Jharkhand Aadim Janjaati Dakiya Khadyan Yojana: झारखंड में आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान्न योजना शुरू हुई

Jharkhand Aadim Janjaati Dakiya Khadyan Yojana: झारखंड सरकार राज्य के आदिम जनजातियों के लिए झारखंड आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान योजना शुरुआत कर रही है। इस योजना के माध्यम से सरकार की ओर से प्रत्येक आदिम जनजाति के परिवार को महिने में 35 किलो चावल दिया जाता है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से जुड़े अधिकारी अनाज आदिम जनजाति के घरो तक पहुंचाते हैं। लोगों को इस योजना का लाभ लेने के लिए दुकानों तक आने-जाने की जरूरत नहीं होती है।

इस योजना का लाभ मुख्य रूप से आदिम जनजाति परिवारों को दिया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा सर्वे कर छूटे बिरहोर परिवारों को भी इस योजना का लाभ देने की तैयारी की जा रही है। इस लेख में हम आपको Jharkhand Aadim Janjaati Dakiya Khadyan Yojana से सबंधित जानकारी प्रदान करने वाले हैं तो आप इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़े।

Jharkhand Aadim Janjaati Dakiya Khadyan Yojana 2023

आदिम जनजातियों के संरक्षण के लिए आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान्न योजना को शुरू किया गया है। इस योजना में सरकार की ओर से प्रत्येक परिवार को माह में 35 किलो चावल दिया ता है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से जुड़े अधिकारी अनाज आदिम जनजाति के घरो तक पहुंचाते हैं। हर माह यह प्रक्रिया चलती है। झारखंड सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से घर-घर अनाज पहुंचा जाएगा। और सर्वे कर छूटे बिरहोर परिवारों को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

इस योजना के माध्यम से घर घर तक अनाज पहुंचने की सुविधा का लाभ प्राप्त कर जनजाति परिवारों को जन वितरण प्रणाली की दुकानों तक आने जाने की आवश्यकता नहीं होगी। घर बैठे ही उन्हें अनाज मिल सकेगा। आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान्न योजना का लाभ प्राप्त करने के उम्मीदवार को आवेदन करना होगा। जिसके बाद उसे इस योजना का लाभ मिल सकेगा।

Key Highlights Of Jharkhand Aadim Janjaati Dakiya Khadyan Yojana

योजना का नाम  Jharkhand Aadim Janjaati Dakiya Khadyan Yojana
शुरू की गई  झारखंड सरकार द्वारा
संबंधित विभाग  खाद्य एवं आपूर्ति विभाग
लाभार्थी  आदिम जनजाति परिवार
उद्देश्यआदिम जनजाति के परिवारों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करना
लाभहर महीने 35 किलो चावल  मुफ्त  
राज्यझारखंड  
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन  

झारखंड आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान्न योजना के लाभ एवं विशेषताएं

० झारखंड सरकार द्वारा आदिम जनजातियों के लिए आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान्न योजना को शुरू किया गया है।

० इस योजना के माध्यम से आदिम जनजाति परिवारों को हर महीने 35 किलो चावल मुफ्त प्रदान किया जाता हैं।

० खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से जुड़े अधिकारी द्वारा इस योजना के तहत जनजाति परिवारों के घर तक अनाज पहुंचाया जाता है।

० हर महीने अधिकारी द्वारा घर-घर जाकर इस योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिया जाता है।

० जनजाति परिवारों को इस सुविधा के कारण राशन की दुकान तक आने जाने की आवश्यकता नहीं होती है।

० जिले के तोपचांची प्रखंड के चलकरी गांव में आदमी जनजाति के 50 परिवारों को योजना का लाभ दिया जा रहा है।

० इस योजना का लाभ प्राप्त कर आदिम जनजाति के परिवारों के जीवन में सुधार होगा।

० आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान्न योजना कल आप प्राप्त कर आदिम जनजाति के लोग आसानी से अपना जीवन यापन कर सकेंगे।

झारखंड आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान्न योजना के लिए जरूरी पात्रता

० इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को झारखंड का मूल निवासी होना चाहिए।
० आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान्न योजना के लिए केवल आदिम जनजाति के परिवार ही पात्र होंगे।

झारखंड आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान्न योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

० आधार कार्ड
० पहचान पत्र
० निवास प्रमाण पत्र
० जाति प्रमाण पत्र
० मोबाइल नंबर
० पासपोर्ट साइज फोटो

झारखंड आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान्न योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया

० आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान्न योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको तहसील जाना होगा।

० वहां जाकर आपको संबंधित अधिकारी से आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान्न योजना के माध्यम से आवेदन करने हेतु आवेदन पत्र लेना होगा।

० आवेदन पत्र लेने के बाद आपको उसमें मांगी गई सभी जरूरी जानकारी को ध्यान पूर्वक दर्ज करना होगा।

० सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को संलग्न करना होगा।

० इसके बाद आपको यह आवेदन फॉर्म आपस में ही जमा कर देना होगा जहां से आपने प्राप्त किया था।

० आवेदन फॉर्म जमा होने के बाद अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन फॉर्म की जांच की जाएगी।

० सत्यापित होने पर आपको योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

० इस प्रकार आसानी से आप आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान्न योजना के माध्यम से आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Leave a Comment