(Instant Loan) फोनपे (Phonepe) क्या है? Phonepe Se Loan Kaise Le

WhatsApp Group Join Now

Phonepe Se Loan Kaise Le: अगर आप फ़ोन पे से लोन लेना चाहते हैं और आप फोन पे से लोन कैसे ले की जानकारी तलाश कर रहे हैं तो आप सही जगह में हो क्योंकि अब आप Phonepe के माध्यम से आप बड़ी आसानी से घर बैठे लोन ले सकते हैं इस ऐप के माध्यम से लोन लेने के लिए आपको किसी अन्य व्यक्ति से सहायता की कोई आवश्यकता नहीं है इमरजेंसी के वक्त phonepe ऐप से आप पर्सनल लोन ले करके अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं।

आज की लेख में हम जानेंगे कि से Phonepe Se Loan Kaise Le आपको कितने रुपए तक की लोन राशि मिलेगी,phonepe से ब्याज कितना देना होगा, फ़ोन पे से आपको कितने टाइम तक के लिए लोन मिलेगा। ये सब जानकारी हम आज के इस लेख में जानेंगे। तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।

फोनपे (Phonepe) क्या है?

फोनपे (Phonepe) डिजिटल सेवा प्रदान करने वाली एक कंपनी है। जिसकी मदद से पैसे का लेन-देन करने के साथ-साथ अन्य सेवाएं जैसे बिजली बिल भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, एयर टिकट बुकिंग, रेलवे टिकट बुकिंग, गैस बुकिंग, इंश्योरेंस, डीटीएच रिचार्ज, इंश्योरेंस बिल पेमेंट, लोन रीपेमेंट, कार एवं बाइक इंश्योरेंस, मेट्रो रिचार्ज सेवाएं इत्यादि सेवाएं उपलब्ध करा रही है ।

यह भारत देश के 11 भाषाओं में अपनी सेवाओं को उपलब्ध करा रहा है। फोन पे वैसे तो लोन देने की सर्विस बहुत पहले से ही शुरू कर चुकी है जो कि अपने यूजर्स को फोन पे आसानी से और Instant लोन देती है फोन पे एप्लीकेशन के माध्यम से आप आसानी से लोन ले सकते हैं।

Highlights of Phonepe Se Loan Kaise Le

लेख का नामPhonepe Se Loan Kaise Le
एप्लीकेशन का नामPhonePe
लोन का प्रकारPersonal Loan
प्ले स्टोर पर रेटिंग4.3 Star
कुल डाउनलोड संख्या100 Million +
लोन अमाउंट5,000 – 70,000 रुपए
ब्याज दरें0% to 45 %/ Annum
कस्टमर केयर नंबर080-68727374/022-68727374
WhatsApp Group Join Now

Benefits of Phonepe Loan

• फोन पे के माध्यम से आप घर बैठे आसानी से लोन ले सकते हैं।

• फोन पे से मिलने वाला लोन 45 दिनों के लिए ब्याज फ्री होता है।

• फोन पे कम दस्तावेजों में ही लोन दे देता है।

• फोन पे से लोन लेने का प्रक्रिया बहुत ही आसान होता है।

Eligibility Criteria for Phonepe Loan

• इस ऐप से लोन लेने के लिए आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।

• इस ऐप से लोन लेने के लिए आवेदक की आयु 21– 60 वर्ष होनी चाहिए।

• ऐप से लोन लेने के लिए फोन पे अकाउंट की KYC का होना अनिवार्य है।

• आवेदक का फ़ोन पे ऐप में अकाउंट होना चाहिए।

• आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।

• आवेदक ने पहले कही दुसरी जगह लोन नहीं लिया हुआ होना चाहिए।

• आवेदक के पास आय का स्रोत होना चाहिए, जिससे लोन राशि वापस कर सके।

Document Required for Phonepe Loan

• आधार कार्ड
• पैन कार्ड
• बैंक अकाउंट
• आय प्रमाण
• निवास प्रमाण पत्र
• पासपोर्ट साइज़ की फोटो

फोन पे से लोन कैसे ले ? | Phonepe Se Loan Kaise Le

• सबसे पहले आपको एप के प्ले स्टोर से Phonepe को डाउनलोड करना होगा।

• इसके बाद आपको Phonepe ऐप पर अपना मोबाइल नंबर डालना होगा ।

• दिए गए मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा, उस ओटीपी को वहां पर डालें।

• इसके बाद आपको अपना KYC पूरा कर लेना है और इसके बाद पर्सनल लोन विकल्प के लिए सर्च करें।

• पर्सनल लोन के अंदर आपसे पूछा जाएगा कि आपको कितने रुपयों का लोन चाहिए ।

• लोन राशि डालने के बाद आपको अपनी बेसिक जानकारी वहां पर डालनी है।

• उसके बाद अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को वहां पर अपलोड करना होगा। और इसके बाद आपको अपना एड्रेस डालना है ।

• इसके बाद Phonepe आपका लोन एप्लीकेशन अगली कंपनी को भेज देगा और वह कंपनी आपके लोन एप्लीकेशन को रिव्यू करेगी।

• रिव्यू हो जाने के बाद कंपनी के तरफ से आपको एक कॉल आएगा और कॉल पर आप से कुछ चीजें वेरिफाई की जाएंगी।

• उसके बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और लोन अप्रूव हो जाने के बाद लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में डाल दी जाएगी।

• इसके बाद आप अपने लोन के पैसे को बैंक से निकालकर यूज कर सकते हैं।

Latest Information UpdateClick Here

Leave a Comment