PM YASASVI Scholarship Portal: भारत सरकार ने कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए एनटीए पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना नाम से एक छात्रवृत्ति कार्यक्रम आयोजित किया है। यह योजना अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईबीसी), और अर्ध-घुमंतू जनजाति विमुक्त जनजाति (डीएनटी) से संबंधित छात्रों को लक्षित करती है। छात्रों का चयन एनटीए पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिशानिर्देशों के आधार पर किया जाता है।
एनटीए पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लिए केवल वे आवेदक पात्र हैं जिनके माता-पिता या अभिभावकों की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम नहीं है, जो चिन्हित स्कूलों में पढ़ रहे हैं। नीचे उल्लिखित विवरण छात्रवृत्ति योजना के बारे में आवेदकों की जानकारी के लिए हैं। इस लेख में हम आपको PM YASASVI Scholarship Portal से सबंधित सभी जानकारी प्रदान करने वाले हैं तो आप इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़े।
Key Highlights of PM YASASVI Scholarship Portal
योजना का नाम | प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना (PM YASASVI Scholarship Scheme) |
योजना की शुरुआत किसके द्वार की गई | भारत सरकार |
योजना से जुड़ा मंत्रालय | सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (MSJ&E) |
योजना से संबंधित एजेंसी | राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) |
योजना के लाभार्थी | देश के स्कूलों में कक्षा 9 और 11वीं में पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राएं |
योजना का उद्देश्य | योजना के तहत MSJ&E के द्वारा निर्धारित किये गए स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा 9 और 11वीं के OBC, EBC और DNT वर्ग के छात्र / छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करना |
योजना के आवेदन हेतु आधिकारिक वेबसाइट | yet.nta.ac.in |
PM YASASVI योजना 2023 के लाभ
० PM yasasvi scholarship scheme के अंतर्गत छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से सरकार के द्वारा प्रदान किया जाने वाले लाभ निम्म प्रकार है।
० सवर्पर्थम यह छात्रवृत्ति पारदर्शी है और अंतरराष्ट्रीय मानकों के लिए परीक्षण आयोजित किये जाते है।
० इन सभी छात्रवृति के लिए अर्हता प्राप्त करने के बाद छात्रों के नैतिकता का निर्धारण किया जाता है।
० इस योजना का लाभ केवल कक्षा नौ और दसवीं कक्षा के छात्रों को दिया जायेगा।
० केंद्र सरकार के द्वारा नौवीं कक्षा के छात्रों को रूपए का वेतन प्रति वर्ष 75,000 हजार रूपए दिया जायेगा । साथ ही 11वीं कक्षा के छात्रों को सालाना 125,000 प्रदान किया जायेगा।
PM YASASVI योजना 2023 के लिए जरूरी पात्रता
० इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे में भारत का स्थान अधिक होना चाहिए।
० इस योजना के लिए OBC, EBC, DNT SAR, NT, SNT चने के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
० कक्षा ग्यारहवीं के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का जन्म 1 अप्रैल 2004 से 31 मार्च 2008 के बीच होना चाहिए.
० नौवीं कक्षा के छात्रों का जन्म 1 अप्रैल 2004 से 31 मार्च 2008 के बीच होना चाहिए।
० बच्चों के माता-पिता के वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक ना हो।
PM YASASVI योजना 2023 के लिए जरूरी दस्तावेज
० आठवीं पास प्रमाणपत्र
० दसवीं पास सर्टिफिकेट
० नेत्र प्रमाणपत्र
० जाति प्रमाण पत्र
० ईमेल आईडी
० आधार कार्ड
० मोबाइल नंबर
PM YASASVI योजना 2023 ऑनलाइन पंजीकरण
० सबसे पहले आपको पीएम यशवी स्कीम की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
० इसके बाद आपके सामने होम पेज पर आपको रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
० जैसे ही आप इस रजिस्टर पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा जिसका शीर्षक कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन पेज होगा।
० अब आपको पंजीकरण फोर्मे में खाता बनाएं बटन पर क्लिक करने से पहले आपको उम्मीदवार का नाम, ईमेल आईडी, जन्म तिथि (डीओबी) और पासवर्ड भरना होगा।
० इस प्रकार से आप अपना पंजीकरण सफलतापूर्वक कर पाएंगे
आपको अब एक रेफ़्रेन्स नंबर प्राप्त होगा इसको भवष्य के लिए रख ले।