Gramin Dak Sevak Bharti 2023: ग्रामीण डाक सेवक 40889 पदों पर बंपर भर्ती बंपर जल्दी करे आवेदन

WhatsApp Group Join Now

Gramin Dak Sevak Bharti 2023: इंडिया डाक विभाग द्वारा भारत के विभिन्न राज्य में पोस्ट खाली को भरने के लिए 40 हजार भर्ती निकाली है। जिसमें सबसे अधिक भर्तियां डाक सेवकों की होगी इस भर्ती के अंतर्गत सबसे अधिक सीट उत्तर प्रदेश की रखी गई है। जिसमें भर्ती की संख्या 7987 है। डाक सेवक की पोस्ट सर्विस करने के लिए मैट्रिक पास बच्चे भी फार्म को भर सकते हैं। जिनका उम्र 40 वर्ष से कम है वह भी इस फार्म को ऑनलाइन कर सकते हैं।

अगर आप भी Gramin Dak Sevak Bharti 2023 का उम्मीदवार है तो आपको सबसे पहले फार्म को ऑनलाइन करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। जहां आप ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 एप्लीकेशन फार्म भर सकते हैं। इस लेख में हम आपको Gramin Dak Sevak Bharti 2023 की आवेदन प्रक्रिया बताया हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।

Gramin Dak Sevak Bharti 2023

ग्रामीण डाक सेवक के कुल 40,889 खाली पदों पर भर्ती का नोटीफिकेशन जारी किया गया है। 10वीं पास इच्छुक अभ्यर्थी gramin dak sevak bharti 2023 के लिए अंतिम तिथि 16 फरवरी से पूर्व इंडियन पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। के लिए अभ्यर्थी विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म जमा कर सकेंगे।

Gramin Dak Sevak Bharti 2023 के लिए उम्मीदवार 27 जनवरी से 16 फरवरी 2023 तक कभी भी ऑनलाइन माध्यम से अपना ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 आवेदन जमा करा सकेंगे। इसके बाद 17 फरवरी से 19 फरवरी 2023 के बीच डाक विभाग द्वारा अप्लीकेशन में करेक्शन का मौका दिया जाएगा जिस से आवेदन फॉर्म मे हुई गलतियों को अभ्यर्थी फिर से एडिट कर सकेंगे।

Overview of Gramin Dak Sevak Bharti 2023

विभागभारतीय डाक विभाग India Post
(Bharatiya Dak Vibhag)
पदों का नामग्रामीण डाक सेवक, शाखा पोस्टमास्टर
और सहायक शाखा पोस्टमास्टर
कुल रिक्तियां (total post )40889
शैक्षिक योग्यता10वीं पास (गणित ,अंग्रेजी विषय के साथ)
टेक्निकल योग्यता3 माह का कप्यूटर सर्टिफिकेट
आयु सीमा18 से 40
वर्तमान में चालू भर्तीBPM/ ABPM /Dak sevak
आवेदन माध्यमऑनलाइन
आवेदन शुरू होने की तिथि27.01.2023
आवेदन की अंतिम तिथि (last date )16.02.2023
शुल्क भुगतान का तरीकाऑनलाइन या ऑफलाइन
फॉर्म करेक्शन डेट17.02.2023 से 19.02.2023 तक
आवेदन शुल्क100 रुपये (केवल सामान्य / ईडब्ल्यूएस और
ओबीसी पुरुष उम्मीदवारों के लिए)
वेबसाइट 1appost.in
वेबसाइट 2indiapostgdsonline.in

Gramin Dak Sevak Bharti 2023: Important Dates

  • Start date for online apply – 27/01/2023
  • Last date for online apply – 16/02/2023
  • Application Correction Start Date – 17/02/2023
  • Application Correction Last date – 19/02/2023

Eligibility Criteria for Gramin Dak Sevak Bharti 2023

• ऐसे उम्मीदवार ग्रामीण डाक सेवक के खाली रिक्त पदों पर आवेदन हेतु उन्हें 10 वीं पास होना जरूरी है।
• अभ्यार्थी दसवीं कक्षा में अतिरिक्त विषय गणित अंग्रेजी विषय से होना जरूरी है अभ्यार्थियों के पास टेक्निकल शैक्षणिक योग्यता में न्यूनतम 60 दिनों का कंप्यूटर प्रशिक्षण कोर्स प्रमाण पत्र होना आवश्यक है
• वही इसके अतिरिक्त अगर उम्मीदवार दसवीं कक्षा के दौरान ही कंप्यूटर विषय से प्रशिक्षण प्राप्त किया है तो भी मान्य होगा
• आवेदन कर्ता को अपने अस्थाई भाषा का पूर्ण रूप से ज्ञान होना जरूरी है।
• जो कि 10वीं या 12वीं में उम्मीदवार ने एक विषय के रूप में अपना स्थानीय भाषा विषय की पढ़ाई की हो।

Gramin Dak Sevak Bharti 2023 :Age Limit

• Minimum Age Limit:- 18 years
• Maximum Age Limit:- 40 years

Gramin Dak Sevak Bharti 2023 : list

• ग्रामीण डाक सेवक – रु.10,000/- To रु.12,000/-

• शाखा पोस्टमास्टर (बीपीएम) – रु.12,000/- to रु.14,500/-

• सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबीपीएम) – रु.10,000/- To रु.12,000/-

How To Apply For Gramin Dak Sevak Bharti 2023

• ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

• इसके बाद होम पेज पर जाने के बाद अपना रजिस्ट्रैशन करें ।

• इसके बाद आपको डाक विभाग द्वारा दी गई आवेदन शुल्क अदा करें

• अब आपको आवेदन ऑनलाइन पे क्लिक करना होगा जहां पे आपसे आवेदन नंबर और किस सर्कल के लिए आवेदन करना चाहते है पूछा जाएगा।

• ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 आवेदन फॉर्म को पूरी तरह भरने के बाद सबमिट पे क्लिक कर दें।

• इसके बाद कहाँ पे आप जॉब करना कहते है सलेक्ट करना है और फिर अंत में प्रिन्ट निकाल लें अपने फॉर्म का भविष्य के लिए

Latest Gov Recruitment UpdateClick Here

16 thoughts on “Gramin Dak Sevak Bharti 2023: ग्रामीण डाक सेवक 40889 पदों पर बंपर भर्ती बंपर जल्दी करे आवेदन”

Leave a Comment