Pran Vayu Devata Pension Yojana: आपके पेड़ों को भी मिलेगी हर महीने पेंशन, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

WhatsApp Group Join Now

Pran Vayu Devata Pension Yojana: हरियाणा की मनोहर सरकार पर्यावरण को बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की लाभकारी योजनाएं शुरू किया जा रहा हैं। इसी को ध्यान देते हुए हाल ही में हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना शुरू किया गया है जिसके माध्यम से 75 साल या उससे अधिक उम्र के पेड़ की देखभाल करने वाले को 2500 रुपये की सालाना पेंशन राशि प्रदान किया जाएगा।

इस योजना के अंतर्गत पुराने वृक्षों के संरक्षण के लिए सरकार द्वारा इस योजना के तहत आर्थिक सहायता दी जाएगी। यदि आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख में हम आपको Pran Vayu Devata Pension Yojana से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करेंगे। जिससे आपको इस योजना का लाभ उठाने में आसानी प्राप्त होगी। इस लेख को पूरा पढ़े

Pran Vayu Devata Pension Yojana 2023

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से हरियाणा सरकार राज्य में 75 वर्ष से अधिक पुराने पेड़ों को पेंशन प्रदान करेगी। हरियाणा सरकार इन पेड़ों की देखभाल के लिए प्रतिवर्ष 2500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। इन रुपये से इन पेड़ों की सेवा और देखभाल की जाएगी। साथ ही जो इन पेड़ों की सेवा करने वाला व्यक्ति होगा उसे रोजगार भी प्राप्त होगा।

क्योंकि जैसा कि हम सब जानते हैं कि हमारे भारत देश में प्रदूषण बहुत अधिक हो रहा है। और जिस का एक मुख्य कारण वृक्षों की कटाई है। और वृक्षों की कटाई होने के बाद हमें ऑक्सीजन की मात्रा कम प्राप्त होती है। इसीलिए हरियाणा सरकार ने राज्य में पेड़ों की कटाई को रोकने के लिए और वृक्षों की सुरक्षा करने के लिए ही प्राण वायु देवता योजना को शुरू करने का निर्णय किया है।

Key Highlights of Pran Vayu Devata Pension Yojana

योजना का नामPran Vayu Devta Yojana
आरंभ की गईमुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
उद्देश्यपेड़ों की रक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभ2500 रुपए
राज्यहरियाणा
साल2023
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
हेल्पलाइन नंबर0172-2560118
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना के लाभ और विशेषताएं

० यहां हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना हरियाणा राज्य सरकार द्वारा शुरुआत की गई है।

० इस योजना के माध्यम से हरियाणा सरकार हरियाणा राज्य में 75 वर्ष से अधिक पुराने पेड़ों को पेंशन प्रदान करेगी।

० हरियाणा सरकार इन पेड़ों की देखभाल के लिए प्रतिवर्ष 2500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।

० इन रुपये से इन पेड़ों की सेवा और देखभाल की जाएगी। साथ ही जो इन पेड़ों की सेवा करने वाला व्यक्ति होगा उसे रोजगार भी प्राप्त होगा।

० सरकार इस योजना की सहायता से होने वाली पेड़ों की कटाई पर भी रोक लगाएगी।

० इस योजना से प्रोत्साहित होकर लोग अपने आस पास हरियाली भी रखेंगे जिससे वायु की गुणवत्ता भी बढ़ेंगी और साथ ही राज्य में हरियाली होगी।

Pran Vayu Devata Pension Yojana के माध्यम से लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा।

० सरकार इस योजना की सहायता से पेड़ों की कटाई को कम करेगी, साथ ही लोगों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करेंगी।

हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना के अंतर्गत करनाल में ऑक्सी वैन

० तपोवन (ध्यान का वन)
० अंतरिक्ष वन (राशि चक्रों का वन)
० चित वन (सौंदर्य का वन)
० पंचवटी (पांच पेड़)
० ऋषि वन (सप्त ऋषि)
० पाखी वन (पक्षियों का वन)
० सुगंध सुवास / सुगंध वन
० स्मरण वन ( यादों का जंगल)
० नीर वन (झरनों का वन)
० आरोग्य वन (उपचार/हर्बल वन)

हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना के लिए जरूरी पात्रता

० इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को हरियाणा राज्य का मूल निवासियों होना चाहिए।

० हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए केवल हरियाणा के नागरिक ही पात्र होंगे।

० इस योजना के माध्यम से केवल उन्हें नागरिकों को लाभ प्रदान किया जाएगा। जिसके पास 75 साल पुराना पेड़ होगा।

हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना के लिए जरूरी पात्रता

० आधार कार्ड
० मोबाइल नंबर
० स्थायी प्रमाण पत्र
० बैंक अकाउंट
० पासपोर्ट साइज फोटो
० जमीनी डाक्यूमेंट्स

हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना के तहत आवेदन कैसे करें

० आवेदक को सबसे पहले अपनी नज़दीकी वन विभाग केंद्र में जाना होगा।

० इसके बाद वहा के अधिकारिक से अब अपने वहां से योजना का आवेदन फॉर्म लेना है।

० उसके बाद योजना में आपकी कुछ जानकारियां पूछी गयी है उनको आपको ध्यानपूर्वक भरना है।

० जानकारियों को सही से भरने के बाद आपको योजना में मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न करना है।

० अब सभी जानकारी व डाक्यूमेंट्स को भरने के बाद अब आपको उसी केंद्र में फॉर्म को कार्यालय जमा कर देना है।

० इस तरह से आसानी से आप हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment