Rajasthan Mehngai Rahat Camp Registration: राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान महंगाई राहत कैंप की शुरुआत 24 अप्रैल 2023 से की जा चुकी है। इस कैम्प के माध्यम से राजस्थान के निवासी राजस्थान की मुख्य योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। राजस्थान सरकार द्वारा जारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए राजस्थान के नागरिकों को राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 मे अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिससे की वह योजनाओं का सीधा लाभ ले सकते हैं।
इस कैम्प के माध्यम से राजस्थान की 10 बड़ी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। सभी जरूरतमंद नागरिक अपनी योग्यता एवं पात्रता के अनुसार रजिस्ट्रेशन करवाकर लाभ ले सकते हैं। इसके लिए आप आसानी रजिस्ट्रेशन का सकते हैं। से इस लेख आपको Rajasthan Mehngai Rahat Camp Registration से सबंधित सभी जानकारी प्रदान करने वाले हैं तो आप इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़े।
Rajasthan Mehngai Rahat Camp Registration
राजस्थान महंगाई राहत कैंप राजस्थान सरकार द्वारा की गई एक पहल है, जिसके माध्यम से राजस्थान के गरीब एवं जरुरतमन्द नागरिकों को महंगाई से संबंधित लाभ प्राप्त करवाया जाएगा । राजस्थान सरकार द्वारा हर वर्ष नई नई योजनाए चलाई जाती है, लेकिन जागरूकता की कमी के कारण आम जन इन योजनाओ का लाभ प्राप्त नहीं कर पाते है ।
राजस्थान महंगाई राहत कैंप के माध्यम से राजस्थान के सभी जरुरतमन्द नागरिकों को इन योजनों के संबंध मे जागरूक किया जाएगा । जिससे वह विभिन्न जारी योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकते । इसके लिए प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के प्रत्येक शिविर मे महंगाई राहत कैंप के विशेष काउन्टर लगाए जाएगा।
Key Highlights Of Rajasthan Mehngai Rahat Camp Registration
आर्टिकल | Mehngai Rahat Camp Registration 2023: अब घर बैठे भी कर सकेंगे महँगाई राहत कैम्प में पंजीकरण |
योजना | महंगाई राहत कैंप राजस्थान |
संचालन | राजस्थान सरकार द्वारा |
उद्देश्य | राज्य के नागरिकों को महंगाई से राहत देना |
लाभार्थी | राजस्थान राज्य के नागरिक |
योजना की तिथि | 24 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक |
समय | सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक |
आवेदन का माध्यम | Online Mode |
आधिकारिक वेबसाइट | https://mehangairahatcamp.rajasthan.gov.in/ |
राजस्थान महंगाई राहत कैंप की 10 योजनाएं
० मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर गारंटी कार्ड योजना
० मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना (घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह)
० मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना (कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह)
० मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
० महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (100 दिवस अतिरिक्त लाभ)
० इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (125 दिवस अतिरिक्त लाभ)
० सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (न्यूनतम 1000 रूपए पेंशन प्रतिमाह)
० मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना
० मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (अब 25 लाख रुपए तक का बीमा)
० मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना (अब 10 लाख रुपए तक का बीमा)
राजस्थान महंगाई राहत कैंप के लिए जरूरी पात्रता
० इस कैम्प के लिए आवेदनकर्ता राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
० आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।
० आवेदक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कैंप में जाकर नागरिक योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
० एक ग्राम पंचायत में 2 दिन अधिकतम महंगाई कैप लगाये जायेंगे।
० आवेदनकर्ता सिर्फ कैंप में शामिल योजनाओं का लाभ उठा सकता है।
राजस्थान महंगाई राहत कैंप के रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
० मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना – बिल पर अंकित नंबर कनेक्शन नंबर
० महात्मा गांधी नरेगा योजना – जॉब कार्ड नंबर
० गैस सिलेंडर योजना – गैस कनेक्शन नंबर तथा एजेंसी का नाम
० अन्य समस्त योजनाओं के लिए – जन आधार नंबर
० आधार कार्ड, पैन कार्ड
० आय प्रमाण पत्र ,बैंक पासबुक कॉपी
० राशन कार्ड ,मूल निवास प्रमाण पत्र
० राजस्थान चिरंजीवी योजना रजिस्ट्रेशन दस्तावेज
राजस्थान महंगाई राहत कैंप के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
० सबसे आप अपने क्षेत्र में आयोजित किये जाने वाले महंगाई राहत कैंप में जाएँ.
० इसके बाद कैंप पहुंचकर वहां से रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त करें.
० अब आपको फॉर्म को ध्यानपूर्वक सही-सही भरना होगा।
० इसके बाद फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करें।
० अब आपका पंजीकरण फॉर्म पूर्ण रूप से भर जाने के बाद फॉर्म को महंगाई राहत कैंप में जमा करा दें।
० इस प्रकार आप 10 जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हो।