IPL Ka Ticket Kaise Book Kare: भारत में आईपीएल 31 मार्च 2023 से शुरू हो चुका है। और हर क्रिकेट प्रेमी अपनी पसंदीदा टीम का आईपीएल मैच देखने स्टेडियम जरूर जाएगा। आईपीएल मैच देखने के लिए विदेशी भी भारत आते हैं। क्योंकि आईपीएल को पूरी दुनिया में काफी लोकप्रिय माना जाता है क्योंकि विदेशी खिलाड़ी भी आईपीएल में खेलते हैं। वैसे तो आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट को घर बैठे टीवी पर देखा जा सकता है।
लेकिन कई आईपीएल फैन्स ऐसे भी हैं जो घर पर नहीं बैठना चाहते और स्टेडियम जाकर लाइव मैच का आनंद उठाना चाहते हैं। अगर आप भी स्टेडियम जाकर लाइव मैच देखना चाहते हैं तो और आपको इसके लिए टिकट बुक करना नही आता है तो इस लेख में हम आपको IPL Ka Ticket Kaise Book Kare से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।
IPL Ka Ticket Kaise Book Kare
जैसा कि हम सब को पता हैं भारत में आईपीएल बहुत लोकप्रिय है। इस साल 2023 के सभी आईपीएल टूर्नामेंट भारत में ही आयोजित किए जाएंगे, इसलिए दर्शक बहुत हैं इस बार आईपीएल देखने के लिए उत्साहित हूं। इसलिए यदि आप अपना इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-16 टिकट बुक करना चाहते हैं तो चिंता न करें, हम आपकी मदद करने के लिए तैयार हैं।
इस लेख की मदद से आप बिना किसी परेशानी के आईपीएल 2023 टिकट बुकिंग ऑनलाइन कर सकेंगे। आप सभी अगर ऑनलाइन टिकट बुक करना चाहते हैं IPL Ticket Booking Online करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अलग से किसी ऐप पर जाकर भी आप टिकट बुक कर सकते हैं जिसमें book my show , Paytm , और साथ ही आप जिस टीम की मैच देखना चाहते हैं उस दिन की वेबसाइट ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं।
Details of IPL Ka Ticket Kaise Book Kare
आर्टिकल का नाम | टाटा आईपीएल टिकट 2023 |
IPL starting date | 31 मार्च 2023 |
IPL Last match | 21 may 2023 |
IPL 2023 Ticket Price | 400 रुपए से शुरू |
Online IPL Ticket Booking Website | Bookmyshow.Com, IPLt20.Com, Paytm Ticketgenie.In |
आईपीएल टिकट 2023 बुक करने का माध्यम | ऑनलाइन /ऑफलाइन |
साल | 2023 |
IPL Official Website | IPLt20.Com |
आईपीएल 2023 टिकट प्राइस लिस्ट
आईपीएल को देखने के लिए मैच का टिकट आईपीएल के मैच, स्टेडियम, टीम और आपके द्वारा ली गयी फैसिलिटी व सीट पर निर्भर करता हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि आईपीएल का टिकट 500 रूपये से लेकर 30000 रूपये तक हैं। नीचे आपको आईपीएल के टिकट प्राइस की लिस्ट दिया गया है। जिसे देखकर आप आईपीएल 2023 टिकट प्राइस का जानकारी ले सकते हैं।
आईपीएल 2023 टीम सबसे कम प्राइस सबसे ज्यादा प्राइस
IPL Ticket Price | Seats |
₹400 | Block C1,D1,F1,G1,H1,K1. |
₹500 | Block B1,D,E,F1,G,H,J,L1 |
₹900 | Block F |
₹1000 | Block C & K |
₹1800 | Block L |
₹2100 | Block B |
₹3000 | Block CLUBHOUSE UPPER |
₹9000 | Block CLUBHOUSE LOWER |
Bookmyshow से आईपीएल टिकट कैसे बुक करें
० सबसे पहले आपको वेबसाइट पर जाना होगा जहां से आप IPL टिकट ख़रीद सकते हैं यानी Bookmyshow.
० अब उस वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा (यदि आपका खाता मौजूद नहीं है, तो पहले आपको साइन अप करना होगा)
० फिर आपको जाना होगा स्पोर्ट्स टैब ऑन और क्लिक करना होगा IPL 2023

० फिर से मैच चुनें जिसे आप देखना चाहते हैं > Stand सिलेक्ट करें> फिर से अपना Seat चुनें और फिर टिकट की संख्या की पुष्टि करें

० अब आगे बढ़ें Checkout पर और फिर पेमेंट करें, पेमेंट पूरा करने के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या Paypal इस्तेमाल करें।

० यदि Payment ठीक से सफल हो, तो आपको SMS और ई-मेल के ज़रूरी Confirm मिल जाएगी।
० यह आपको प्रिंट आउट निकालना है और उसे काउंटर पर दिखाता है कि आप आईपीएल टिकट निकलवा सकते हैं।
० अगर आपने आईपीएल टिकट की Home Delivery का विकल्प चुना है, तो आपके घर तक उसे पहुंचने में क़रीब 3 से 4 दिन लगेंगे।
Paytm से आईपीएल की टिकट कैसे बुक करें?
० सबसे पहले, साइट को एक्सप्लोर करने या ऐप डाउनलोड करने के लिए अपने कंप्यूटर, मोबाइल डिवाइस या अन्य गैजेट पर paytm.com पर जाएं।
० यदि आपके पास पहले से ही एक खाता है, तो आसानी से अपनी आईपीएल 2023 टिकट बुकिंग की निगरानी और प्रबंधन करने के लिए लॉग इन करें।
० पेटीएम होम पेज से टाटा आईपीएल 2023 टिकट खरीद ऑनलाइन सेक्शन में जाएं। किसी विशिष्ट अनुभाग को देखने के लिए, बस उस पर क्लिक करें।
० अगला, तय करें कि कौन सा आईपीएल मैच और आप कब आईपीएल टिकट खरीदना चाहते हैं। अपने बजट और आईपीएल 2023 टिकट की उपलब्धता के आधार पर अपनी पसंद के ब्लॉक और सीटों का चयन करें।
० पेटीएम वॉलेट या यूपीआई या किसी अन्य विधि के रूप में दिखाया गया है कि एक बार सीटों का चयन करने के बाद भुगतान करने के लिए उनका उपयोग किया जाना चाहिए।
० भुगतान करने के बाद आईपीएल 2023 ऑनलाइन टिकट आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पते पर पहुंचा दिया जाएगा।
Latest Information Update | Click Here |