Gramin Paryatan Yojana Rajasthan 2023: राजस्थान ग्रामीण पर्यटन प्रोत्साहन योजना

WhatsApp Group Join Now

Gramin Paryatan Yojana Rajasthan: राजस्थान राज्य सरकार ने राजस्थान ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए एक विशेष राजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना की घोषणा किया है। इस राजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। पर्यटन नीति 2022-23 में ग्रामीण क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष विकास कार्य किए जा रहे हैं

इस योजना से समस्त ग्रामीण क्षेत्र का विकास होगा साथ ही रोजगार के नए अवसर स्थानीय लोगों को मिलेंगे इस लेख में हम आपको gramin paryatan yojana rajasthan से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।

Gramin Paryatan Yojana Rajasthan 2023

इस gramin paryatan yojana rajasthan के तहत ग्रामीण क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा है। जिस तरह से शहरों में पर्यटन के द्वारा पर्यटक आकर्षित होते हैं, उसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में भी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इस राजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना की शुरुआत की गई है। इसके द्वारा गांव का विकास होगा साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

इस gramin paryatan yojana rajasthan के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में निवेश एवं रोजगार को बढ़ावा मिलेगा साथ ही स्थानीय हस्तशिल्प और हस्तकरधा वाले लोगों के उत्पाद का संरक्षण होगा इस योजना के बारे में अधिक जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े।

Gramin Paryatan Yojana Rajasthan 2023: Highlights

नामग्रामीण पर्यटन प्रोत्साहन योजना
कहाँ लांच हुईराजस्थान
कब लांच हुईसितम्बर 2021
विभागपर्यटन विभाग
योजना के लाभार्थीराजस्थान ग्रामीण क्षेत्र
आधिकारिक साईटhttps://www.tourism.rajasthan.gov.in/
हेल्पलाइन नंबरअभी नहीं
WhatsApp Group Join Now

Benefits of Gramin Paryatan Yojana Rajasthan 2023

• इस राजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में रोजगार सुविधा प्रदान किया जायेगा और कृषि पर्यटन इकाई को स्थापित करके रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना है।

• इस योजना के तहत गांव के क्षेत्रों में स्थानीय लोगों की संस्कृति को देश विदेश में फैलाने से राजस्थान का नाम होगा।

• इस योजना के तहत देश विदेश के पर्यटक राजस्थान प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र के बारे में जान पाएंगे और उनके बारे सीख पाएंगे।

Tourist facilities of Gramin Paryatan Yojana Rajasthan 2023

• गेस्ट हाउस में रुकने की सुविधा
• विदेशी पर्यटकों की जानकारी रखी जायेगी
• पीने का पानी उपलब्ध कराना
• इमरजेंसी सुविधाएं देना
• पार्किंग की सुविधा प्रदान करना
• साफ सफाई
• पुलिस सहायता प्रदान करना

Features of Gramin Paryatan Yojana Rajasthan 2023

• ग्रामीण गेस्ट हाउस: – ग्रामीण क्षेत्रों में गेस्ट हाउस बनाए जाएंगे, जिनमें 6-10 कमरे होंगे और ये कमरे पर्यटकों के ठहरने के लिये किराए पर उपलब्ध होंगे गेस्ट हाउस में पर्यटकों के भोजन की व्यवस्था भी होगी।

• कृषि पर्यटन इकाई:- कृषि भूमि पर अनुमोदित पर्यटन इकाई न्यूनतम 2,000 वर्ग मीटर एवं अधिकतम 2 हेक्टेयर पर स्थापित होगी और इसके 90 प्रतिशत हिस्से में कृषि और बागवानी कार्य, ऊँट फार्म, घोड़ा फार्म, पक्षी एवं पशुधन, फसल बोने के लिये,  हस्तशिल्प, बगीचे आदि गतिविधियों के द्वारा पर्यटकों को ग्रामीण परिवेश उपलब्ध करवाया जाएगा।

• कैंपिंग साइट:- कृषि भूमि पर न्यूनतम 1,000 वर्गमीटर एवं अधिकतम एक हेक्टेयर पर कैंपिंग साइट स्थापित हो सकेगी और इसके 10 प्रतिशत हिस्से पर टेंट में अस्थायी आवास की व्यवस्था होगी शेष हिस्से में ऊँट फार्म, घोड़ा फार्म, पशुधन, बगीचे आदि गतिविधियाँ होंगी।

• कैरावैन पार्क:- कृषि भूमि पर न्यूनतम 1,000 वर्ग मीटर एवं अधिकतम 1 हेक्टेयर पर कैरावैन पार्क स्थापित हो सकेगा और इस पर अतिथियों के वाहन पार्क किये जाने के बुनियादी सुविधाओं का विकास होगा।

• होम स्टे (पेईंग गेस्ट हाउस): – पर्यटन विभाग द्वारा पूर्व में जारी होम स्टे (पेईंग गेस्ट हाउस) स्कीम ग्रामीण क्षेत्र में भी लागू है और इसके तहत आवास मालिक द्वारा स्वयं के आवास में पर्यटकों को 5 कमरों तक आवास सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Latest Gov Yojana UpdateClick Here

Leave a Comment