(Instant Loan) NAVI App Se Loan Kaise Le: नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा

Navi App Se Loan Kaise Le: अगर आप Navi App से लोन लेना चाहते हैं और आप नवी ऐप से लोन कैसे मिलेगा की जानकारी तलाश कर रहे हैं तो आप सही जगह में हो क्योंकि अब आप Navi App के माध्यम से आप बड़ी आसानी से घर बैठे 1000000 रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं ।

इस ऐप के माध्यम से लोन लेने के लिए आपको किसी अन्य व्यक्ति से सहायता की कोई आवश्यकता नहीं है इमरजेंसी के वक्त नवी ऐप से आप पर्सनल लोन ले करके अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं।

इस Navi App के माध्यम से 10,000 से लेकर 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है, जिसको चुकाने के लिए 3 महीने से 5 वर्ष तक की अवधि दी जाती है। LoanTap कई प्रकार के लोन प्रदान करता है, जिसमे Personal Loan, Business Loan, Vehicle Loan आदि शामिल है

इस लेख में हम आपको Navi app se loan kaise le से सम्बन्धित सभी जानकारी देने वाले हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।

Navi Loan App क्या है?

नवी एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से पर्सनल लोन प्रदान करता है, और लोन राशि एक इन-हाउस गैर-बैंकिंग वित्तपोषण कंपनी (एनबीएफसी) के माध्यम से वितरित की जाती है। Navi Loan App से आप 10.000 से लेकर 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है, जिसको चुकाने के लिए 3 महीने से 5 वर्ष तक की अवधि दी जाती है।

नवी कई प्रकार के लोन प्रदान करता है, जिसमे Personal Loan, Business Loan, Vehicle Loan आदि शामिल है । नवी लोन ऐप को आप फ्री मे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है और लोन के लिए अपने स्मार्टफोन से आवेदन कर सकते है।

लोन प्राप्त करने की प्रक्रिया काफी तेज और आसान है। अगर आप Navi app se loan kaise le जानना चाहते हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।

Highlights of Navi App Se Loan Kaise Le

लोन के प्रकारपर्सनल लोन
एप्लीकेशन का नामNavi app personal
Navi Loan App दस्तावेजपैन कार्ड, आधार कार्ड
लोन राशि10000 रुपय से 5,00,000 लाख रुपय तक
समयसीमा3 महीने से 36 महीने तक
ब्याज दर16% से 30% सालाना ब्याज ।
प्रोसेसिंग फी2.5%
App LinkClick Here

Benefits of Navi Loan App

• इस Navi App से लोन बड़ी आसानी से मिल जाती है।

• इस ऐप के माध्यम से आप ₹1000000 तक लोन ले सकते हैं।

• इस ऐप से लोन लेने की प्रक्रिया 100% ऑनलाइन प्रक्रिया है।

• लोन राशि चुकाने के लिए यहां पर आपको काफी समय भी दिया जाता है।

• Navi App se Loan लेने पर आपसे कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं मांगी जाती है।

Eligibility Criteria for Navi Loan App

• इस ऐप से लोन लेने के लिए सबसे पहले आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए

• इस ऐप से लोन लेने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 23 वर्ष और अधिकतम 58 वर्ष होनी चाहिए।

• इस ऐप से लोन लेने के लिए आवेदक एक वेतनभोगी कर्मचारी या स्वरोजगार होना चाहिए।

इस ऐप से लोन लेने के लिए आवेदक की मासिक आय कम से कम 30,000 रुपये होना चाहिए।

• आवेदक के पास कम से कम 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए।

Documents Required for Navi App Personal Loan

• मोबाइल नंबर
• आधार कार्ड
• बैंक अकाउंट स्टेटमेंट (3 महीना पुराना)
• ऐड्रेस प्रूफ
• सैलरी स्लिप
• उम्र संबंधी प्रमाण पत्र
• दसवीं का मार्कशीट या जन्म प्रमाण पत्र

नवी ऐप से लोन कैसे मिलेगा ? | Navi app se loan kaise le

• सबसे पहले आपको नवी एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना है।

• इसके बाद आपको नवी एप्लीकेशन में लॉगिन करना होगा।

• अगर आप इतना सारा कुछ नहीं कर सकते हैं तो आप डायरेक्ट ऑफिशल वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं।

• अब आपको वहां पर कुछ पर्सनल जानकारी भरना होगा जैसे की नाम एवं एड्रेस तथा और भी कुछ जानकारी आपसे वहां पर मांगेगा।

• साथ ही आपको वहां पर अपना पैन कार्ड का जानकारी मांगा जाएगा तथा आपको वहां पर मोबाइल नंबर भी डालना होगा।

• इतना सब कुछ जानकारी भरने के बाद आपको लोन ऑफर दिखाए जाते हैं इस लोन ऑफर पर क्लिक करके आप लोन अमाउंट और लोन टेंडर के साथ आप अपनी मंथली इंस्टॉलमेंट कैलकुलेट कर सकते हैं।

• अब आपको वहां पर Avail Loan पर जाकर अपनी लोन एप्लीकेशन भरकर केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर लेना है इसके बाद सबमिट कर देना है।

• जैसे ही आप अपनी नवी में सबमिट करेंगे तो सबमिट हो जाने के बाद आप से लोन टाइप टीम के सदस्य संपर्क करेंगे।

• इसके अलावा आप वेबसाइट के माय अकाउंट से सेक्शन में जाकर अपनी लोन एप्लीकेशन स्टेटस को चेक कर सकते हैं।

NAVI Loan App Customer Care Number

  • Customer Grievance +91 80108 33333
  • eMail: help@navi.com
Latest Information UpdateClick Here

1 thought on “(Instant Loan) NAVI App Se Loan Kaise Le: नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा”

Leave a Comment