(Step By Step Process) पेटीएम से लोन कैसे ले| Paytm Se Loan Kaise Le

WhatsApp Group Join Now

Paytm Se Loan Kaise Le: अगर आप एक पेटीएम यूजर हैं और आप पेटीएम से लोन लेना चाहते हैं। तो आप जरूर Paytm Se Loan Kaise Le की खोज इंटरनेट में कर रहे होगें। तो इस लेख के माध्यम से हम विस्तार से जानेगे की हम किस प्रकार से Paytm Se Loan Kaise Le सकते है। क्योंकि इस जीवन में हमें कभी कभी पैसो की बहुत जरूरत होती है, इस स्थिति में अगर हमारा कोई साथ ना दे तो हम पेटीएम से लोन ले सकते है।

पेटीएम में Personal loan आसानी से ले सकते हैं इस लेख में हम विस्तार से जानेगे की हम paytm se loan kaise le सकते है , लोन की इंटरेस्ट रेट , पात्रता मानदंड , जरूरी दस्तावेज क्या रहेंगे और किस प्रकार से हम लोन के लिए अप्लाई कर सकते है आदि। अगर आपको भी पेटीएम से लोन लेना है तो इस लेख को पूरा पढ़े।

Paytm Se Loan Kaise Le

अगर आप पेटीएम एप्लीकेशन से लोन लेने के इच्छुक हैं तो हम आपको बता दे पेटीएम ने अपने कस्टमर के लिए पर्सनल लोन की सुविधा शुरू किया हैं। जिसके माध्यम से पेटीएम अपने मुख्य कस्टमर को 2 लाख रुपए तक का लोन प्रदान करना है। यह पेटीएम से लोन आप आसानी से ले सकते हैं। अगर आप लोन के मांगी गई पात्रता पूरी करते हैं तो आप आसानी से या चांद मिनट में 10 हज़ार रुपए से 2 लाख रूपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आप पेटीएम लोन के लिए मांगी गई पात्रता को पूरा करते हैं और आपको पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे ले की जानकारी नहीं है तो इस लेख में हम आपको paytm se loan kaise lete hain से सम्बन्धित सभी जानकारी देने वाले हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।

Highlights of Paytm Se Loan Kaise Le

लेख का नामPaytm Se Loan Kaise Le
न्यूनतम लोन अमाउंट10,000 रुपये
अधिकतम लोन2,00,000 रुपए
आवेदन कौन कौन कर सकता हैPaytm खताधारक
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttps://paytm.com/loans-credit-cards/personal-loan/
WhatsApp Group Join Now

Benefits of Paytm Personal Loan

• इस लोन पर आपसे किसी भी प्रकार का कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा ब्याज दर शून्य होगी।

• इस लोन को लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार के कोई डाक्यूमेंट्स नहीं देने होंगे।

• पेटीएम के माध्यम से आप घर बैठे आसानी से लोन ले सकते हैं।

• इस लोन को चुकाने की अवधि 3 साल का होता है जिसे चुकाना आसान होता है।

Eligibility Criteria for Paytm Personal Loan

• यहां लोन लेने के लिए आवेदक की आयु 21 से 68 वर्ष के बीच हो

• यह लोन लेने के लिए आवेदक वेतनभोगी या सेल्फ एम्प्लॉय होना चाहिए।

• इस लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर कम से कम 750 अंकों का क्रेडिट स्कोर होना चाहिए।

• इस लोन के लिए आवेदक का पेटीएम अकाउंट की केवाईसी होना जरूरी है।

• अपनी बैंक डिटेल आपको पेटीएम ऐड करना होगा जिससे आप इसका ईएमआई आसानी से चुका पाया

Documents Required for Paytm Personal Loan

• आधार कार्ड
• पेन कार्ड
• एड्रेस प्रूफ
• इनकम प्रूफ
• बैंक स्टेटमेंट
• बिजनेस इनकम प्रूफ

How to Apply for Paytm Personal Loan

• स्टेप 1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Paytm ऐप को इंस्टॉल करें

• स्टेप 2. इस बाद अब आपको मोबाइल नंबर से Sign Up करें।

• स्टेप 3. ऐप में Search Box को चुने और अब Paytm Personal Loan पर क्लिक करें।

• स्टेप 4. इसके बाद अपना पैन कार्ड, DOB, Name सबमिट करें।

• स्टेप 5. यहां पर आपको अपनी पर्सनल डिटेल, ऑक्यूपेशन डिटेल, जैसे नाम, पता, कंपनी नाम, मासिक आय आदि को भरें।

• स्टेप 6. इसके बाद आपको पर्सनल लोन के लिए एलिजिबिलिटी के बारे में बताया जाता है यदि आप लोन के लिए एलिजिबल होंगे तो आपको कुछ क्रेडिट लिमिट मिलेगी।

• स्टेप 7. अब आपको लोन राशि और लोन को जमा करने के लिए समय अवधि चुने।

• स्टेप 8. जैसे ही लोन राशि अपूर्व हो जाती है तो यह आपके खाते में 24 घंटे से पहले कर एडिट कर दी जाती है।

• स्टेप 9. जैसे ही लोग राशि अपूर्व हो जाती है यह तो आपके खाते में 24 घंटे से पहले डिलीट कर दी जाती है।

Latest Information UpdateClick Here

1 thought on “(Step By Step Process) पेटीएम से लोन कैसे ले| Paytm Se Loan Kaise Le”

Leave a Comment