Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana 2023: पशु क्रेडिट कार्ड लोन स्कीम,आवेदन व रजिस्ट्रेशन

Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana: हरियाणा राज्य सरकार ने हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की गई इस पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से राज्य के किसानों को पशुधन खरीदने तथा उनके पालन पोषण करने के लिए ऋण दिया जाएगा है हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से राज्य सरकार बिना किसी गारंटी के किसानों को पशुपालन के लिए ऋण देने का प्रावधान रख रही है

Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana के माध्यम से राज्य के किसानों को पशुपालन के लिए बिना किसी गारंटी के 1 लाख 60 हजार रुपए का ऋण प्रदान किया जाएगा इस लेख में हम आपको Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana से संबधित सभी जानकारी देने वाले हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।

Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana

इस हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को पशुओं की खरीद जैसे- गाय, मुर्गी, भैंस, बकरी, भेड़, सूअर आदि पर कम ब्याज दरों पर ऋण देगी। सरकार ने पशुपाल व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए इस योजना की शुरुआत की है।

इस हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड के तहत पशुपालक किसानों को 1.60 लाख रुपये का लोन गारंटी के प्राप्त हो जाएगा। अगर आप भी इस Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको आवेदन करना होगा।

Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana 2023: Highlights

Name of Schemeपशु किसान क्रेडिट कार्ड
Launched byAnimal Husbandry and Agriculture Minister of Haryana
BeneficiariesFarmers of State
Major BenefitProvide Loan on Animal Husbandry
Scheme ObjectiveImprove the income of farmers
Scheme underState Government
Name of StateHaryana State
Official Websiteharyana.gov.in

Bank List of Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana 2023

• स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(SBI)
• पंजाब नेशनल बैंक(PNB)
• HDFC बैंक
• एक्सिस बैंक(AXIS BANK)
• बैंक ऑफ बड़ौदा(BOB)
• ICICI बैंक

Eligibility Criteria for Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana 2023

• सिर्फ हरियाणा के किसान ही पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं।

• लोन लेने हेतु आपका सिविल स्कोर ठीक होना चाहिए।
पशुओं का हेल्थ सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।

• इस योजना का लाभ लेने के लिए पशुओं का बीमा होने की स्थिति में लोन दिया जाएगा।

Documents Required for Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana 2023

• आधार कार्ड
• पैन कार्ड
• वोटर आईडी कार्ड
• रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
• पासपोर्ट साइज फोटो
• बैंक पासबुक

How to Apply for Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana 2023

• हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के सबसे पहले अपनी नजदीकी बैंक में जाना होगा ।

• बैंक में जाकर अपना क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपको इस पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का आवेदन फॉर्म लेना होगा।

• इसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को भरना होगा

• और अब सभी जरुरी कागजात को इस आवेदन फॉर्म के साथ सलग्न करना होगा।

• इसके बाद आपको इस फॉर्म को बैंक में जमा कर देना होगा ।

• इसके बाद आपका पशु किसान क्रेडिट कार्ड बना दिया जायेगा और आप इस योजना का लाभ ले पायेगे।

Latest Gov YojanaClick Here

Leave a Comment