(आवेदन) Jal Jeevan Hariyali Yojana 2023: जल जीवन हरियाली योजना के तहत किसानो को 75,500 की सब्सिडी प्रदान की जाएगी

WhatsApp Group Join Now

Jal Jeevan Hariyali Yojana: बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी के द्वारा राज्य में पेड़ो का रोपण ,पोखरों और कुओ का निर्माण करने के लिए जल जीवन हरियाली योजना शुरू की है। इस Jal Jeevan Hariyali Yojana के आधार पर किसानों को सहायता के रूप में सब्सिडी प्रदान की जा रही है जब किसान नदी, पोखर, तलाब, कुआं आदि का निर्माण सिंचाई करने एवं पेड़ पौधों को पानी देने के लिए उपयोग में लिया जाता है।

इस योजना के माध्यम से ₹75500 रुपए की सब्सिडी सहायता के रूप में दी जाती है। अगर आप Jal Jeevan Hariyali Yojana के बारे में जनाना चाहते हैं तो हम इस लेख के माध्यम से आपको जल जीवन हरियाली योजना से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।

Jal Jeevan Hariyali Yojana 2023

जल जीवन हरियाली योजना की शुरुआत बिहार राज्य में 26 अक्टूबर 2019 को बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा की गई है जल जीवन हरियाली योजना के अनुसार बिहार राज्य में पेड़ पौधों को पानी देने के लिए तलाब, पोखर, कुआं आदि का निर्माण करने के लिए बिहार सरकार द्वारा उन संसाधनों पर सब्सिडी प्रदान की जा रही है।

Jal Jeevan Hariyali Yojana के माध्यम से बिहार राज्य के किसानों को सिंचाई करने के स्रोतों पर ₹75500 रुपए की आर्थिक सहायता के रूप सब्सिडी दी जाती हैं। इस लेख में हम आपको Jal Jeevan Hariyali Yojana से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।

Highlights of Jal Jeevan Hariyali Yojana 2023

योजना का नामJal Jeevan Hariyali Yojana
इनके द्वारा शुरू किया गयामुख्यमंत्री नितीश कुमार जी के द्वारा
लाभार्थीराज्य के किसान
राज्य का नामबिहार
योजना का लाभ75,500 की सब्सिडी प्रदान की जाएगी
उद्देश्यसब्सिडी प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://dbtagriculture.bihar.gov.in/

Benefits of Jal Jeevan Hariyali Yojana 2023

• इस जल जीवन हरियाली योजना के माध्यम से किसानों को लाभ देने का काम किया जा रहा है।

• इस योजना का लाभ राज्य के किसानो को 75,550 रुपये की सब्सिडी किसानों को दी जा रही है।

• इस योजना के तहत नए पेड़ो को लगाने का काम भी किया जा रह है।

• जल जीवन हरियाली योजना के तहत नए कुएं बनाने का काम भी किया जा रहा है।

• यहां Jal Jeevan Hariyali Yojana पुराने कुआं , पोखर को भी ठीक करने का काम किया जा रहा है।

Eligibility Criteria for Jal Jeevan Hariyali Yojana 2023

• इस जल जीवन हरियाली योजना के तहत लाभार्थी लेने वाला आवेदन बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।

• इस योजना के तहत से बिहार राज्य के किसानों को केवल एक एकड़ भूमि की सिंचाई के लिए सब्सिडी दी जाएगी।

• इस जल जीवन हरियाली योजना के तहत किसानों को 2 श्रेणियों में बांटा गया है, पहली व्यक्तिगत और दूसरी सामूहिक।

• व्यक्तिगत श्रेणी :- इस जल जीवन हरियाली योजना के अनुसार इस श्रेणी में वह नागरिक आयेंगे जिनके पास 1 एकड़ तक खेती करने योग्य भूमि है ।

• सामूहिक श्रेणी :- इस जल जीवन हरियाली योजना के अनुसार इस श्रेणी में वह नागरिक आयेंगे जिसके पास 5 हेक्टेयर रकबे में एक साथ लेना चाहते हो, ऐसे किसानों को लागत की पूरी सब्सिडी दी जाएगी।

Documents Required for Jal Jeevan Hariyali Yojana 2023

• आधार कार्ड
• मूल निवास प्रमाण पत्र
• वोटर आईडी
• खेती भूमि के कागज़ात
• फोटो (पासपोर्ट साइज)
• मोबाइल नंबर
• बैंक पासबुक

How to Apply For Jal Jeevan Hariyali Yojana 2023

• आवेदक को सबसे पहले आपको कृषि विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

• इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा उस होम पेज पर जल जीवन हरियाली योजना पर क्लिक करेंगे

• अब आपको किसानों का समूह द्वारा चयनित करेंगे अगर आप स्वयं किसान पर टिक करते हैं

• इसके बाद आपको किसानों के 13 अंको का पंजीकरण नंबर भरेंगे इसके पश्चात आप सर्च ऑप्शन पर क्लिक करेंगे

• इसके बाद आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा उस फाॅर्म में पूछी गई सारी जानकारी भरेंगे

• जानकारी भरने के बाद GET या OTP पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपके पास में मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगी

• उस ओटीपी नंबर को आवेदन फॉर्म में भरनी होगा। और भरने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे और आपका ऑनलाइन आवेदन हो चुका है

• इस प्रक्रिया के अनुसार आप जल जीवन हरियाली योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Latest Gov Yojana UpdateClick Here

Leave a Comment