लाडली बहना योजना स्वीकृत पत्र डाउनलोड कैसे करें? (Ladli Behna Yojana Swikriti Patra)

WhatsApp Group Join Now

Ladli Behna Yojana Swikriti Patra: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को प्रत्येक माह उनके खाते में एक 1000 रूपए प्रदान किया जाएगा। जिसके लिए महिलाओ को 1 जून 2023 से स्वीकृति पत्र दिए जा रहे है और जिन महिलाओ को Ladli bahna yojana svikriti patr नही मिले है वह महिलाए पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन स्वीकृति पत्र आसानी से डाउनलोड कर सकती है।

इस लाड़ली बहना योजना में महिलाओ के आवेदन स्वीकार होने के बाद दिया जाने वाला लाडली बहना योजना स्वीकृत पत्र है जो उन महिलाओ को वितरण किया जा रहा है जिन्हें लाडली बहना योजना के माध्यम से हर माह रू 1000 की आर्थिक सहायता प्रदान किया जाएगा इस लेख में हम आपको Ladli bahna yojana svikriti patr से सबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं तो आप भी इस लेख को पूरा पढ़े।

Ladli Behna Yojana Swikriti Patra Kaise Nikale

लाड़ली बहना योजना के लिए राज्य की सभी पात्र महिलाओ के खाते में 10 जून को 1000 रुपए प्रदान किया जाएगा । इसके साथ ही सभी पात्र महिलाओ को लाडली बहना योजना स्वीकृत पत्र भी दिया जाएगा स्वीकृत पत्र 1 जून 2023 से महिलाओ को देना प्रारंभ किया गया है। इसके बाद पात्र महिलाओं की अंतिम सूची 31 मई 2023 को जारी की गई थी एवं जिन महिलाओं का नाम इस अंतिम सूची में होगा उन्हें 10 जून 2023 लाडली बहना योजना की पहली क़िस्त मिलेगी।

लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। जिन महिलाओं ने लाडली बहना योजना का आवेदन पत्र भरा था वह आधिकारिक पोर्टल से स्वीकृति पत्र को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं । इस लेख में हम ने लाडली बहना योजना स्वीकृति पत्र डाउनलोड करने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी दिया है जिसके माध्यम से आप आसानी से Ladli Behna Yojana Swikriti Patra डाउनलोड कर सकती है।

WhatsApp Group Join Now

लाडली बहना योजना स्वीकृत पत्र डाउनलोड कैसे करें? (Ladli Behna Yojana Swikriti Patra Kaise Download Kare)

० सबसे पहले लाडली बहना योजना की अधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाना होगा ।

० इसके बाद वेबसाइट के होम पेज में ” लाडली बहना योजना स्वीकृति पत्र ” के लिंक पर क्लिक करना होगा।

० अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जिसमे अपना मोबाइल नंबर डालें और “सेंड ओटीपी” पर क्लिक करें।

० उसके बाद मोबाइल नंबर प्राप्त ओटिपी डालकर के आगे पर क्लिक करना होगा।

० अब आपके सामने लाडली बहना योजना स्वीकृति पत्र आ जाएगा।

० अब आपको डाउनलोड पर क्लिक करके लाडली बहना योजना स्वीकृति पत्र डाउनलोड कर सकते है।

More Information UpdateClick Here

3 thoughts on “लाडली बहना योजना स्वीकृत पत्र डाउनलोड कैसे करें? (Ladli Behna Yojana Swikriti Patra)”

  1. Jiska form nahi baraya bo abb kya kare ladli behan yogna ka
    Kya 2say 3 din ke liya site vapas khol de taki bachhi hui behna bhi form bar sake please
    Mamaji🙏🙏🙏

    Reply

Leave a Comment