(ऑनलाइन अप्लाई) NHM UP Recruitment 2023 Notification: स्पेशलिस्ट के 1199 पदों पर बंपर वैकेंसी, आज ही करें अप्लाई

WhatsApp Group Join Now

NHM UP Recruitment 2023: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश (एनएचएम यूपी) ने स्पेशलिस्ट के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के माध्यम से 1199 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। उम्मीदवार 18 मार्च 2023 तक एनएचएम यूपी भर्ती के लिए यूपी की आधिकारिक वेबसाइट यानी upnrhm.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं,वे भर्ती से जुड़ी जानकारी को जानकारी पढ़ लें इस लेख में हम आपको NHM UP Recruitment 2023 से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।

NHM UP Recruitment 2023

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) उत्तर प्रदेश (एनएचएम यूपी) ने एनएचएम यूपी भर्ती 2023 के लिए आवेदन पत्र जारी किया है। उम्मीदवार एनएचएम यूपी की आधिकारिक वेबसाइट यानी upnrhm.gov.in भर्ती 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया 17 फरवरी 2023 को सुबह 11:00 बजे से शुरू हुई और एनएचएम यूपी भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मार्च 2023 शाम 6:00 बजे है। अंतिम क्षण की भीड़ से बचने के लिए उम्मीदवारों को समय सीमा से काफी पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Overview of NHM UP Recruitment 2023

Category of the ArticleRecruitment
Name of the Recruiting OrganizationNational Health Mission, Government of Uttar Pradesh
Designations to be filledPathologist, Paediatrician, Anaesthetist, Radiologist, ENT Specialist, and Various others.
Total Number of Vacancies1199
Mode of ApplicationOnline
Authority Websitehttps://upnrhm.gov.in/

Important Date of NHM UP Recruitment 2023

MilestonesDates
Filling up of Online Application Begins From17th Feb 2023
Filling up of Online Application Ends On18th March 2023
Admit Card AvailabilityTo be Announced
Date of Examination

Eligibility criteria for NHM UP Recruitment 2023

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश में सीएचओ, स्टाफ नर्स, एएनएम, मेडिकल कंसल्टेंट, असिस्टेंट, सर्जन और हेल्थ वर्कर जैसे पदों पर भर्ती होती है। प्रत्येक पद के लिए एक विशिष्ट आवश्यक योग्यता होगी और हम अपनी साइट में स्पष्ट रूप से उनका उल्लेख करेंगे। एनएचएम यूपी के लिए सबसे आम योग्यता 12वीं, बीएससी, एमबीबीएस, डिप्लोमा, आईटीआई, बीई/बीटेक, ग्रेजुएट डिग्री और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री हैं।

Steps to Apply for NHM UP Recruitment 2023

• उम्मीदवारों को एनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट @ upnrhm.gov.in पर जाना होगा।

• यहां होमपेज पर टॉप राइट साइड पर एक कॉलम दिया होगा जिस पर लिखा होगा – Opportunities.

• इस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही अपकमिंग एग्जाम्स की लिस्ट आ जाएगी जिसमें ऑनलाइन अप्लाई करने का ऑप्शन नीचे दिया होगा.

• यहां Apply Online Link पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरा करें.

• अब एप्लीकेशन फॉर्म की हार्डकॉपी डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए एक प्रिंट निकालकर रख लें.

NHM UP Recruitment 2023 Important Links

Apply Here>>UP NHM Online Application 2023
Download >>UP NHM Recruitment Notification 2023
Visit >>UP NHM Official Website

Leave a Comment