(आवेदन) पढ़ो परदेश योजना 2023: Padho Pardesh Scheme in Hindi

Padho Pardesh Scheme in Hindi : देश के प्रधानमंत्री द्वारा अल्पसंख्यक गरीब मगर मेधावी छात्रों के विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के लिए पढ़ो परदेश योजना शुरू किया गया है। इस योजना में भारत के सभी पात्र छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बिना ब्याज के ऋण प्रदान किया जाएगा। विदेश जाने के लिए विद्यार्थियों को सरकार द्वारा योजना के माध्यम से आवेदन करने पर आर्थिक सहायता दी जाएगी।

जिससे की वह विदेशों में उच्च शिक्षा आसानी से प्राप्त कर सके और अपना रोजगार कर सकें। छात्र विदेश में स्नातकोत्तर, पीएचडी व एमफिल की डिग्री आसानी से प्राप्त कर पायंगे इस योजना के माध्यम से ब्याज में छूट पुरे जीवन में सिर्फ एक बार की पढ़ाई के लिए प्रदान किया जाएगा। इस लेख में हम आपको Padho Pardesh Scheme in Hindi से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।

Padho Pardesh Scheme 2023

पढ़ो परदेश योजना कि शुरुआत वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकर मे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी के द्वारा की गई थी। ये योजना सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ़ माइनर अफेयर्स से कंट्रोल की जाती है। पढ़ो परदेश योजना के माध्यम से केंद्र सरकार ने पढ़ाई मे रुचि रखने वाले युवा विधारथियों को उच्च स्तर की पढ़ाई करने के लिए ऋण पर सब्सिडी देने की घोषणा की है। ताकि विधार्थी अच्छी शिक्षा के जरिए अपना बेहतर भविष्य बना सके।

इस योजना के तहत दी जाने वाली स्कॉलरशिप पर छात्रों को 0% का ब्याज देने होगा। इस योजना में अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक रूप से मजबूती देना है। इसके माध्यम से उच्च शिक्षा के लिए यदि कोई विद्यार्थियों विदेश जाना चाहता है तो इन्हें पढ़ाई करने केलिए ऋण दिया जाएगा जिस पर इन्हें सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

Key Highlights of Padho Pardesh Scheme in Hindi

आर्टिकल का नामPadho Pardesh Scheme in Hindi
योजना से सम्बंधित विभागअल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ,भारत सरकार
(ministry of minority affairs)
योजना का उद्देश्यअल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना
योजना श्रेणीकेंद्र स्तर योजना
योजना शुरुआत वर्ष2013 -14
लाभार्थीदेश के सभी अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र
लाभपरदेश में उच्च शिक्षा हेतु छात्रों को ऋण प्रदान करना और उस ऋण पर सब्सिडी देना

पढ़ो परदेश योजना का लाभ

० पढ़ो परदेश योजना के माध्यम से विद्यार्थी कई प्रकार के लाभ प्रदान किया जाता हैं।

० इस योजना के तहत सरकार द्वारा विद्यार्थी को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु ब्याज के बिना ही ऋण प्रदान किया जाएगा।

० पढ़ो परदेश योजना के माध्यम से कोई भी अल्पसंख्यक आवेदक विद्यार्थी बैंक से 20 लाख तक का ऋण ले सकता है।

० अगर किसी विद्यार्थी की आधी शिक्षा देश में बाकी की शिक्षा विदेश में पूरी हुई हो तो ऐसी स्थिति में लोन की राशि पर किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं लिया जाएगा।

० इस सहायता राशि पर विद्यार्थी को सरकार द्वारा 100 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी।

० पढ़ो परदेश योजना के माध्यम से विद्यार्थी लोन प्राप्त कर आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं।

पढ़ो परदेश योजना के लिए जरूरी पात्रता

० इस योजना का लाभ केंद्र सरकार द्वारा भारतीय विद्यार्थी को ही प्रदान किया जाएगा।

० इस योजना का लाभ अल्पसंख्यक वर्ग के तहत आने वाले गरीब एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों को प्रदान किया जाएगा।

० पढ़ो परदेश योजना के माध्यम से विदेश से शिक्षा प्राप्त कर रहा है तो वह संस्थान का मान्यता प्राप्त होना जरूरी है।

० पढ़ो परदेश योजना के तहत किसी उच्च शिक्षा यानी Phil, Phd, MBA, PG Diploma का विद्यार्थी होना चाहिए।

० इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों के परिवार की वार्षिक आय 6 लाख या इससे कम होनी चाहिए।

० देश के सभी जाति धर्म या लिंग के छात्र आवेदन करने के पात्र है।

० देश के अल्पसंख्यक छात्र केवल 20 लाख रुपए तक के लिए ही ऋण पर सब्सिडी प्राप्त कर सकते है।

पढ़ो परदेश योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

० आधार कार्ड
० आय प्रमाण पत्र
० बैंक खाते का विवरण
० पासपोर्ट साइज फोटो
० लोन एप्लीकेशन फॉर्म
० अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र
० एडमिशन और कोर्स से संबंधित प्रमाण पत्र

योजना के तहत पैसे प्राप्त करने हेतु मान्यता प्राप्त बैंक

० कॉपरेटिव बैंक
० भारतीय बैंक
० प्राइवेट बैंक
० पब्लिक सेक्टर बैंक आदि जो भारत के एसोसिएशन से जुड़े हो

पढ़ो परदेश योजना के तहत आवेदन कैसे करें

अगर आप भी इस पढ़ो परदेश योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए विद्यार्थी को किसी भी बैंक में जाकर पढ़ो परदेश योजना का आवेदन पत्र माँगना होगा। उसके बाद आपको उस फॉर्म को बड़े ही ध्यान के साथ उसको भर देना होगा। फिर उसके बाद विद्यार्थी को उस फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को सलग्न कर देना होगा।

इसके बाद आपको उस फॉर्म को जमा कर देना होगा। उसके बाद विद्यार्थी के फॉर्म को मिनिस्ट्री ऑफ़ वेलफेयर में भेजा जाएगा जहा पर विद्यार्थी की योग्यता का निर्णय लिया जाएगा की वह विद्यार्थी इस योजना के लिए पात्र है या फिर नहीं।

Latest Govt Yojana UpdateClick Here

Leave a Comment