(IBPS Clerk Syllabus 2023 in Hindi) आईबीपीएस क्लर्क सिलेबस 2023 की संपूर्ण जानकारी

IBPS Clerk Syllabus 2023 in Hindi: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने के लिए आईबीपीएस क्लर्क 2022 आधिकारिक अधिसूचना के साथ IBPS Clerk Syllabus Pdf 2023 भी जारी किया। आईबीपीएस क्लर्क 2023 परीक्षा के लिए उपस्थित होने की योजना बना रहे उम्मीदवारों को बेहतर तैयारी के लिए IBPS Clerk Syllabus 2023 in Hindi का उपयोग करना चाहिए। हालंकि क्लर्क परीक्षा को क्वालीफाई करना इतना भी आसान नही होता है।

लेकिन कड़ी मेहनत और बेहतर तैयारी के साथ आप इसमें सफलता हासिल कर सकते हैं। और इसके लिए सबसे जरुरी है आपको IBPS क्लर्क के प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा के सिलेबस की जानकारी होना, इसलिए आज इस लेख में हम IBPS क्लर्क प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा 2023 के डिटेल सिलेबस परीक्षा पैटर्न से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करने वाले हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।

IBPS Clerk Syllabus 2023 In Hindi: Overview

Organization NameInstitute of Banking Personnel Selection
Exam NameIBPS Clerk Exam 2023
PostClerk
Vacancy7035
Notification DateJuly 2023
Application DateJuly 2023
Exam Date Prelim26, 17 August, 02 September 2023
Official website@ibps.co.in

IBPS Clerk Prelims Exam Pattern 2023

इस लेख में हम आपको आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा और मेन्स पैटर्न 2023 का पूरा विवरण नीचे प्रदान किया हैं:

० प्रारंभिक परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित करवाई जाएगी।

० इस 35 प्रश्न क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी के होंगे और 30 प्रश्न अंग्रेजी सेक्शन से होंगे।

० परीक्षा में अनुभागीय समय होगा जहां प्रत्येक अनुभाग के लिए 20 मिनट आवंटित किए जाएंगे।

० प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को 1 अंक मिलेगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।

विषयअधिकतम प्रश्नअधिकतम अंकपरीक्षा अवधि
क्वानटेटिव एप्टीट्यूड353520 मिनट
सोचने की क्षमता353520 मिनट
अंग्रेज़ी303020 मिनट
कुल10010060 मिनट

IBPS Clerk Mains Exam Pattern 2023

० मुख्य परीक्षा में अधिकतम 200 अंकों के साथ कुल 190 प्रश्न पूछे जाएंगे।

० रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर एप्टीट्यूड के प्रश्न 1.20 अंक के होंगे।

० बाकी सेक्शन यानी न्यूमेरिकल एबिलिटी, इंग्लिश लैंग्वेज और जनरल अवेयरनेस प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक का होगा।

० उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा जबकि नकारात्मक अंकन के रूप में 0.25 अंक काटे जाएंगे
परीक्षा 2 घंटे 40 मिनट की होगी।

० उम्मीदवारों को आईबीपीएस क्लर्क में सीट सुरक्षित करने के लिए दोनों वर्गों को पास करना होगा।

विषयअधिकतम प्रश्नअधिकतम अंकपरीक्षा अवधि
क्वानटेटिव एप्टीट्यूड505045 मिनट
रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर एप्टीट्यूड406045 मिनट
अंग्रेज़ी504035 मिनट
सामान्य जागरूकता505035 मिनट
कुल190200160 मिनट

IBPS Clerk Prelims Exam Syllabus 2023

आईबीपीएस क्लर्क अंग्रेजी भाषा सिलेबस

० Reading Comprehension
० Sentence Rearrangement
० Sentence Correction (Spot the Error, Sentence Improvement, Tense, Part of Speech, Subject-Verb Arrangement)
० Cloze Test
० Vocabulary (Root Words, One Word Substitution, Idioms, Synonyms and Antonyms, Single and Double Fillers, Clue Words)

आईबीपीएस क्लर्क संख्यात्मक अभियोग्यता सिलेबस

० संख्या पद्धति और सरलीकरण
० संख्या श्रंखला
० औसत और आयु
० अनुपात, समानुपात और साझेदारी
० मिश्रण और मिश्र अनुपात
० प्रतिशतता एवं उनके अनुप्रयोग
० ब्याज
० चाल, दूरी और समय
० कार्य और समय
० प्रायिकता
० क्रमचय एवं संचय
० समीकरण
० क्षेत्रमिति
० आंकड़ों का विश्लेषण

आईबीपीएस क्लर्क रीजनिंग सिलेबस

० वर्णमाला परीक्षण
० सांकेतिक भाषा परीक्षण
० संख्या परीक्षण
० श्रंखला
० असमिकाएं
० रक्त संबंध
० दिशा एवं दूरी
० न्याय निगमन
० क्रम निर्धारण और क्रम व्यवस्था
० पहेली
० बैठक क्रम व्यवस्था
० मशीन इनपुट आउटपुट
० आंकड़ों की पर्याप्तता
० भाषिक तर्कशक्ति

IBPS Clerk Mains Syllabus 2023

आईबीपीएस क्लर्क सिलेबस : मात्रात्मक अभियोग्यता

० संख्या पद्धति और सरलीकरण
० संख्या श्रंखला
० औसत और आयु
० अनुपात, समानुपात और साझेदारी
० मिश्रण और मिश्र अनुपात
० प्रतिशतता एवं उनके अनुप्रयोग
० ब्याज
० चाल, दूरी और समय
० कार्य और समय
० प्रायिकता
० क्रमचय एवं संचय
० समीकरण
० क्षेत्रमिति
० आंकड़ों का विश्लेषण

आईबीपीएस क्लर्क सिलेबस : तार्किक योग्यता

० वर्णमाला परीक्षण
० सांकेतिक भाषा परीक्षण
० संख्या परीक्षण
० श्रंखला
० असमिकाएं
० रक्त संबंध
० दिशा एवं दूरी
० न्याय निगमन
० क्रम निर्धारण और क्रम व्यवस्था
० पहेली
० बैठक क्रम व्यवस्था
० मशीन इनपुट आउटपुट
० आंकड़ों की पर्याप्तता
० भाषिक तर्कशक्ति

आईबीपीएस क्लर्क सिलेबस : अंग्रेजी भाषा

० Reading Comprehension
० Sentence Rearrangement
० Sentence Correction (Spot the Error, Sentence Improvement, Tense, Part of Speech, Subject-Verb Arrangement)
० Cloze Test
० Vocabulary (Root Words, One Word Substitution, Idioms, Synonyms and Antonyms, Single and Double Fillers, Clue Words)

आईबीपीएस क्लर्क सिलेबस : जनरल एवं सामान्य अवेयरनेस

० आर्थिक सचेतता
० वित्तीय सचेतता
० बैंकिंग सचेतता
० समसामयिकी एवं सामान्य ज्ञान

आईबीपीएस क्लर्क सिलेबस : कंप्यूटर ज्ञान

० कंप्यूटर का परिचय
० ऑपरेटिंग सिस्टम और डाटा बेस
० माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
० नेटवर्किंग और कंप्यूटर सिक्योरिटी
० क्यू आर कोड
० कंप्यूटर कम्युनिकेशन

Leave a Comment

error: Content is protected !!