(पंजीकरण फॉर्म) कन्‍या अभिभावक पेंशन योजना 2023: Mukhyamantri Kanya Abhibhavak Pension Yojana

Mukhyamantri Kanya Abhibhavak Pension Yojana: मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कन्या अभिभावक पेंशन योजना शुरू की गयी है। इस योजना को शुरू करने के पीछे मुख्य उद्देश्य इकलौती बेटी वाले माता-पिता को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम अभिभावक या दंपत्ति जिनकी संतान केवल बेटियाँ हैं उन्हे राज्य सरकार द्वारा मासिक भत्ते के रूप में 600 रूपये दिये जाएंगे।

इस कन्‍या अभिभावक पेंशन योजना द्वारा दी जाने वाली वित्तीय सहायता का उपयोग दंपत्ति अपनी रोज की जरूरतों के लिए कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको Mukhyamantri Kanya Abhibhavak Pension Yojana से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।

Mukhyamantri Kanya Abhibhavak Pension Yojana 2023

मध्य प्रदेश सरकार ने कन्‍या अभिभावक पेंशन योजना की शुरुआत की है। इस कन्‍या अभिभावक पेंशन योजना के तहत सरकार उन लोगों को पेंशन का लाभ देगी। ऐसे जोड़े जिनकी एक ही बेटी हो और वह भी शादी के बाद ससुराल चले जाते हैं। जिसके बाद अब माता-पिता की देखभाल करने वाला कोई नहीं बचा है। साथ ही परिवार के आय के स्रोत भी समाप्त हो जाते हैं।

Mukhyamantri Kanya Abhibhavak Pension Yojana का मुख्य उद्देश्य उन लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है जिनके पास कमाई का कोई साधन नहीं है। इस योजना का लाभ एवं प्राथमिकता उन लोगों को मिलेगी जिनकी एक मात्र पुत्री है और साथ ही माता-पिता की उम्र 60 से अधिक होनी चाहिए।

Highlights of Mukhyamantri Kanya Abhibhavak Pension Yojana 2023

योजना का नामकन्‍या अभिभावक पेंशन योजना
विभाग का नामसामजिक न्याय विभाग
लाभार्थीराज्य के नागरिक
उद्देश्यगरीब वर्गों की आर्थिक सहायता करना
आवेदन का मोड़ऑनलाइन / ऑफलाइन
पेंशन राशिछह सौ रूपये
आधिकारिक वेबसाइटmpedistrict.gov.in

Benefits of Mukhyamantri Kanya Abhibhavak Pension Yojana 2023

• राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत बेटियों के माता-पिता को प्रति महीने 600 रूपए की सहायता प्रदान की जाएगी।

• कन्‍या अभिभावक पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करके बेटियों के माता-पिता छोटी मोटी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

• राज्य में जिन माता पिताओं की केवल एक ही बेटी है। और बेटी का विवाह हो चुका है। वही योजना के लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

• अब बालिकाओं के माता पिता किसी भी रिश्तेदार पर निर्भर नहीं रहेंगे।

Eligibility Criteria for Mukhyamantri Kanya Abhibhavak Pension Yojana 2023

• इस योजना के आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।

• इस योजना के तहत अभिभावकों में से एक की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।

• साथ ही, आवेदक को गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवार से संबंधित होना चाहिए।

• आवेदक केवल बालिका का अभिभावक होना चाहिए।

• बेटियों की शादी कर देनी चाहिए और युगल आयकर दाता नहीं होना चाहिए।

Documents Required for Mukhyamantri Kanya Abhibhavak Pension Yojana 2023

• आधार कार्ड
• निवास प्रमाण – पत्र
• राशन कार्ड
• आय प्रमाण – पत्र
• बैंक अकाउंट पासबुक की फोटोप्रति
• पासपोर्ट – साइज फोटो ( माता – पिता की )
• पासपोर्ट – साइज फोटो ( बेटी की ) मोबाइल नंबर

How To Apply for Mukhyamantri Kanya Abhibhavak Pension Yojana 2023

• उम्मीदवार की सबसे पहले योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

• इसके बाद वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। यहां पर आपको सामाजिक पेंशन और आर्थिक सहायता विकल्प पर क्लिक करना है।

• आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको ” पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन ” लिंक पर क्लिक करना होगा

• लिंक पर क्लिक करने के बाद, एक नया पेज खुलेगा जिसमेउनके ‘जिला’ ‘स्थानीय निकाय’ और ‘समग्र सदस्य आईडी’ की सही जानकारी भरनी पड़ेगी

• और उन्हें “पेंशन के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा।

• उसके बाद आपको“ एमपी मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना आवेदन पत्र पर क्लिक करना है

• फिर आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा और इसमें आपको पूरी जानकारी दर्ज करने के बाद दर्जसबमिट बटन पर क्लिक करना होगा

• अब आप कन्‍या अभिभावक पेंशन योजना के लिए सफलता पूर्वक आवेदन कर चुके हैं

• इसके बाद आप उस फॉर्म का ऑनलाइन प्रिंट निकलवा लें क्युकी आगे इसकी जरूरत पड़ सकती है

• कन्‍या अभिभावक पेंशन योजना आवेदन पत्र भरने के बाद बैंक में जाने के बाद आपके बैंक खाते में पेंशन आने लगेगी।

Latest Gov Yojana UpdateClick Here

Leave a Comment