PM Kisan Yojana 13th Installment List Date 2023: Pmkisan.gov.in Beneficiary List

PM Kisan Yojana 13th Installment List 2023:देश के सभी किसानों के लिए एक खुशखबरी है। क्योंकि 12वीं किस्त के बाद अब की 13वीं किस्त आप सभी किसानों को जल्द ही मिलने वाली है यानी कि जल्द ही 13वीं किस्त किसानों के खाते में आ सकती है इस योजना के दौरान देश के पात्र और आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।

यह 6,000 रुपये केन्द्र सरकार द्वारा तीन बार यानी 2,000-2,000 रुपये की 3 बराबर किस्तों में दिए जाते हैं। 13वीं किस्त का लाभ नए साल में किसानों को मिलेगा आज की इस लेख के माध्यम से देश के सभी किसानों को हम बताना चाहते कि केंद्र सरकार ने 13वीं क़िस्त का पैसा भेजने से पहले PM Kisan Yojana 13th Installment List 2023 को जारी किया हैं जिस लिस्ट में नाम चेक करने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े।

PM Kisan Yojana 13th Installment List Date 2023

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त ट्रांसफर कर सकते हैं। अब किसानों के खातों में 13वीं किस्त के 2000 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त जनवरी के अंतिम सप्ताह तक जारी कर दी जाएगी। लेकिन अभी तक आधिकारिक रूप से कोई भी घोषणा नहीं की गई है।

हालाकि कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार जनवरी 2023 के अंतिम सप्ताह तक 13वीं किस्त जारी की जा सकती है। इस लेख में हम आपको PM Kisan Yojana 13th Installment List 2023 देखने की आसन प्रक्रिया बताने वाले हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।

PM Kisan Yojana 13th Installment List Date 2023: Highlights

SchemePradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana 2023
Supervising BodyMinistry of Agriculture and Family Welfare
Installment PM Kisan 13th Installment 2023
Registration DatesOpen Now
Installment AmountRs 2000/-
Total Installments in a Year3 Installments
Current PeriodDecember-March 2023
Pmkisan.gov.in 13th Installment List 2023February 2023
Ways to CheckUsing District Name and Village Name
PM Kisan 13th Installment Date 2023By 20 February 2023
Credit MethodDBT
Article CategoryYojana
PM Kisan Portalpmkisan.gov.in

13th Installment date and time 2023

पीएम किसान वेबसाइट की अधिकारिक जानकारी के अनुसार 13वीं किस्त की तिथि व समय 2023 की तिथि की घोषणा मध्य दिसम्बर तक किसानों को 13वीं किस्त तिथि एवं समय 2023 के तहत 2000 रुपये प्राप्त होगी। अगर आपने अभी तक EKYC नहीं कराया है तो आप जल्द से जल्द KYC करवा लें क्योंकि सरकार के नए नियमों के मुताबिक पीएम किसान सम्मान निधि की चौथी किस्त उन्हीं किसानों के खाते में आएगी जिन्होंने ई-केवाईसी कराया है।

How to Check PM Kisan 13th Installment Status?

• प्रधानमंत्री किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

• होमपेज पर फार्मर कॉर्नर सेक्शन में जाएं और ‘बेनिफिशियरी स्टेटस’ लिंक पर टैप करें।

• अब, अपनी स्थिति देखने के लिए आवश्यक विवरण दर्ज करें, जैसे कि आपका फ़ोन नंबर, आदि।

• ‘डेटा प्राप्त करें’ कहने वाले विकल्प पर टैप करें और स्थिति आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी।

• अब आप आपकी स्क्रीन में PM Kisan Yojana 13th Installment की जानकारी देख सकते हैं।

Pmkisan.gov.in 13 Installment 2023 Links

pmkisan.gov.inView Here
PM Kisan 13th Installment List 2023View Here
PM Kisan Status Check 2023View Here

Leave a Comment