Krishak Uphar Yojana राजस्थान सरकार की तरफ से प्रदेश के किसान भाइयों के लिए कृषक उपहार योजना को शुरू किया है। इस योजना के माध्यम से किसान दस हज़ार रुपए से अधिक की फसल बेच कर आकर्षक उपहार और कूपन प्राप्त कर सकता है।इस योजना के तहत राज्य का हर किसान आवेदक बन सकता है।
कृषक उपहार योजना के माध्यम से राज्य के किसानों को विशेष लाभ मिलेगा। जो किसान दस हज़ार रुपए से ज्यादा की फसल बेच पाएंगे उन्हें उपहार एवं कूपन प्रदान किया जाएगा। इस लेख में हम आपको Krishak Uphar Yojana से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।
Rajasthan Krishak Uphar Yojana 2023
यह योजना राजस्थान सरकार द्वारा मुख्य रूप से राज्य के किसानों के लिए शुरू की गई है। कृषक उपहार योजना के माध्यम से हमारे राज्य के किसानों को बहुत लाभ प्राप्त होगा एवं वे आत्मनिर्भर बनेंगे। जिससे कि किसान की स्थिति में भी सुधार आएगा वह हमारा भारत भी विकसित बनेगा।
सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के माध्यम से जो किसान इनाम द्वारा अपना उपज भेजते हैं उन किसानों को 2.5 लाख रुपये तक का उपहार प्रदान किया जाएगा। इच्छुक लाभार्थी को इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन करना चाहिए।
Key Highlights Of Rajasthan Krishak Uphar Yojana 2023
योजना का नाम | राजस्थान कृषक उपहार योजना |
किसके द्वारा शुरू की गई | राजस्थान के मुख्यमंत्री |
योजना का राज्य | राजस्थान |
योजना का उद्देश्य | किसानों को उपहार प्रदान करना |
योजना का लाभ | राज्य के किसानों कोराज्य के किसानों कोराज्य के किसानों को उपहार के रूप में आर्थिक सहायता प्राप्त होगी |
योजना के लाभार्थी | राज्य के किसान |
आरंभ तिथि | 1 जनवरी 2022 |
प्रथम पुरस्कार की राशि | 25 हजार रुपये |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | enam.gov.in |
राजस्थान कृषक उपहार योजना की विशेषताएं एवं लाभ
० कृषक उपहार योजना के माध्यम से राजस्थान की राज्य सरकार किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान किया जाएगा।
० इस कृषक उपहार योजना स्टेट लेवल पर फर्स्ट प्राइज ढाई लाख रुपए का होगा।
० जबकि दूसरे और तीसरे स्थान को डेढ़ और एक लाख रुपए मिलेंगे।
० वही ब्लॉक लेवल पर ये प्राइज पचास हजार रुपए तक का होगा जबकि मंडी में मैक्सिमम प्राइज पच्चीस हज़ार है।
० इस योजना के तहत राज्य का हर किसान आवेदक बन सकता है।
० कृषक उपहार योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों के पास ज़रूरी दस्तावेजों का होना जरूरी है।
० इसके अलावा गरीबी रेखा से नीचे रह रहे किसानों को ही लाभ मिलेगा।
० राज्य की सभी मंडी समितियां कृषक उपहार योजना के तहत किसानों को मदद पहुंचाएंगी।
० इस योजना की अवधि इस वर्ष पहली जनवरी से ले कर इकत्तीस दिसंबर तक है।
० कृषक उपहार योजना किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करेगी।
कृषक उपहार योजना के लिए जरूरी पात्रता
० इस योजना के लिए आवेदक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करता हो।
० इस योजना के माध्यम से आवेदन करने हेतु लाभार्थी को भारत का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
० सरकार द्वारा तय किए गए मापदंडों पर इस योजना का लाभ मिलेगा।
० इस कृषक उपहार योजना का लाभ केवल किसान ही उठा सकते हैं।
कृषक उपहार योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
० आधार कार्ड
० पहचान पत्र
० बैंक खाते की पासबुक की कॉपी
० रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
० पासपोर्ट साइज फोटो
Rajasthan Krishak Uphar Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?
० कृषक उपहार योजना आवेदन के लिए आपको ई-नाम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
० इसके बाद आपके सामने होमपेज खुलकर आ जाएगा।
० अब आपको होम पेज में Registration विकल्प पर क्लिक करना।
० इस बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
० इस फॉर्म पर आपको पूछे गए जानकारी दर्ज करनी होगी।
० इस फॉर्म के साथ आपको मुख्य दस्तावेजों को दर्ज करना होगा।
० इसके बाद आपको सबमिट कर विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Latest Govt Yojana Update | Click Here |