लाड़ली बहना योजना के फॉर्म की आखरी तारीख? जाने (Ladli Behna Yojana Form Last Date)

WhatsApp Group Join Now

Ladli Behna Yojana Form Last Date : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा राज्य की महिलाओ को हर महीने 1000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के उदेश्य से लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई है जिसमे प्रदेश की महिलाओं को आवेदन करने के लिए राज्य के सभी गाँव और वार्डो में 25 मार्च से केम्प लगाकर के आवेदन फॉर्म जमा किया जा रहा है।

लेकिन हम आपकी जानकारी के लिए बता दे अंतिम तिथि 30 अप्रैल रखी गई है। इससे पहले महिलाओ को लाडली बहना योजना में आवेदन करना होगा। इस लेख में हम आपको Ladli Behna Yojana Form Last Date से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।

Ladli Behna Yojana Form Last Date

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अपने राज्य में सभी गरीब परिवारों की बहनों को हर महीने आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना की शुरू की गई है। जिसमे योजना के माध्यम से आवेदन करने वाली लाभार्थी महिलाओ का नाम लाडली बहना योजना की लाभार्थी सूची में आने पर उन्हें हर महीने की 10 तारीख को 1000 रुपए की राशी सीधे उनके खाता में प्रदान किया जाएगा।

जिससे लाडली बहना योजना के तहत पात्रता रखने वाली महिलाओ को एक महीने के 1000 रुपए के हिसाब से सालना 12,000 रुपए की आर्थिक सहायता राशी का लाभ मिलेगा। लेकिन लाडली बहना योजना के माध्यम से सरकार द्वारा अब 5 मार्च की वजह 25 मार्च से आवेदन शुरू किये जाएगा और कुल 35 दिनों तक लाडली बहना योजना में आवेदन फॉर्म किया जा सकते हैं।

Key Highlights of Ladli Behna Yojana Form Last Date

योजना का नामलाडली बहना योजना
योजना में आवेदन शुरू25 मार्च 2023 से
लाडली बहना योजना की लास्ट डेट30 अप्रैल 2023
कितने दिन भरें जायेंगे फॉर्म35 दिनों तक चलेगी आवेदन प्रिकिर्या
केम्प कब लगने की तारीख25 अप्रैल से शुरू
लाडली बहाना योजना फॉर्मPDF Download
WhatsApp Group Join Now

लाडली बहना योजना की महत्वपूर्ण तिथियां

  • योजना की घोषणा – 5 मार्च 2023
  • रजिस्ट्रेशन शुरू – 25 मार्च 2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 30 अप्रैल
  • लाडली बहना योजना में चयनित महिलाओं की सूची जारी दिनांक – 1 मई
  • अंतिम सूची पर प्राप्त आपत्तियों की अवधि – 1 मई से 15 मई तक
  • आपत्ति निराकरन हेतु अवधि – 16 मई से 30 मई तक
  • अंतिम सूची जारी करने का दिनांक – 31 मई
  • योजना की प्रथम राशि अंतरण – 10 जून 2023 तक
  • बाद के महीनों में भुगतान की नियत तारीख हर महीने की 10 तारीख है

लाडली बहना योजना के कैसे भरे जायेंगे फॉर्म?

इस योजना के फॉर्म के लिए बहनो को किसी सरकारी ऑफिस में नहीं जाना होगा, जो बहने जहाँ रह रही है सरकार द्वारा वही शिविर लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अप्रैल तक फॉर्म भरा जायेंगे और मई में योग्य महिलाओ की लिस्ट बना ली जाएगी। लिस्ट बनने के बाद 10 जून 2023 से सभी महिलाओ के खाते में पैसे डालें जाएंगे।

लाडली बहना योजना का आवेदन फॉर्म कैसे भरेंClick Here
Ladli Behna Yojana DocumentsClick Here
लाड़ली बहना योजना की eKYC कैसे करेClick Here

7 thoughts on “लाड़ली बहना योजना के फॉर्म की आखरी तारीख? जाने (Ladli Behna Yojana Form Last Date)”

  1. Shivraj sir se my ye apeel karti hoon ke
    Sirf madhya Pradesh me kyun yaha telangana me bhi ladli behen yojna shuro ki jaye

    Reply
  2. Sir bank me dbt or aadhar link hone ke baad bhi pavti me link or dbt enable nahi bata Raha hai …kya kre plz batae

    Reply
  3. Nagar nigam se samagra I’d ki kyc nhi ho rhi h nagar Nigam Wale sahi se Kam nhi kar rahe h patr mahilaon ko labh nhi milega is ka zimmedaar kon hoga

    Reply
  4. Yojana ki date or bandhani chahiye kyc nhi ho rhi hai or adhar card bhi jldi update nhi ho Raha hai bohot pareshaniya ho rhi hai

    Reply
  5. Date badani chahiye hum logo ko dikkat a rahi hai technical issues hai or nagar nigam mai bhi theek se kam nahi ho raha

    Reply
  6. Manniye mahoday kisi problem ke karan hamari kuch bahno ka registration nhi ho paya h date ko aage bada dijiye

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!