Haryana e-Kharid Online Registration: हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा ई-खरीद किसान पंजीकरण शुरू किया गया है। हरियाणा ई- खरीद नामक एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसके माध्यम से किसान ऑनलाइन मोड के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं। हरियाणा सरकार ने ई-खरीद पोर्टल पर ऑनलाइन किसान पंजीकरण और लॉगिन प्रक्रिया शुरू कर दी है।अगर हरियाणा के किसान अपनी फसल बेचना चाहते हैं तो अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
इस पोर्टल के माध्यम से हरियाणा राज्य के किसान राज्य के इच्छुक लाभार्थियों से आसानी से व्यापार कर सकते हैं। सरकार ने किसानों को उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की जिम्मेदारी राज्य कृषि विपणन बोर्ड को दी है। इस लेख के माध्यम से हम आपको Haryana e-Kharid Online Registration से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं ताकि आप इस का लाभ प्राप्त कर सके तो आप इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़े।
Haryana e-Kharid Online Registration
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा किसानों के हित के लिए शुरू किया गया है। इस पोर्टल के द्वारा फसल का पंजीकरण करवा कर उसे सरकारी मूल्य पर बेचा जाएगा। मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर सरकार द्वारा किसानों को दिया जाने वाला कोई भी अनुदान जैसे – फसल के बिक्री के लिए पंजीकरण, बुवाई व कटाई के लिए सब्सिडी आदि को क्रियान्वित किया जाता है।
किसानों को दिया जाने वाला कोई भी अनुदान या सब्सिडी सरकार द्वारा किसानों के बैंक खाते में भेज दिया जाता है। इस पोर्टल के वजह से अब किसी भी किसान को कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे। राज्य के सभी किसान किसी भी कार्य हेतु इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। इस पोर्टल से हरियाणा के किसानों को एक ही जगह पर सभी सुविधाएं मिल जाएगी।
Key Highlights Of Haryana E-Kharid Portal
पोर्टल | ई-खरीद (E-Kharid) |
Launch By | हरियाणा राज्य सरकार |
विभाग | Haryana Agriculture Marketing Board |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
प्रक्रिया | ऑनलाइन |
Website | https://ekharid.haryana.gov.in/login |
Haryana E-Kharid Portal का लाभ
० हरियाणा ई-खरीद पोर्टल की मदद से किसान अपनी फसल का पंजीकरण ऑनलाइन कर सकेंगे।
० किसान राज्य सरकार द्वारा सभी किसानों के लिए निर्धारित एमएसपी पर अपनी फसल बेच सकेंगे।
० किसान अपनी पसंद और उपलब्धता के अनुसार जो तारीख वे चुनेंगे, उस दिन वे मंडी में जाकर अपनी फसल बेच सकेंगे।
० इसके लिए किसानों को किसी सरकारी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं है, वे ऑनलाइन माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
० किसान अपनी फसलें एमएसपी पर बेच सकेंगे जो उनकी आय बढ़ाने में सहायक होगी।
ई खरीद किसान पंजीकरण के लिए जरूरी पात्रता
० इस पोर्टल का लाभ लेने के लिए आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए।
० केवल किसान ही इस ऑनलाइन पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराने के पात्र हैं।
० किसान के पास आवेदन के लिए सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।
ई खरीद किसान पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज
० आधार कार्ड
० बैंक अकाउंट
० हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र
० ज़मीन के दस्तावेज
० पासपोर्ट फोटो
० पहचान पत्र
Haryana e-Kharid Online Registration कैसे करें?
० सबसे पहले आपको हरियाणा ई खरीद की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
० उसके बाद वेबसाइट पर जाने के बाद आपके समाने होम पेज खुल जाएगा ।
० अब आपको होम पेज में किसान ऑनलाइन ई-खरीद पंजीकरण फॉर्म अपनी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
० इसके बाद आपको इस पंजीकरण फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरना होगा।
० सभी जानकारी भरने के बाद आपको कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना होगा ।
० फिर सभी किसान आधिकारिक पोर्टल https://ekharid.in/ पर अपने खाते में Login कर सकते हैं।
E-Kharid Haryana हेल्पलाइन नंबर
यदि आपको हरियाणा ई-खरीद पोर्टल के उपयोग के संबंध में कोई कठिनाई या इसके संबंध में कोई संदेह है तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं: –
० Toll Free Number: – 1800-180-2060
० Email ID: – hsamb.helpdesk@gmail.com