(Ladli Behna Gas Cylinder Yojana Form) लाडली बहनों को हर महीने मिलेगा 450 रुपये में सिलेंडर

Ladli Behna Gas Cylinder Yojana: मध्यप्रदेश की सरकार राज्य की महिलाओ के लिए कोई न कोई लाभकारी योजना का संचालन करती ही रहती है। अभी कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाडली बहनों को कम राशि में गैस सिलेंडर की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एमपी लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना का शुभारंभ किया गया है।

इस योजना के माध्यम से 450 रुपए में गैस सिलेंडर राज्य के नागरिकों को प्रदान किया जाएगा। अगर आप भी Ladli Behna Gas Cylinder Yojana का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख में हम आपको इस योजना से सबंधित सभी जानकारी प्रदान करने वाले हैं तो आप इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़े।

Ladli Behna Gas Cylinder Yojana 2023

मध्य प्रदेश लाडली बहना गैस योजना मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा लाडली बहना गैस योजना 15 सितंबर के दिन टीकमगढ़ में शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से जिस सिलेंडर की कीमत अभी तक 1130 रुपए है, वो सिलेंडर लाडली बहनों को 450 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा। अब प्रदेश के सभी महिलाएं सस्ती दरों पर गैस सिलेंडर प्राप्त कर सकेंगे। जिससे कि उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा तथा वह सशक्त एवं आत्मनिर्भर भी बनेगी।

Overview Of Ladli Behna Gas Cylinder Yojana

फॉर्म का नामLadli Behna Gas Cylinder Yojna Form PDF
योजना का नामलाडली बहना गैस सिलेंडर योजना
शुरू किया गयामध्य प्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थीलाडली बहना में शामिल महिलाएं
लाभ450 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन फॉर्म
आवेदन आरंभ तिथि15 सितंबर 2023
Form PDF DownloadDownload Link
आधिकारिक पोर्टलcmladlibahna.mp.gov.in

मध्य प्रदेश लाडली बहना गैस योजना के लिए जरूरी पात्रता

० इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक मध्य प्रदेश की स्थाई निवासी होनी चाहिए।

० आवेदक महिला का बैंक खाता आधार से लिंक होना आवश्यक है।

० अभी तक महिला लाडली बहन योजना या फिर उज्ज्वला योजना की लाभार्थी होनी चाहिए।

Ladli Behna Gas Cylinder Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज

० आधार कार्ड
० निवास प्रमाण पत्र
० आय प्रमाण पत्र
० आयु का प्रमाण
० पासपोर्ट साइज फोटो
० मोबाइल नंबर
० बैंक खाता विवरण
० ईमेल आईडी
०एलपीजी कनेक्शन से संबंधित दस्तावेज आदि

Ladli Behna Gas Cylinder Yojana के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

० आवेदक को सबसे पहले आधिकारिक लाडली बहना वेबसाइट पर जाना होगा।

० इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का पेज खुल कर आ जायेगा।

० आपको अब इस पेज पर Ladli Behna Gas Yojana के पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

० इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पंजीकरण फॉर्म खुल आ जाएगा।

० आपसे अब इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी को दर्ज करना होगा।

० इसके बाद आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को फॉर्म से अटैच करना होगा।

० इसके बाद आपको सब्मिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

० इस प्रकार आप आसानी से योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment