Nishtha Yojana In Hindi: केंद्र सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र को मजबूत करने के लिए विभिन प्रकार की कल्याणकारी योजना शुभारंभ किया जाता है जिससे शिक्षा के स्तर में ओर अधिक सुधार किया जा सके। इसी की ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा हल ही में शिक्षा के लिए एक नई योजना को शुरू किया गया है। जिसका नाम निष्ठा योजना है इस योजना के माध्यम से देश भर के शिक्षकों को मुफ्त ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। यह ट्रेनिंग Ministry of Human Resources द्वारा निशुल्क प्रदान की जाएगी।
जिसके माध्यम से देश के 42 लाख शिक्षकों को निशुल्क ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी ताकि वो बच्चो को अच्छे से समझ पाए तथा उन्हें पढ़ा पाए, इसके इलावा ही बच्चो को पढ़ाई को लेकर किसी भी तरह का तनाव न हो। इस लेख में हम आपको Nishtha Yojana In Hindi से संबंधित सभी जानकारी विस्तृत में प्रदान करने जा रहे है। तो आप इस लेख को पूरा अवश्य पढ़े। क्योंकि इस लेख में उपलब्ध जानकारी आपके लिए बहुत लाभकारी साबित होने वाली है।
Nishtha Yojana Kya Hai
केंद्र सरकार द्वारा निष्ठा योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र को मजबूत करना है इस योजना की मदद से देश भर के शिक्षकों को मुफ्त ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। यह ट्रेनिंग Ministry of Human Resources द्वारा निशुल्क प्रदान की जाएगी। इस योजना का संचालन Ministry of Human Resources विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशांक जी के द्वारा शुरू किया गया है।
इस योजना के माध्यम से कक्षा 8 वीं के शिक्षकों को पहले ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। जिससे के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सके Nishtha Yojana के सफल कार्य करने के लिए राज्यस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है,इस कमेटी के अंदर 10 सदस्य शामिल है। इस योजना की मदद से शिक्षक और बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकेंगे। ताकि विद्यार्थियों को भविष्य बेहतर बन सके।
Highlights of Nishtha Yojana In Hindi
योजना का नाम | निष्ठा योजना |
किसने आरंभ की | भारत सरकार |
लाभार्थी | भारत के शिक्षक |
उद्देश्य | शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://itpd.ncert.gov.in/ |
साल | 2023 |
निष्ठा योजना राजस्थानी कमेटी के सदस्य की सूचियां
० डॉ अर्चना
० नीरज कुमार
० नूतन सिंह
० डॉक्टर राधे रमण प्रसाद
० गोपी कांत चौधरी
० हर्ष प्रकाश सुमन
० राहुल
० रणधीर कुमार
० अविनाश कलगात
० विवेक कुमार
निष्ठा योजना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण निर्देश
० निष्ठा योजना के माध्यम से हर एक विषय की अवधि 4 से 5 घंटे निर्धारित की गई है।
० इस योजना के तहत हर साल प्रत्येक शिक्षक 70% अंक लाना ज़रूरी है।
० हर एक कोर्स में मूल्यांकन के लिए तीन मौका दिया जाएंगे यदि तीनों अक्सर में शिक्षक 70% अंक नहीं प्राप्त कर पाता है तो इस स्थिति में कोर्स लॉक हो जाएगा।
० इस योजना के अंतर्गत कोर्स ज्वाइन करने के लिए हर महीने की आखरी तारीख 25 निर्धारित की गई है,अगर कोई शिक्षक 25 के बाद ज्वाइन करते है तो ज्वाइन नहीं किया जाएगा।
० निष्ठा योजना के तहत कोर्स के मूल्यांकन में कोई भी छेड़छाड़ नहीं कर सकते।
० सभी तरह के कोर्स को एक बार पूरा करना ज़रूरी है,कोई भी एक श्रंखला को छोड़कर कोर्स नहीं करे। इस स्तिथि में कोर्स अधूरा माना जाएगा।
निष्ठा योजना के मुख्य लाभ
० इस योजना के माध्यम से सभी शिक्षकों को निशुल्क ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।
० इस योजना के माध्यम से सभी शिक्षकों को अपडेट किया जाएगा ताकि वह छात्रों को अच्छे से पढ़ा सके।
० इस योजना के माध्यम से 4.2 मिलियन शिक्षकों की क्षमता बढ़ेगी।
० इस योजना के सफलता के लिए एक राज्यस्तरीय कमेटी का भी गठन किया गया है जिसमें 10 सदस्य शामिल है।
Nishtha Yojana के लिए जरूरी पात्रता क्या है?
० आवेदक शिक्षक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
० शिक्षक 1 से 8 वीं कक्षा तक शिक्षा प्रदान करने वाला शिक्षक होना चाहिए।
Nishtha Yojana के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज क्या है ?
० आधार कार्ड
० निवास प्रमाण पत्र
० आय प्रमाण पत्र
० आयु का प्रमाण
० पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
० मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
निष्ठा योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया
० सबसे पहले आपको निष्ठा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
० उसके बाद आपकी स्क्रीन में वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
० अब आपको वेबसाइट के होमपेज पर आपको आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
० उसके बाद आपके स्क्रीन में निष्ठा योजना का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
० फिर इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
० अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना है।
० इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
० इस प्रकार आसानी से आप निष्ठा योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें?
० सबसे पहले आपको निष्ठा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
० उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
० वेबसाइट के होमपेज पर आपको लॉगइन के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
० अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।
० इस पेज पर आपको अपना यूजरनेम एवं पासवर्ड दर्ज कर देना है।
० अब आपको लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करना है।
० इस प्रकार से आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।
Latest More Govt Yojana Update | Click Here |