposit ] होता है यहां एक प्रकार बैंक की स्कीम है एफडी बैंक या NBFC ( Non Banking Financial Company ) के द्वारा जमा कराई जाने वाले वह राशि जिस पर पहले से तय व्याज दर बैंक देता है। यह रिटर्न मानसिक तिमाही या सालाना हो सकता है इस स्कीम को अपने मुताबिक निर्धारित अवधि के लिए ले सकते है ।
एफडी को अगर आप आसन शब्द में समझे तो बैंक द्वारा दी जाने वाली एक इन्वेस्टमेंट का तरीका है जिसको सैलरी पर्सन व्यवसायिक या किसी अन्य स्रोत्र से इनकम प्राप्त करने वाले व्यक्ति एफडी स्कीम को इन्वेस्टमेंट के लिए साधन बना सकते है फिक्स्ड डिपाजिट अत्यधिक सुरक्षित और सेविंग करने का आसान तरीका है इसमें रिस्क शुन्य प्रतिशत होता है ।
आज के समय में लोग एफडी इस लिए मन पसंद है। क्योकि इसमें अपने मन मुताबिक समय निर्धारित करके आसानी से एफडी अकाउंट ओपन कर सकते है आपके द्वारा चुना गया अवधि पूरा होता है फिर एफडी अकाउंट सही हो जाता है तथा उस अकाउंट में जमा की गयी राशि और तय व्याज दर जोड़कर पैसे वापस कर दिया जाता है ।
FD पर कितना ब्याज मिलता हैं | Latest FD Interest Rate in Hindi
• स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) : 5.75% – 6.85%
• पंजाब नेशनल बैंक (PNB) : 5.70% – 6.75%
• आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) : 4.00% – 7.50%
• HDFC Bank : 3.50% – 7.40%
• सिंडिकेट बैंक : 4.75% – 6.80%
• सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया : 4.75% – 6.60%
• बैंक ऑफ बरोदा : 4.50% – 6.85%
• एक्सिस बैंक : 3.50% – 7.60%
• कोटक महिंद्रा बैंक : 3.50% – 7.30%
Benefits of FD (Fix Deposit)
• एफडी में आपको पैसा निवेश करना बहुत ही आसान लगता है और इसमें आपका पैसा डूबने का जोखिम भी बिल्कुल नहीं होता है और इसमें आपको लो रिस्क और इजी रिटर्न भी मिलता है।
• एफडी में जमा कराया गया पैसा पर ज्यादा ब्याज दर मिलता है।फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट सभी अकाउंट से बेहतर है और यह बहुत ही सुरक्षित भी है।
• आपका पैसा इसमें 100% सुरक्षित होता है। जरूरत पड़ने पर आप अपना पैसा बैंक से निकाल सकते हैं फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट आपको यह सुविधा प्रदान करती है।
• और कई इन्वेस्टमेंट में उतार-चढ़ाव आते हैं तब इससे फिक्स डिपॉजिट में किसी भी तरह का कोई फर्क नहीं पड़ता है आपका पैसा बिल्कुल सुरक्षित होता है।
• एफडी अकाउंट में आपको हर साल बहुत ही अच्छा ब्याज दर मिलता है इसमें आपको सलाना 7% – 9% मिलता है।
Documents Required for Open Fixed Deposit Account?
• पासपोर्ट
• आईडी प्रूफ
• निवास प्रमाण पत्र
• पैन कार्ड कॉपी
• नकद राशि
Latest Information Update | Click Here |