(ऑनलाइन आवेदन) प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना: PM Anusuchit Jati Abhudaya Yojana

PM Anusuchit Jati Abhudaya Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना शुरू की गई है जिसके माध्यम से अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं को अपना रोजगार शुरू करने के लिए ₹50000 की अनुदान राशि देगी ताकि वह अपना खुद का रोजगार शुरु कर सकते हैं।

अगर आप PM Anusuchit Jati Abhudaya Yojana की सभी जानकारी विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस लेख में हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से पीएम अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना जुडी सभी जानकारी देने जा रहें हैं। तो आप हमारे इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

PM Anusuchit Jati Abhudaya Yojana – पीएम अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना क्या हैं?

अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजना है। इस योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं को सरकार की तरफ से रोजगार शुरू करने के लिए ₹50000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी I ताकि अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके।

PM Anusuchit Jati Abhudaya Yojana – पीएम अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना की संक्षिप्त जानकारी

योजना का नामPradhan Mantri Anusuchit Jati Abhyudaya Yojana
शुरू की गईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा  
विभागसामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग भारत सरकार 
लाभार्थीअनुसूचित जाति के युवा  
उद्देश्यअनुसूचित जाति के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना  
अनुदान राशि50000 रुपए  
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजना  
साल  2023
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttps://pmajay.dosje.gov.in/  

PM Anusuchit Jati Abhudaya Yojana -पीएम अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के लाभ

० इस योजना का लाभ केवल अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं प्रदान किया जाएगा।

० इसके अलावा योजना के माध्यम से ग्राम में रहने वाले अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं को ₹50000 की अनुदान राशि दी जाएगी।

० केंद्र सरकार ने 24 गांव का चयन किया है I जिसके माध्यम से उस गांव के अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं के लिए रोजगार प्रदान किया जाएगा।

० इस योजना चयनित हुए हुए गांव में दो समूह बनाए जाएंगे जिसमें प्रत्येक समूह में 10 सदस्य को गठित किया जाएगा।

० सरकार की तरफ से चयनित हो जाने पर आपको परियोजना के के संबंध में प्रशिक्षण सरकार देगी I

० पीएम अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार आएगा।

PM Anusuchit Jati Abhudaya Yojana – पीएम अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना की पात्रता

० इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना आवश्यक है

० केवल अनुसूचित जाति वर्ग के नागरिक को ही इसका लाभ मिल पाएगा I

० इस योजान का लाभ लेने के लिए परिवार की वार्षिक आय ₹250000 से कम होनी चाहिए।

० आवेदक आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। तभी आप योजना में आवेदन कर पाएंगे I

PM Anusuchit Jati Abhudaya Yojana – पीएम अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना दस्तावेज

० आधार कार्ड
० पहचान पत्र
० आय प्रमाण पत्र
० मूल निवास प्रमाण पत्र
० जाति प्रमाण पत्र
० बैंक खाता विवरण
० मोबाइल नंबर
० ईमेल आईडी
० पासपोर्ट साइज फोटो

PM Anusuchit Jati Abhudaya Yojana – पीएम अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना की आवेदन प्रक्रिया

० सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

० इसके बाद अब आपको आवेदन करे के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

० अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।

० इसके बाद पेज पर मांगी गई आवशयक जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करनी होगी।

० फिर आपको मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा ।

० उसके बाद आपको सब्मिट के बटन पर क्लिक कर देना है।

० इस तरह आसानी से सफलतापूर्वक प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के तहत आवेदन कर दिया जाएगा।

More Govt Yojana UpdateClick Here

Leave a Comment