NREGA Job Card List Punjab 2023: राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 है। एक प्रदर्शन के बाद, नरेगा मनरेगा बन जाता है जो महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के लिए है। आज हम इस लेख के माध्यम से NREGA Job Card List Punjab 2023 की सभी जानकारी देने वाले हैं यदि आप नरेगा अधिनियम के तहत काम कर रहे हैं और अपने जॉब कार्ड की स्थिति जानना चाहते हैं तो नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट पंजाब लिंक की नीचे दी गई देखें।
अब अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर NREGA Job Card List Punjab 2023 लिंक अपलोड किया है। आप वहां जा सकते हैं और नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट पंजाब प्राप्त कर सकते हैं। हमने जॉब कार्ड सूची 2023 नरेगा प्राप्त करने के लिए उपयोग किए जा वाले चरण दर चरण दिया है। तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।
NREGA Job Card List Punjab 2023
भारत सरकार ने शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब, बेरोजगार परिवारों को काम खोजने में मदद करने के लिए NREGA Job Card List Punjab 2023 जारी की है। देश के प्रत्येक राज्य को इस सूची की अपनी प्रति प्राप्त होती है। नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट पंजाब जिन लोगों का नाम इस सूची में होगा उन्हें दिया जाएगा।
जिसमें लाभार्थी के परिवार के सदस्यों के नाम व नौकरी की सूची होगी। इस कार्ड से धारक को ग्राम पंचायत स्तर पर विकास कार्य करते हुए 100 दिन का कार्य मिलेगा। आज के लेख में हम NREGA Job Card List Punjab 2023 से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं तो इस लेख को आप पूरा पढ़े।
NREGA Job Card List Punjab 2023: Highlights
योजना का नाम | पंजाब नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2022 |
आर्टिकल | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट पंजाब |
वर्ष | 2022 -23 |
पेमेंट details | लिस्ट में देखे |
Status | Active |
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखे | Nrega job card list |
आधिकारिक वेबसाइट | https://nrega.nic.in/netnrega |
How to check for NREGA Job Card List Punjab 2023
• सबसे पहले आपको नरेगा की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
• इसके बाद होम पेज में आपको नीचे Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करना है
• अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी । इसमें आपको Punjab राज्य पर क्लिक करना है ।
• पंजाब राज्य पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना वित्तीय वर्ष ( Financial Year ) , जिला ( District ) , ब्लॉक ( Block ) और पंचायत ( Panchayat ) को सिलेक्ट करना है और फिर निचे Proceed पर कर करे।
• इसके बाद एक नया पेज खुलेगा इस पेज में R1Job Card / Registration विकल्प में Job C ard / Employment Register पर क्लिक करे ।
• अब आपके सामने पंजाब राज्य के सभी विस्तार के सारे जॉब कार्ड धारको के नाम ओपन होंगे इनमे आपको अपना नाम ढूँढना है और इस पर क्लिक करना है ।
• अब आपके सामने आपका Job Card ओपन हो जायेगा
Latest Information Update | Click Here |