पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2023: Post Office Small Saving Scheme In Hindi

WhatsApp Group Join Now

Post Office Small Saving Scheme In Hindi: डाकघर बचत योजनाएं केंद्र सरकार की मदद से तैयार की जाती हैं। उनका मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को अधिकतम लाभ प्रदान करना है इनमें से कुछ योजनाओं को भारतीय आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत आयकर से छूट भी प्राप्त है। डाकघर अपने ग्राहकों को कुछ छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने का अवसर प्रदान करता है।

पोस्ट ऑफिस में जमा योजनाएं सुरक्षित, अच्छे और गारंटीड रिटर्न के लिए जानी जाती हैं। ये बचत योजनाएं लोगों के लिए पैसा बचाना आसान बनाती हैं। इन जमा योजनाओं की ब्याज दर सरकार द्वारा हर तीन महीने में तय की जाती है। इस लेख में हम आपको Post Office Small Saving Scheme In Hindi से सबंधित जानकारी प्रदान करने वाले हैं तो आप इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़े।

Post Office Small Saving Scheme In Hindi

डाकघर में अपने पैसों का निवेश करना ज्यादा पंसद करते है क्योंकि डाकघर में जमा पैसों की गांरटी सरकार लेती है और बैंक में रखी पूंजी सौ फीसदी सुरक्षित नहीं रहती क्योंकि किसी भी कारण अगर बैंक डिफाल्ट हो जाता है तो इस स्थिति में DICGC यानि डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारण्टी कॉर्पोरेशन बैंक में कस्टमर को सिर्फ 5 लाख की गारंटी देता है।

यदि आप अपने पैसों को कही अच्छी जगह पर निवेश करना चाहते है तो डाकघर से संबधित योजनाओं में ही निवेश करें। आज हम इस योजना से संबधित उद्देश्य, प्रकार, लाभ, आवेदन की प्रक्रिया आदि का विवरण करेंगे। इसके लिए आपको यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें।

Details of Post Office Saving Scheme 2023

आर्टिकल किसके बारे में हैPost Office Small Saving Scheme In Hindi
किस ने लांच की स्कीमभारत सरकार
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्यलोगों के अंदर बचत करने की आदत को उच्च ब्याज दर तथा कर में छूट प्रदान करके बढ़ावा देना।
ऑफिशियल वेबसाइटindiapost.gov.in
साल2023
स्कीम उपलब्ध है या नहींउपलब्ध
WhatsApp Group Join Now

Post Office Saving Scheme Taxability

स्कीम्स के प्रकारटैक्सेबिलिटी
किसान विकास पत्रआयकर अधिनियम के धारा 80 C के अंतर्गत अधिकतम ₹150000 तक की निवेश पर छूट दी गई है।
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिटआयकर अधिनियम की धारा 80 C के अंतर्गत डेढ़ लाख रुपए की प्रति वर्ष कर कटौती प्रदान की जाएगी।
पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट 5 yearsइस योजना के अंतर्गत मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से कर योग्य है।
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंटआयकर अधिनियम की धारा 80 C के अंतर्गत अर्जित ब्याज तथा परिपक्वता राशि कर मुक्त है। तथा डेढ़ लाख रुपए की कर कटौती भी है।
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीमधारा 80 क के अंतर्गत ₹150000 तक की कर छूट तथा ब्याज पर ₹50000 तक की टीडीएस रेबेट।
सुकन्या समृद्धि अकाउंटब्याज पर ₹50000 तक की कर छूट।
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीमइस योजना के अंतर्गत कोई छूट नहीं है तथा ब्याज भी पूरी तरह से कर योग्य है।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेटधारा 80 C के अंतर्गत डेढ़ लाख रुपए की कर छूट।
पब्लिक प्रोविडेंट फंडब्याज पर टीडीएस अर्जित लेकिन परिपक्वता राशि कर मुक्त।

