Ladli Behna Yojana 2nd Installment Check: लाडली बहना योजना की पहली किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रही महिलाओं के लिए सबसे अच्छी खबर है। हाल ही में, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 10 जुलाई को इंदौर में लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त लाडली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की। यानी की मध्य प्रदेश में पात्र महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में एक हजार रुपये सीधे जमा कर दिया गया है।
लाडली बहना की सवा करोड़ हितग्राहियों के बैंक खातों में दूसरी किस्त जमा कर दिया गया है। इससे पहले भी पिछले माह सरकार ने पहली किस्त के रूप में इतनी राशि खातों में ट्रांसफर की थी। इस लेख में हम आपको Ladli Behna Yojana 2nd Installment Check करने की प्रक्रिया विस्तार से जानकारी प्रदान किया हैं आप इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़े।
Key Highlights of Ladli Behna Yojana 2nd Installment Check
स्टेटस का नाम | Ladli Behna Yojana 2nd Installment Check |
योजना का नाम | एमपी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना |
किस्त | दूसरी किस्त (2nd Kist) |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के 21 वर्ष से अधिक उम्र की विवाहित महिलाएं |
किस्त भुगतान का तिथि | 10 जुलाई 2023 |
माध्यम | ऑनलाइन पोर्टल (cmladlibahna.mp.gov.in) |
Ladli Behna Yojana Ka Paisa Nahi Aaya To Kya Kare
अगर आपके एक से ज़ायदा खाते तो आपके पैसे किसी भी खाते में जा सकते है जैसे के आपके 2 बैंक में खाते है और दोनों में डीबीटी चालू से तो ऐसे में आपके पैसे 2 खाते में से किसी भी खाते में आ सकते है क्योंकी पैसे DBT के माध्यम से आ रहे है सबसे पहले आपके पास जितने भी खाते है उन सभी में चेक करना है नहीं तो आप परेशान होते रहे और आपका पैसे दूसरे खाते में आ जाये
अगर आपकी दूसरी क़िस्त नहीं आयी है तो आपके लिए लाड़ली बहना योजना के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपने आवेदन से लेकर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है के अपना पेमेंट क्यों नहीं आया या फिर अपने ग्राम पंचयात सरपंच सचिब या आपका नगर पालिका या नगर निगम लगता है तो आप बहा भी कॉंन्टेक्ट कर सकते है.
Step by Step Process of Ladli Behna Yojana 2nd Installment Check
० सबसे पहले लाडली बहना योजना की वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाना होगा।
० इसके बाद आपको होम पेज में दिए गए ” आवेदन एवं भुगतान की स्थिति ” के लिंक पर क्लिक करना होगा।
० यहाँ पर आपकोलाड़ली बहना आवेदन क्र. / सदस्य समग्र क्र. भरके कैप्चा दर्ज करें और ओ.टी.पी. भेजें पर क्लिक करना होगा।
० अब आपके मोबाइल नंबर प्राप्त ओ.टी.पी. डालकर के सब्मिट कर देना है।
० अब आपकी स्क्रीन पर लाडली बहना योजना की भुगतान स्थिति आ जाएगी।