(Ladli Behna Yojana DBT Kya Hai) लाड़ली बहना योजना DBT कैसे करे?

WhatsApp Group Join Now

Ladli Behna Yojana DBT Kya Hai: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 5 मार्च को लाड़ली बहना योजना शुरू की गई थी जिसके लिए 25 मार्च से आवेदन फॉर्म भरना शुरू हो गए हैं लेकिन लाखों महिलाओं के फॉर्म रिजेक्ट हो रहे है इसके तीन समस्या है। जिसमे आधार अपडेट न होना, ई-केवाईसी और बैंक डीबीटी। लेकिन सबसे अधिक समस्य बैंक डीबीटी को लेकर आ रही है। यदि आप ने बैंक डीबीटी नही की तो आपका आवेदन भी रिजेक्ट हो सकता है।

इस योजना के लिए पात्र महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये मिला करेंगे। जबकि लाडली बहना योजना का लाभ 23 साल से लेकर 60 साल तक कि विवाहित/विधवा महिलाओं को दिया जाएगा। अगर आप भी बैंक डीवीटी करने के लिए आपको क्या करना होगा जानना चाहते हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े ताकि आपको Ladli Behna Yojana DBT Kya Hai से संबंधित सभी जानकारी मिल सके।

Ladli Behna Yojana DBT Kya Hai? लाडली बहना योजना डीबीटी क्या हैं?

DBT का मतलब होता है Direct Benefit Transfer है, जो भारत सरकार द्वारा 1 जनवरी 2013 को आरंभ किया गया था।लाडली बहना योजना विशेष रूप से मध्य प्रदेश में लड़कियों और महिलाओं के जीवन को सशक्त बनाने के लिए एक सरकारी योजना है। महिलाओं को इस योजना के माध्यम से प्रतिमाह 1000 की राशि ट्रांसफर की जाएगी। लेकिन आवेदन करने से पहले आपको अपने खाते की डीबीटी कराना होगा।

क्योकि सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली यह आर्थिक सहायता सीधे महिलाओं के खाते में direct benefit transfer ( DBT) के माध्यम से प्रदान की जाती है। आपने इस योजना के माध्यम से आवेदन किया है तो आप घर बैठे अपने खाते को DBT से जोड़ सकते हैं। इसके लिए आपको सरकारी कार्यालय में जाने की बिलकुल भी ज़रुरत नहीं पड़ेगी। और आप घर बैठे अपना टाइम और पैसे की बचत करते हुए अपने खाते की डीबीटी कर सकती है।

Highlights of Ladli Behna Yojana DBT Kya

योजना का नामLadli Behna Yojana DBT Service 2023
किसने आरंभ कीमध्य प्रदेश सरकार
लाभार्थीमध्य प्रदेश के नागरिक
उद्देश्यमहिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना
साल2023
राज्यमध्य प्रदेश
आवेदन का प्रकारऑनलाइन तथा ऑफलाइन
WhatsApp Group Join Now

DBT एक्टिवेट करने के लिए जरूरी दस्तावेज

० आधार कार्ड
० बैंक खाता विवरण
० निवास प्रमाण पत्र
० आय प्रमाण पत्र
० आयु का प्रमाण
० पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
० मोबाइल नंबर
० ईमेल आईडी बैंक
० पास बुक आदि

Ladli Behna Yojana DBT ऑनलाइन करने की प्रक्रिया

० सबसे पहले आपको अपने बैंक की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

० इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।

० होम पेज पर आपको DBT सुविधा एक्टिवेट करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

० इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक और नया पेज खुलेगा।

० इस पेज पर आपको आपसे पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।

० अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।

० इसके बाद आपको सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

० इस प्रकार आप आसानी से ऑनलाइन DBT सर्विस एक्टिवेट करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Ladli Behna Yojana DBT ऑफलाइन एक्टिवेट करने की प्रक्रिया

० आपको सबसे पहले अपने बैंक की नजदीकी शाखा में जाना होगा।

० अब आपको बैंक के कर्मचारी से आवेदन पत्र लेना होगी।

० आप को आवेदन पत्र में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज कर ली होंगी।

० अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को आवेदन पत्र से अटैच करना होगा।

० इसके बाद आपको यह आवेदन पत्र अपने बैंक शाखा में जमा करना होगा।

० इस प्रकार आप आसानी से ऑफलाइन डीबीटी सर्विस एक्टिवेट कर सकती हैं।

Latest Govt Yojana UpdateClick Here

1 thought on “(Ladli Behna Yojana DBT Kya Hai) लाड़ली बहना योजना DBT कैसे करे?”

Leave a Comment