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम फीस

डुप्लीकेट पासबुक जारी करना₹50
अकाउंट की स्टेटमेंट लेना या फिर डिपॉजिट रिसिप्ट लेना₹20
खोई हुई या फिर कटे-फटे प्रमाण पत्र के बदले पासबुक जारी करना₹10
नामांकन रद्द करना₹50
खाते का हस्तांतरण₹100
खाते की प्रतिज्ञा₹100
बचत बैंक खाते में चेक बुक जारी करना10 चेक तक कोई फीस नहीं उसके बाद ₹2 प्रति चेक।
चेक के डिस ओनर होने पर शुल्क₹100

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम न्यूनतम तथा अधिकतम सीमा

स्कीम के नामन्यूनतम सीमाअधिकतम सीमा
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट₹500कोई अधिकतम सीमा नहीं
नेशनल सेविंग रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट₹100कोई अधिकतम सीमा नहीं
नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट₹1000कोई अधिकतम सीमा नहीं
नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंट₹1000₹450000 सिंगल अकाउंट में तथा ₹900000 जॉइंट अकाउंट में
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंट₹1000₹ 1500000
पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट₹5001 वर्ष में ₹ 150000
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट अकाउंट₹1000कोई अधिकतम सीमा नहीं
किसान विकास पत्र अकाउंट₹1000कोई अधिकतम सीमा नहीं
सुकन्या समृद्धि अकाउंट₹ 2501 साल में ₹ 150000

Post Office Saving Scheme प्रीमेच्योर क्लोजर करने की अवधि

स्कीम्स के नामअवधि
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट
नेशनल सेविंग्स रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंटअकाउंट खुलवाने के 3 साल बाद
नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंटअकाउंट खुलवाने के 6 महीने बाद
नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंटअकाउंट खुलवाने के 1 साल बाद
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंटकभी भी अकाउंट क्लोज करवाया जा सकता है
पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंटअकाउंट खुलवाने के 5 साल बाद
सुकन्या समृद्धि अकाउंटअकाउंट खुलवाने के 5 साल बाद
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेटअकाउंट खुलवाने के 5 साल बाद
किसान विकास पत्रनिवेश करने के 2 साल 6 महीने बाद

Post Office Saving Scheme Maturity

स्कीम्स के नाममैच्योरिटी
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट
नेशनल सेविंग्स रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंटअकाउंट खुलवाने के 5 साल बाद
नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट1 साल, 2 साल, 3 साल, 5 साल(स्तिथि के हिसाब से)
नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंटअकाउंट खुलवाने के 5 साल बाद
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंटअकाउंट खुलवाने के 5 साल बाद
पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंटअकाउंट खुलवाने के 15 साल बाद
सुकन्या समृद्धि अकाउंटनिवेश करने की तिथि से 15 साल बाद
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेटनिवेश करने की तिथि के 5 साल बाद
किसान विकास पत्रवित्त मंत्रालय द्वारा समय-समय पर निर्धारित किया जाएगा

पोस्ट ऑफिस सेविंग योजना 2023 विशेषताएं

० सबसे बड़ी विशेषता यही है की डाकघर में निवेश करनें से लोग बचत करनें के लिए प्रेरित होंगे।

० पैसों की बचत होनें में निवेशकों की आर्थिक स्थिति में सुधार आयेंगा।

० इस योजना में आवेदन करना बहुत आसान है। और इस योजना को लम्बे समय तक के लिए रख सकते है।

० पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीमों में ब्याज दरें चार प्रतिशत से नौ प्रतिशत तक है।

० यह एक भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी स्कीम है जो पुरी तरह से सुरक्षित है।

० पोस्ट आफिस में निवेश करने पर इन्कम टैक्स एक्ट सेक्शन के तहत 80सी कर छूट का प्रावधान भी किया गया है।

० इस योजना में सभी वर्ग के लोगों को अलग-अलग स्कीम उपलब्ध करवायी गयी है।

Leave a Comment