(Step By Step) मनी व्यू एप्प से लोन कैसे लें? | Money View Se Loan Kaise Le

money view se loan kaise le: अगर आपको इमरजेंसी कभी पैसों की जरूरत पड़ जाएं। और किसी से उधारी भी ना मिले तो कभी सोचा है की पैसे कहां से ले ? आज हम आपकी इस समस्या का हल लेकर आएं हैं । इस लेख में हम आपको बताएंगे की Instant Loan में किस प्रकार 5 हजार से 5 लाख तक रुपए ले सकते हैं money view एक ऐसी कंपनी हैं ।

जो आपको वर्चुअल क्रेडिट कार्ड की सुविधा देती है। वो भी बिना किसी कागजी प्रक्रिया के money view आपको लोन प्रदान करता है। इस लेख में हम जानेंगे की money view क्या है ? मनी व्यू एप्प से लोन कैसे लें तो आप इस लेख को पूरा पढ़े आज हम आपको money view se loan kaise le से सम्बन्धित सभी जानकारी देने वाले हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।

आप इस money view ऐप की सहायता से अपने घर बैठे बैठे ऑनलाइन लोन लेने के लिए आवेदन भर सकते हैं। यानी आप घर पर बैठे-बैठे ही अपने बैंक खाते में लोन की राशि ले सकते हैं वह भी सिर्फ कुछ ही चुनिंदा चरणों में। अगर आप इस money view से लोन लेना चाहते हैं या फिर लोन लेने की सोच रही है ।

या फिर आपकी जान पहचान में कोई लोन लेने वाला है। तो आपको हम money view se loan kaise le से सम्बन्धित सभी जानकारी देने वाले हैं और साथ ही किन किन बातों का ध्यान रखना होगा। तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।

Money View ऐप क्या है?

यहां Money view एक ऐसा प्लेटफार्म है जो आपको घर बैठे ऑनलाइन लोन की सेवा प्रदान करता है। ये प्लेटफार्म आपको कई तरह से सेवा प्रदान करता है जैसे कि पर्सनल लोन , शॉपिंग लोन और पे लेटर आदि सेवाए उपलब्ध करवाता है। यह भारत का पहला ऐसा अप्प है जो आपको बाद में भुगतान करने का ऑफर देता है। अगर आपको भी पैसे की कभी जरूरत हो या आप किसी वस्तु की सुविधाएं देना चाहते है।

तो आप इस Money view को इनस्टॉल कर सकते हो। इनस्टॉल करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का पे नहीं करना पड़ेगा। इसके माध्यम से आप 5,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हो और वो भी घर बैठे बड़ी आसानी से। भारत के 200 से भी अधिक शहरों में Instant Loans ले सकते हो।

आप इसका उपयोग यात्रा करने, इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदने, चिकित्सा खर्चों को कवर करने, घर के नवीनीकरण और बहुत कुछ करने के लिए कर सकते हैं।

Highlights of Money View Se Loan Kaise Le

लेख का नामMoney View Se Loan Kaise Le
एप्लीकेशन का नामMoney View Loan App
उम्र21 वर्ष से अधिक
लोन का प्रकारInstant Personal Loan
कितनी क्रेडिट लिमिट मिलेगी?10,000 से लेकर 5 लाख तक
दस्तावेजपैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक डिटेल
App Review & Rating4.6/5
Money View Appयहां क्लिक करें

Benefits of money view loan

• इस ऐप से आपको अधिक कार्यकाल के लिए लोन मिलता है।

• Money view से लोन लेना आसान है , इस अप्प से घर बैठे लोन ले सकते है।

• समय पर भुगतान करने पर Credit Score बढ़ता है।और किसी भी जरुरत के लिए इंस्टेंट लोन ले सकते है।

• 15 दिन बिना ब्याज के Paylater लोन ले सकते है और बिना इनकम प्रूफ के लोन है।

• Money view से तुरंत एक क्लिक में ऑनलाइन भुगतान कर सकते है और एक लाख तक लोन आप बिना गारंटी ले सकते है।

• समय पर भुगतान करने पर Credit Score बढ़ता है और ब्याज दरें बहुत अच्छी है।

Eligibility Criteria for money view Loan

• इस ऐप से लोन लेने वाला आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।

• इस ऐप से लोन लेने के लिए आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए।

• इस ऐप से लोन लेने वाला आवेदक की आयु 22-55 वर्ष होनी चाहिए।

• इस ऐप से लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।

• यदि आवेदक एक वेतनभोगी व्यक्ति है, तो उसे पिछले छह महीने से वर्तमान नियोक्ता के साथ होना चाहिए।

• आपके पास आधार कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है।

• आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड।

Documents Required for money view

• आधार कार्ड होना चाहिए।
• पैन कार्ड होना चाहिए।
• आप की एक सेल्फी चाहिए।

मनी व्यू एप्प से लोन कैसे लें | Money View Se Loan Kaise Le

• आपको सबसे पहले Google Play Store पर जाना होगा और अपने स्मार्टफोन में Money view एप्लिकेशन को डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा।

• इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और वह भी “OTP” के माध्यम से सत्यापित करना होगा।

• OTP डालकर वेरीफाई करने के बाद यह आपसे कुछ परमिशन मांगेगा तो आपको उसे “Allow” करना होगा।

• जैसे ही आप उन सभी को “Allow” कर देते हैं, आपको क्रेडिट लिमिट मिल जाएगी जैसे मुझे 1500 की क्रेडिट लिमिट मिली।

• उसके बाद आपको अपना नाम, ईमेल और जन्म तिथि दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद आपको “Unlock Limit” पर क्लिक करना होगा।

• उसके बाद हम अपने प्रोफाइल पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे और रीडायरेक्ट के बाद हमें अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना होगा।

• उसके बाद हमें “”Complete Identity Verification” पर क्लिक करना होगा।

• इसके बाद हमें अपना पैन कार्ड विवरण भरना होगा और इसे सत्यापित करना होगा। अब पैन कार्ड के विवरण में आपका पैन कार्ड नंबर, नाम और जन्म तिथि पूछी जाएगी।

• आवश्यक दस्तावेजों के सत्यापन के बाद, आपकी क्रेडिट लिमिट अनलॉक हो जाएगी और आप इसका उपयोग अपनी इच्छानुसार कर सकते हैं।

• इस क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल करने के बाद अगर आप इसे समय पर चुकाते हैं तो आपको Money view की ओर से पर्सनल लोन लेने के ऑफर भी मिलेंगे।

• आपके मोबाइल एप्लिकेशन में एक्सप्रेस बॉक्स नाम का एक टैब दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करके आप आसानी से व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते हैं।

Latest Information UpdateClick Here

Leave a Comment