मध्यप्रदेश रोजगार पंजीयन पोर्टल 2023 | Madhya Pradesh Rojgar Panjiyan Portal

Madhya Pradesh Rojgar Panjiyan Portal 2023: मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने हाल ही में मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन पोर्टल योजना लॉन्च किया है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिल सकती है। आवेदक मध्य प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए। योग्यता के अनुसार नौकरी दी जाएगी। नौकरी खोजने के लिए आवेदक को सबसे पहले एमपी रोजगार पंजीकरण जिला रोजगार कार्यालय में जाकर कराना होता था।

लेकिन अब जिला रोजगार कार्यालय ने ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था कर दी है। अब प्रदेश के युवाओं को कहीं जाने की जरूरत नहीं है, वे बेरोजगार युवा madhya pradesh rojgar panjiyan portal से ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इस लेख में हम आपको madhya pradesh rojgar panjiyan portal से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।

Madhya Pradesh Rojgar Panjiyan Portal 2023

एमपी रोजगार पंजीयन पोर्टल के माध्यम से स्नातक युवाओं को कंपनियों में रोजगार के अवसर मिल सकते हैं। इस पोर्टल में विभिन्न निजी कंपनियों को जोड़ा गया है। राज्य के युवाओ को अपने योग्यता के अनुसार नौकरी मिल सकती है। डिग्री, डिप्लोमा, किसी भी विभाग से अपनी शिक्षा पूर्ण किये युवाओ को इस पोर्टल के माध्यम से नौकरी मिल सकती है।

नौकरी प्राप्त करने के लिए राज्य के युवाओ को madhya pradesh rojgar panjiyan portal करना जरूरी होगा। अब राज्य के सभी युवा एमपी रोजगार योजना के लिए घर बैठे पंजीकरण कर सकते है क्योंकि हम ने इस लेख में पंजीकरण की आसन सी प्रक्रिया बताया हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।

Madhya Pradesh Rojgar Panjiyan Portal 2023: Highlights

योजना का नामएमपी रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म
किस ने लांच कीमध्य प्रदेश सरकार
लाभार्थीमध्य प्रदेश के नागरिक
उद्देश्यबेरोजगार नागरिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhttp://mprojgar.gov.in/
साल2023

Benefits of madhya pradesh rojgar panjiyan portal 2023

• इस मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन पोर्टल योजना के तहत राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवा नौकरी प्राप्त कर सकते है.

• किसी भी डिग्री, डिप्लोमा में शिक्षित युवा को नौकरी मिलने का अवसर प्राप्त हो सकता है।

• इस पोर्टल के माध्यम से आवेदक को अपने शिक्षण के अनुसार नौकरी प्रदान की जाएगी।

• इस पोर्टल पर कंपनियां एव नौकरी की इच्छा रखने वाले दोनो ही व्यक्ति पंजीकरण कर सकते है।

• इस पोर्टल के जरिये राज्य के युवा अपनी फील्ड, नौकरी, और स्थान का चुनाव कर सकते हैं।

Eligibility Criteria for madhya pradesh rojgar panjiyan portal 2023

• आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए और आवेदन बेरोजगार होना चाहिए।

• आवेदक को नौकरी उसके शैक्षिक योग्यता के आधार पर प्राप्त होगी।

Documents Required for Madhya pradesh rojgar panjiyan portal 2023

• आधार कार्ड
• पैन कार्ड
• निवास प्रमाण पत्र
• पते का सबूत
• मोबाइल नंबर
• पासपोर्ट साइज फोटो
• पहचान प्रमाण पत्र
• ईमेल आईडी

How to register online in Madhya pradesh rojgar panjiyan portal 2023

• सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

• अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा।

• इस पेज में आपको आवेदक पंजीकरण करने के लिए क्लिक करें का विकल्प दिखाई देगा उसमें क्लिक करें

• विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा इस नए पेज में आपको रजिस्ट्रेशन का फॉर्म प्राप्त हो जाएगा।

• रजिस्ट्रेशन का फॉर्म प्राप्त होते ही जानकारियों का चयन करना है। और जानकारियों में सभी जानकारियों को सही सही भरना है।

• फॉर्म में जानकारी भरते वक्त अपना नाम, जिला, शहर, मोबाइल नंबर आदि का विवरण दर्ज करें और उसके बाद आपको यूजर आईडी पासवर्ड भी डाल देना है।

• यूजर आईडी पासवर्ड को डालने के बाद सबमिट एंड प्रोसीड के बटन पर क्लिक कर दें।

• इस तरह के से आपका एमपी रोजगार पंजीयन के अंतर्गत सफलतापूर्वक पंजीकरण हो जाएगा।

Latest Information Update Click Here

Leave a Comment