Ladli Behna Yojana 3rd Kist Kab Aayegi: लाडली बहना योजना की तीसरी किस्त कब डालेगी

WhatsApp Group Join Now

Ladli Behna Yojana 3rd Kist Kab Aayegi: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान के द्वारा लाडली बहना योजना को शुरू किया गया है जिसमे मध्यप्रदेश राज्य की पात्र महिलाओ को आर्थिक सहायता के रूप में 1000/ रूपये की राशी दी जाती है इसमे राज्य की बीपीएल परिवार और गरीब परिवार की महिलाओ को 1000/ रूपये प्रत्येक महीने क़िस्त के रूप में दिए जाते है जिसमे अभी तक 2 किस्ते राज्य की लाभार्थी महिलाओ के खातो में डाल दी गयी हैं।

जिसके बाद में लाडली बहना योजना की पहली क़िस्त के 1000/रूपये 01 जून 2023 को लाभार्थी महिलाओ के खातो में डाल दिए गये थे और इसके बाद में तीसरी अगस्त क़िस्त के 1000/रूपये भी 10 अगस्त 2023 को खातो में डाल दिए गये है और अब Ladli behna Yojana 3rd Kist Kab Aayegi अभी आनी बाकि है आपको इस लेख लाडली बहना योजना की तीसरी क़िस्त कब आएगी से सबंधित सभी जानकारी प्रदान करने वाले हैं आप लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़े।

Ladli Behna Yojana 3rd Kist Kab Aayegi

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा के द्वारा राज्य की गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की महिलाओ को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई लाडली बहना योजना की तीसरी क़िस्त लाभार्थी महिलाओ के सीधे बैंक खातों में आयेगी जो की दूसरी क़िस्त के एक महीने के बाद में यानि की दूसरी क़िस्त 10 जुलाई को खातो में आई थी तो लाडली बहना योजना की तीसरी क़िस्त 10 अगस्त को आएगी और इसके बाद में लाडली बहना योजना की प्रत्येक क़िस्त प्रत्येक महीने की 10 तारीख को लाभार्थी महिलाओ के खातो में डाली जाएगी

लाडली बहना योजना की पहली क़िस्त 01 जून 2023 को महिलाओ के खातो में डाली गयी और इसके बाद में दूसरी क़िस्त पहली क़िस्त के 40 दिन बाद में यानि की 10 जुलाई 2023 को खातो में डाली गयी और इसके बाद में अब तीसरी क़िस्त आनी बाकि है जो अगस्त माह में 10 तारीख को आएगी और इसके बाद में प्रत्येक क़िस्त प्रत्येक माह की 10 तारीख को लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओ के खातो में डाल दी जाएगी।

लाडली बहना योजना की तीसरी क़िस्त किसको मिलेगी

लाडली बहना योजना की दो किस्ते आ चुकी है और इन दोने किस्तों 1000/ रूपये प्रत्येक क़िस्त के लाडली बहना योजना की लाभार्थी बहनों को मिल गयी है और अब तीसरी क़िस्त आएगी जो 10 अगस्त 2023 को आएगी जिसका इंतजार सभी बहनों है तीसरी क़िस्त में भी 1000 /रूपये दिए जायेगे जो योजना की लाभार्थी बहनों के खातो में डाल दिए जायेगे तीसरी क़िस्त आने से पहले सभी यह जानना चाहते है की लाडली बहना योजना की तीसरी क़िस्त किन किन को मिलेगी और किसको नही मिलेगी।

इसके लिए आपको बता दे की तीसरी क़िस्त उन सभी बहनों को मिलेगी जिनको पहली और दूसरी क़िस्त मिल चुकी है और इसी के साथ में तीसरी क़िस्त में उन बहनों को भी शामिल किया गया है जिनके पास ट्रेक्टर है क्योकि इससे पहले जिनके पास ट्रेक्टर था उनको लाडली बहना योजना की पहली और दूसरी क़िस्त नही दी गयी थी क्योकि पहले उन महिलाओ को इस योजना में पात्र नही माना गया था लेकिन आब तीसरी क़िस्त में ट्रेक्टर या वाहन वाली महिलाओ को भी शामिल कर लिया गया है।

WhatsApp Group Join Now

लाडली बहना योजना की तीसरी क़िस्त के पैसे कैसे चेक करे

० लाडली बहना योजना की तीसरी किस्त चेक करने के लिए आपको सबसे पहले लाडली बहना योजना के पोर्टल कि वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाना है।

० वेबसाइट के होम पेज में दिए गए ” भुगतान की स्थिति जांचे ” के लिंक पर क्लिक करना है और इसके बाद में आपकी स्क्रीन पर आगे का नया पेज खुलेगा

० इस नये पेज में आपको अपनी आवेदन सख्या और समग्र आयडी को बॉक्स में डालना है

० आवेदन सख्या और समग्र आयडी को बॉक्स में डालने के बाद में OTP भेजे के ऑप्शन पर क्लिक करना है और इसके बाद में मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटिपी को यहाँ दर्ज कर देना है

० OTP दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने नया पेज खुलेगा।

० जिसमे आपकी स्क्रीन पर लाडली बहना योजना की भुगतान स्थिति आ जाएगी यहाँ पर आप लाडली बहना योजना की किस्तें देख सकते है।

० साथ में आपको कौनसी क़िस्त का कितना पैसा और कब आपके कौनसे बैंक खाते में भेजा गया है यहाँ पर चेक कर सकते है

० इस प्रकार से आप लाडली बहना योजना की तीसरी क़िस्त का पैसे चेक कर सकते है और देख सकते है।

० इसके बाद आपको अभी तक कितनी कि किस्ते मिली है और किस्तों में कितने पैसे मिले है

Leave a Comment