GST Suvidha Kendra Franchise: जैसा कि हम सब जानते हैं कि केंद्र सरकार द्वारा 2 साल पहले देश में GST (Good And Service Tex) लागू किया गया था। इस GST को सभी टैक्स जोड़ कर एक बनाया गया है, परन्तु जब से देश में GST लागू की गयी है, तब से देश के व्यापारियों, उद्योगपतियों, छोटे कारोबारियों को इससे सम्बंधित कुछ समस्याओं को लेकर कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जिसका समाधान व्यापारियों को आसानी से नहीं मिल पाता है।
इस GST को लागू करने के बाद व्यापारियों को हो रही समस्याओं को देखते हुए कई कंपनियों द्वारा जीएसटी सुविधा केंद्र खोला जा रहा है। जो व्यक्ति जीएसटी सुविधा केंद्र खोलना चाहता है, वह मात्र 25 हजार रुपए में GST Suvidha Kendra खोल सकते हैं, जिसके माध्यम से आप 30000 रुपए महीना कमा सकते हैं। इस सुविधा केंद्र के माध्यम से छोटे व्यापारियों और मध्यम व्यापारियों को मदद करके जीएसटी के बारे में अनेक प्रकार की सुविधाएँ प्रदान की जाएँगी।
GST Suvidha Kendra Franchise
जीएसटी एक प्रकार का ऐसा कर या टैक्स है जोकि केंद्र सरकार के अधीन वित्त मंत्रालय के द्वारा संपूर्ण भारत में 1 जुलाई 2017 से लागू किया गया है इसको लागू करने का कारण यह रहा कि भारत में कई अलग-अलग प्रकार के टैक्सों को देना पड़ता था जिससे जनता को काफी ज्यादा विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ जाता था ऐसे में भारत सरकार की इस योजना से अब एक ही जगह पर सभी प्रकार के टैक्स या कर प्रदान किए जा सकेंगे।
जिसे GST के नाम से जाना जाने लगा और इस जीएसटी का पूरा नाम Goods And Service Tax के तौर पर जाना जाता है हालांकि भारत में जितने भी निर्मित आयातित वस्तुएं हैं उन पर केंद्र एवं राज्य जीएसटी व्यवस्थित तौर पर लगाया जाता है। जिससे देश की अर्थव्यवस्था को और भी बेहतर बनाने का कार्य किया जा सकता है।
Overview Of GST Suvidha Kendra Franchise
लेख का नाम | GST Suvidha Kendra Franchise |
विभाग का नाम | भारत सरकार |
लाभार्थी | देश के बेरोज़गार युवा |
उद्देश्य | व्यापारियों को जीएसटी टैक्स से मुक्त करवाना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | gstsuvidhakendra.org |
जीएसटी सुविधा केंद्र द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं
० GST के अलावा व्यक्ति कुछ अन्य सुविधा जैसे दस्तावेजों को स्कैन करना, डिजिटल सिग्नेचर बनाना, बिजली बिल का भुगतान करना, पैन कार्ड बनवाना, डीटीएच और मोबाइल रिचार्ज करना आदि भीप्रदान कर सकेंगे।
० GST Suvidha Kendra के माध्यम से लोगों को जीएसटी नम्बर के लिए रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा, एकाउंटिंग एंड बुक कीपिंग, आयकर ऑडिट, उद्योग आधार और सीए सर्टिफिकेशन आदि की भी सुविधा प्रदान कर सकेंगे।
० इसके माध्यम से आप लोगों को जीएसटी रिटर्न फाइलिंग करने की सुविधा प्रदान कर सकेंगे।
जीएसटी सुविधा केंद्र खोपने के लिए जरूरी पात्रता
० GST Suvidha Kendra खोलने के लिए आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
० इस केंद्र को खोलने के लिए आवेदक 18 वर्ष से अधिक उम्र का होना चाहिए।
० आवेदक 12th पास या ग्रेजुएशन पास होना चाहिए और आवेदक को जीएसटी टैक्स की पूरी जानकारी होनी चाहिए।
० आवेदक के पास सारे जरुरी दस्तावेज़ होने चाहिए साथ ही उमीदवार को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।
जीएसटी सुविधा केंद्र आवश्यक दस्तावेज़
० आधार कार्ड, पैन कार्ड
० एड्रेस प्रूफ या बिजली का बिल
० राशन कार्ड
० 12th मार्कशीट
० ग्रेजुएशन डिग्री
० कंप्यूटर सर्टिफिकेट
० बैंक पासबुक
जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
० सबसे पहले आपको जीएसटी सुविधा केंद्र की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
० इसके बाद वेबसाइट पर जाने के बाद आपके समक्ष होम पेज खुलकर आ जाएगा।
० इस होम पेज पर आपको फ्रंचाइजी कंपनियों की लिस्ट मिल जाएगी।
० तो आपको Master India की आधिकारिक वेबसाइट के विकल्प पर क्लिक कर देना।
० ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके समक्ष वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा।
० इस पेज पर आपको ”Contact as” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इसके पश्चात आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा।
० आपसे इस फॉर्म में पूछी गई विशेष जानकारी जैसे- नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, स्टेट आदि दर्ज करके
”Request Call Back” का बटन दबाना है।
० संपूर्ण प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको रिप्रेजेंटेटिव द्वारा कॉल किया जाएगा,
० उस कॉल के द्वारा बे आपको अपनी कंपनी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देंगे,
० जिसके बाद आप अपना आसानी से जीएसटी सुविधा केंद्र खोल सकते हैं।