Ladli Behna Yojana Second Round Start Date: मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा मध्य प्रदेश की महिलाओं की आर्थिक रूप से मदद हो सके इसलिए मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा लाडली बहन योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से जिन महिलाएं ने पहले चरण में आवेदन किया था। उन्हें इस योजना का प्रतिमाह ₹1000 की आर्थिक मदद मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदान किया जा रहा। जो कि सीधे उनके बैंक अकाउंट में हर महीने की 10 तारीख को भेजी जा रही हैं।
अगर आप भी मध्यप्रदेश राज्य की महिला और अपने लाडली बहन योजना के पहले चरण में किसी कारणवश आवेदन नहीं किया होगा तो आपको चिंता करने की जरूरत नही है क्योंकि इस योजना के लिए आवेदन की दूसरा चरण की प्रक्रिया जल्द राज्य सरकार द्वारा शुरू होने वाली है। तो इस लेख में हम आपको Ladli Behna Yojana Second Round Start Date से संबंधित सभी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं तो आप इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़े।
Ladli Behna Yojana Second Round Start Date
आपकी जानकारी के लिए बता दे की मध्यप्रदेश लाडली बहना योजना के पहले चरण में आवेदन करने वाली दूसरी क़िस्त 10 जुलाई को महिलाओ के खाते में भेज दी गई है। यदि आपने लाड़ली बहना योजना पहले चरण में आवेदन नहीं किया है तो आपको चिंता की जरूरत नहीं है। क्योंकि एक बार फिर लाडली बहना योजना का जल्द ही दूसरा चरण शुरु होने वाला है।
क्योंकि अभी भी लाखो महिलाओ ने इस योजना का आवेदन किसी कारण से नही किया है तो दूसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया एक बार फिर 25 जुलाई में शुरू हो सकती हैं। यानि की 25 जुलाई के बाद एक बार फिर से आप आसानी से आवेदन फॉर्म भर सकते है। जिन महिलाओं ने किसी कारणवश अगर आवेदन नहीं किया है तो उन्हें इस दूसरे चरण में आवेदन जरूर करना चाहिए।
Overview of Ladli Behna Yojana Second Round Start Date
योजना का नाम | एमपी लाडली बहना योजना |
राज्य का नाम | मध्यप्रदेश |
किसने शुरू किया | श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा |
विभाग का नाम | महिला एवं बाल विकास विभाग |
लाभार्थी | प्रदेश की महिलाएं |
आर्थिक लाभ | 12,000 रुपए प्रति वर्ष |
आवेदन प्रक्रिया | 25 जुलाई से शुरू ( ऑनलाइन ) |
आधिकारिक वेबसाइट | www.cmladlibahna.mp.gov.in |
लाडली बहना योजना के लिए 21 साल की महिलाएं कर सकेगी आवेदन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान ने बताया है कि अब 21 वर्ष की महिलाएं भी लाडली बहना योजना के लिए आवेदन कर सकेगी जैसा कि पहले आयु सीमा को लेकर यह नियम था। इस योजना को लेकर इस बार नियमों को लेकर किसी प्रकार का बड़ा बदलाव नहीं किया है केवल और केवल आयु 23 से 21 वर्ष कर दी है यानी कि अब 21 वर्ष की महिलाएं भी इस योजना के लिए आसानी से आवेदन करके इस योजना का लाभ ले सकेगी।
बहनों को मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj की बड़ी सौगात।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 10, 2023
25 जुलाई से फिर भरे जाएंगे #मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना के फॉर्म#लाड़ली_दिवस #शिवराज_की_लाड़ली pic.twitter.com/ET8vctiz0Y
इस योजना के द्वारा ऐसे परिवारों की महिलाओं को भी लाभ प्रदान किया जाएगा जोकि ट्रैक्टर धारक है। उन्हें भी लाडली बहना योजना के द्वारा ₹1000 की राशि प्रतिमाह प्रदान की जाएगी। सरकार का ट्रैक्टर को लेकर कहना है कि ट्रैक्टर चार पहिया वाहन श्रेणी में नहीं है और अधिकतम ट्रैक्टर किसानों के पास होते हैं जिसके चलते इन किसानों को भी इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
Ladli Behna Yojana Second Round आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
० आधार कार्ड
० समग्र आईडी
० बैंक पासबुक
० बैंक अकाउंट DBT सक्रीय होना चाहिए, जिसकी जानकारी बैंक में जाकर करे।
Ladli Behna Yojana Second Round के लिए आवेदन कैसे करें?
० सबसे पहले महिलाओ को अपने वार्ड के निकटतम आंगनबाड़ी केंद्र या लाड़ली बहना योजना के कैंप में जाना होगा।
० इसके बाद वहां जाने के बाद आपको वहां बैठे अधिकारिओ से फॉर्म भरवाना होगा।
० फॉर्म में न आपको अपनी जरुरी जानकारी जैसे फ़ोन नंबर, समग्र आई डी, आधार कार्ड, आदि जानकारी ध्यानपूरवक व् सही भर देनी है।
० फॉर्म भरने के बाद आपको उसका वेरिफिकेशन करना होगा।
ववेरिफिकेशन के लिए अधिकारी आपका फॉर्म चेक करेंगे।
० इसके बाद आपके दिए हुए फ़ोन नंबर पर OTP द्वारा उसका वेरिफिकेशन कर दिया जायेगा।
० वेरिफिकेशन होते ही आपके मोबाइल नंबर पे SMS द्वारा आपके बाद अपना आवेदन क्रमांक आ जायेगा।
० इस तरह आसानी से आप Ladli Behna Yojana Second Round में आवेदन कर सकते है।