Free Dish TV Yojana 2023: हमारे देश के नागरिकों को शिक्षा और सूचना के क्षेत्र में लाभ प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने वर्ष 2023 में Free Dish TV Yojana 2023 शुरू की है। यह फ्री डिश टीवी योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही है, इस योजना के तहत देश के नागरिकों को मुफ्त में सेट टॉप बॉक्स मिलने जा रहे हैं।
यह ऑल सेट टॉप बॉक्स सभी लोगों को उनके घर में मुफ्त चैनल एक्सेस देता है जिससे लोग फ्री में टीवी का लाभ उठा सकेंगे। इस लेख में हम आपको Free Dish TV Yojana 2023 से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।
Free Dish TV Yojana 2023
इस योजना के फ्री डिश टीवी योजना के तहत देश के सभी नागरिकों को मुफ्त सेट टॉप बॉक्स प्रदान करना है ताकि दूरस्थ और सीमावर्ती क्षेत्रों में या आदिवासी और दूरस्थ क्षेत्रों में नागरिकों को डीटीएच सुविधा का लाभ मिल सके। इस योजना के तहत, नागरिकों को सभी मौजूदा चैनलों सहित दूरदर्शन के सभी चैनल बिल्कुल मुफ्त देखने को मिलेंगे।
शुरूआती चरण में सरकार ने इस Free Dish TV Yojana 2023 के तहत 800000 घरों में फ्री में डीटीएच लगाने का लक्ष्य बनाया है। इस फ्री डिश टीवी योजना के लिए दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो में कई तरह के बदलाव किए जाएंगे।
Free Dish TV Yojana 2023: Highlights
Post Name | Free Dish TV Yojana 2023 |
Post Date | 18/01/2023 |
Post Type | Sarkari Yojana |
Scheme Name | ब्रॉडकास्ट इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क डेवलपमेंट योजना |
शुरू की गई | केंद्र सरकार द्वारा |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
उद्देश्य | मुफ्त मनोरंजन की सुविधा प्रदान करना |
फ्री डीटीएच की सुविधा | 8 लाख घरों में |
खर्च किए जाएंगे | 2539 करोड़ रुपए |
Benefits of Free Dish TV Yojana 2023
• इस योजना के तहत से फ्री में डिश टीवी सरकार की तरफ से प्रदान किया जाएगा।
• इस योजना के तहत देशभर के 8 लाख परिवारों के घर में बिल्कुल मुफ्त में फ्री डिश टीवी लगाई जाएगी
• इसमें वीडियो के साथ साथ डीडी नेटवर्क के सभी चैनल का प्रसारण किया जाएगा इससे डीडी नेटवर्क को और लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।
• फ्री डिश टीवी योजना के माध्यम से कुल मिलाकर 28 रीजनल चैनल समेत 36 टीवी चैनल का लाभ मिलने वाला है।
Eligibility Criteria for Free Dish TV Yojana 2023
• योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की भारत के किसी भी क्षेत्र का मूल निवासी होना चाहिए ।
• आवेदक के पास पहले से किसी भी डिश टीवी का कनेक्शन नहीं होना चाहिए ।
• इसके लिए आवेदक को किसी भी प्रकार की शुल्क देने की अवयश्कता नहीं है।
• फ्री डिश टीवी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक किसी प्रकार की सरकारी नौकरी ना करता हो ।
• इस योजना के तहत आवेदक पहाड़ी, जनजाति और सीमावर्ती क्षेत्रों के आस पास का रहने वाला हो ।
Which channels will be available to watch with Free Dish TV Yojana 2023
• डीडी न्यूज
• डीडी नेशनल
• डीडी रेट्रो
• डीडी किसान
• डीडी सह्याद्री
• फक्त मराठी
• माईकैम
• संसद टीवी
• संसद टीवी
• शेमारू टीवी
• दंगल
• भोजपुरी सिनेमा
• जी बिशप
• एबीज़ी कूल
• ढिंचैक 2
• क्यू
• कलर्स सिनेप्लेक्स बॉलीवुड
• गोल्डमाइन्स हिंदी
• रिश्ते सिनेप्लेक्स
• मूवी प्लस
• मनोरंजन मूवी
• बड़ा जादू
• बी4यू कड़क
How to Apply for Free Dish TV Yojana 2023
यदि आप भी इस Free Dish TV Yojana 2023 का लाभ लेना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि अभी तक सरकार ने इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया की घोषणा नहीं की है ब्रॉडकास्टिंग इंस्पेक्शन एंड नेतवदेव अलॉटमेंट स्कीम के तहत लाभ लेने के लिए आपको अभी कुछ समय का इंतजार करना होगा ।
इसी योजना के तहत फ्री सेटअप बॉक्स उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न कर्मचारियों को अलग-अलग जगह पर काम पर लगाया जाएगा अगर इस योजना में आवेदन से संबंधित कोई भी जानकारी आती है तो सबसे पहले हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे इसीलिए आप हमारे इस लेख को समय समय से विजिट करें रहे।
Latest Gov Yojana Update | Click Here |