Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Courses: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं के लिए मुख्यमंत्री सिखो कमाई योजना 2023 की शुरुआत की है। इस योजना को मध्य प्रदेश कैबिनेट ने 17 मई 2023 को मंजूरी दे दी है। इसके तहत युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा और नौकरी भी दी जाएगी और साथ में स्टाइपेंड प्रति माह 8,000 रुपये से 10,000 रुपये कमा सकते हैं।
इस योजना के माध्यम से 12वीं पास स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को मिलने वाले हैं। इस योजना में आवेदन करने के लिए लाभार्थी की आयु 18 से 29 वर्ष के मध्य होगी तभी आवेदन कर पाएंगे। इस लेख में हम आपको Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Courses से सबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Courses
1 कला
2 मीडिया
3 चार्टर्ड अकाउंट
4 लेख
5 बीमा
6 बैंकिंग
7 सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट
8 रेलवे
9 आईटीआई सेक्टर
10 अस्पताल एंड नर्सिंग कोर्ट
11 होटल मैनेजमेंट
12 मार्केटिंग
13 इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
14 सिविल इंजीनियरिंग
15 मैकेनिकल इंजीनियरिंग
16 कानूनी और विधि सेवाएं
17 कई प्रकार के निर्माण क्षेत्रों में
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की वितरित स्टाइपेंड राशि का विवरण
- 5वी से 12वी पास को – ₹8000
- ITI पास को – ₹8500
- diploma पास को – ₹9000
- डिग्री धारक को(Ug/Pg) – ₹10000
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना कब प्रारम्भ होगी?
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के लिए महत्वपूर्ण तिथियां घोषित की गई है।
० 7 जून 2023 से प्रशिक्षण कंपनियों के पंजीयन का कार्य प्रारंभ होगा।
० 15 जून 2023 से युवाओं के रजिस्ट्रेशन का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
० 15 जुलाई 2023 से मार्केट प्लेसमेंट प्रारंभ होगा और युवाओं का आवेदन लेना प्रारंभ किया जाएगा।
० 31 जुलाई से युवा प्रतिष्ठानों-मध्यप्रदेश शासन के मध्य अनुबंध हस्ताक्षर (अनलाइन) प्रारंभ होंगे।
० 1 अगस्त से 2023 से युवाओं को काम देना प्रारंभ कर दिया जाएगा।
More Information Update | Click Here |
Ismein cooking course bhi dal Diya jaaye
Bcom.M.com or buatyparlar course
Shila course
Beauty parlour course bhi h ky
Sir,
Is me trening k sath hi selary denge kya
ja ha trening k sath hi selary denge
Arts and Graf course bhi kya h Maine beauti palour courses
Cricket ke liye bhi he kaya