गूगल पे से लोन कैसे लें? 2023: Google Pay Se Loan Kaise Le

WhatsApp Group Join Now

Google Pay Se Loan Kaise Le: अगर आपको किसी कारणवश अचानक से पैसों की समस्या आन पड़ती है, तो हम अपने जान पहचान और संबंधियों से पैसों के लिए सहायता मांगते हैं। लेकिन कभी कभी जरूरत पड़ने पर हमको कहीं से भी मदद नहीं मिल पाती है।

ऐसे में आप गूगल पे एप्प से 50 हजार तक का लोन ले सकते हैं, और वो भी यदि आप इस लोन को 45 दिन के भीतर लौटा देते हैं तो आपको इस लोन पर 1% भी लोन नहीं देना पड़ेगा अगर आप 45 दिनों में यदि आप लोन राशि जमा करवा देते हैं।

इस लेख में हम आपको Google Pay Se Loan Kaise Le से सम्बन्धित सभी जानकारी देने वाले हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।

Google Pay क्या है?

गूगल पे ( Google Pay ) एक यूपीआई (UPI) आधारित एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप लोन भी ले सकते हैं। अगर किसी व्यक्ति को अचानक से पैसों की आवश्यकता होती है। तो वह व्यक्ति गूगल पे से आसानी से 5 हजार से लेकर 50 हजार तक का लोन ले सकता है। वो भी तुरंत से। गूगल पे से आप बहुत बड़ी राशि में तो लोन प्राप्त नहीं कर सकते हैं ।

लेकिन यह राशि अचानक से पड़ी आवश्यकता में आपका सहायक साबित हो सकता है। गूगल पे एप्प से लोन लेने पर आपको यह लोन 45 दिनों की समयावधि के लिए 0% ब्याज दर के हिसाब से प्रदान किया जाता है। इस प्रकार बिना किसी ब्याज के आज तक किसी भी तरह का लोन नहीं मिला होगा। जो कि आप केवल गूगल पे से ही प्राप्त कर सकते हैं। इस लेख में हमने गूगल पे से लोन कैसे लें की जानकारी दिया है

Highlights of Google Pay Se Loan Kaise Le

लेख का नामGoogle Pay Se Loan Kaise Le
ऐप का नामGoogle Pay
जरुरी डॉक्यूमेंटपैन कार्ड , आधार कार्ड और बैंक स्टेटमेंट
इंटरेस्ट रेट %1.33% / M – 2.50 %/M
लोन राशिApp Download Link
Click Here to Download App

Benefits of Google Pay Loan

• गूगल पे के माध्यम से लोन लेने पर आपको बहुत ज्यादा ब्याज देने की आवश्यकता नहीं होगी। यहाँ लोन लेने पर आपको अन्य ऋण राशियों से कम ब्याज देना पड़ता है।

• आप अपने घर बैठे ही इसे अपने पसंद के कंपनी को सलेक्ट कर गूगल पे लोन के लिए अप्लाई कर सकते है.

• बस आपको पैन कार्ड नंबर और आधार नंबर के सहायता से लोन मिलेंगा।

• आपका समय जायदा बर्बाद नहीं होगा आपको तुरत अप्रूवल और रिजेक्सन का पता लग जायेगा।

• लोन अप्रूवल के लिए आपका सिबिल स्कोर सही होना चाहिए।

• अगर आपका सिबिल रिपोर्ट सही होगा तो लोन जरुर मिलेंगे।

Eligibility Criteria for Google Pay Loan

• इस ऐप से लोन लेने के लिए आवेदक आप एक भारत के नागरिक होने चाहिए।

• आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड आवश्यक रुपमे होनी चाहिए।

• आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 59 वर्ष होनी चाहिए।

• आपके पास हर महीने कमाई का एक साधन साथ Phonepe Loan Payment करने में सक्षम हो।

Documents Required for Google Pay Loan

• आधार कार्ड
• पैन कार्ड
• सिबिल स्कोर= 700+
• बैंक स्टेटमेंट
• मोबाइल नंबर
• ईमेल आईडी

गूगल पे से लोन कैसे लें ? | Google Pay Se Loan Kaise Le

• सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल पे एप्लीकेशन को ओपन करें।

• गूगल पे के होम पेज पर ही एक बिजनेस एंड बिल्स वाला ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

• इसके बाद आपको Explore वाला ऑप्शन दिखाई देगा, इसे भी क्लिक करें।

• एक्सप्लोर वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी स्क्रीन पर फाइनेंस का विकल्प पर क्लिक करना होगा ।

• आपको अपनी स्क्रीन पर ऐसी कई कंपनी दिखाई देंगी, जो लोन देने का काम करती है जैसे Zest Money, Money View Loan, Bajaj Finance आदि।

• आपको अपनी स्क्रीन पर ऐसी कई कंपनी दिखाई देंगी, जो लोन देने का काम करती है जैसे Zest Money, Money View Loan, Bajaj Finance आदि।

• अब यदि आप लोन लेने के लिए इच्छुक है तो Activate Now के बटन पर क्लिक करें।

• इसके बाद आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएंगे जहां पर आप E – Kyc कर के नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट के जरिए आसानी से लोन ले सकते है।

Latest Information UpdateClick Here

1 thought on “गूगल पे से लोन कैसे लें? 2023: Google Pay Se Loan Kaise Le”

Leave a Comment