Recode Studios Shark Tank India Season 2 Complete Review : शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन लॉन्च हो गया है। और शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीज़न के माध्यम से लाखों एंटरप्रेन्योर प्रेरणा ले रहे हैं, तो वही दूसरी तरफ शो में मौजूद एंटरप्रेन्योर उनके स्टार्टअप के लिए फण्ड जुटा रहे है। शर्क टैंक इंडिया सीजन 2 के पहले शो में आए Recode Studios Shark Tank India Season 2 Complete Review के बारे में बताने वाले हैं।
जिसमें हम स्टार्टअप का रिव्यू और फाउंडर के नाम, इन्वेस्टमेंट, कंपनी की वैल्यूएशन, बिजनेस मॉडल और मार्केटिंग स्टेटेजी साथ ही इस स्टार्टअप से जुड़ी सभी जानकारी जानेंगे क्योंकि इस स्टार्टअप ने शार्क्स को बहुत प्रभावित किया तो आप इस लेख को पूरा पढ़े
About the Company Recode Studios
रिकोड स्टूडियो प्रीमियम क्वालिटी वाला कॉस्मेटिक ब्रांड है और यह किसी भी तरह से प्रोडक्ट का कंस्टशन नहीं करते हैं बल्कि ये प्रोडक्ट को थाईलैंड, जर्मनी और चीन से खरीदते हैं और इन-हाउस क्वालिटी जांच करते है और साथ ही खुद लेबलिंग करते हैं और मुंबई, सोनीपत और परवाणू से सामग्री खरीदते हैं। निर्माता अपनी सामग्री फ्रांस, ताइवान, जापान और इटली से मंगवाते हैं। इन्होंने आईलाइनर, नेल पेंट, काजल, लिक्विड लिपस्टिक, बुलेट लिपस्टिक समेत 5-6 एसकेयू के साथ मार्केट रिसर्च के साथ इस स्टार्टअप को शुरू किया।
कोरोना महामारी के समय इन्होंने अपने मेकअप प्रोडक्ट को 1 रुपये में बेचना शुरू किया और इससे उन्हें ग्राहकों की बड़ी प्रतिक्रिया प्राप्त करने में मदद मिली। वर्तमान समय में इनके प्लेटफॉर्म 55 से अधिक ब्रांडों से ब्यूटी उत्पाद लाइन उपलब्ध करते है,इनके साथ Wow Skinscience, Colorbar, Shopparel, Power Gummies, Riyo Herbs, और Ofra शामिल हैं। और यह 100% ऑथेंटिक प्रोडक्ट्स के साथ यह सबसे भरोसेमंद ब्रांडों से मेकअप, स्किनकेयर, बालों की देखभाल, स्नान और शरीर, ब्यूटी इक्विपमेंट, व्यक्तिगत देखभाल, स्वास्थ्य यदि की एक अच्छी सर्विस प्रदान करते हैं।
Recode Studios Shark Tank India Season 2 Complete Review: Highlights
Company name | रिकोड मेकअप ब्रांड |
Founders Name | राहुल सचदेवा और धीरज बंसल |
Recode Studios Ask | ₹1 करोड़ फ़ॉर 1% इक्विटी |
Company Valuation | ₹100 करोड़ |
Shark Tank India Season 2 Recode Founder Name
राहुल सचदेवा और धीरज बंसल रिकोड के फाउंडर हैं। राहुल सचदेवा की उम्र 36 वर्ष है और वह पंचकूला से हैं। धीरज बंसल उस बाई साइकिल बिज़नेस में काम करते थे और राहुल के बिज़नेस में जुड़ने के प्रस्ताव पर जुड़ने के लिए दिचस्पी ली। धीरज बंसल की उम्र 45 वर्ष की है और वह लुधियाना से हैं।
राहुल सचदेवा मेकओवर कंपनी का 4 राज्य का डिस्ट्रीब्यूशन देखते थे। उन्होंने इस मार्किट को सही से सीखा और उनके जीजा के बाई साइकिल बिज़नेस के यहां बात कर रहे थे धीरज बंसल उस बाई साइकिल बिज़नेस में काम करते थे और राहुल के बिज़नेस में जुड़ने के प्रस्ताव पर जुड़ने के लिए दिचस्पी ली।
Revenue Chart from Recode Studios
- Rs 25 Lakh – 2018-2019
- Rs 2 Cr – 2019 -2020
- Rs 5 Cr – 2020-2021
- Rs 15 Cr – 2021-2022
- Aiming Rs 30 Cr – 2022-2023
Recode Studios Funding
उन्होंने अपनी 1 करोड़ रुपए की बचत से कॉस्मेटिक का यह बिजनेस शुरू किया। ब्रांड अभी तक बूटस्ट्रैप्ड है और वे अब फंड जुटाने के लिए शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 पर आए थे हैं। और व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं शार्क नमिता ने बताया कि निर्णय में द्वंद बने ऐसे ओनरशिप में वे कभी बिज़नेस नहीं करना चाहती हैं। उन्होंने हैमर में भी निवेश नहीं किया था और वही शार्क विनीता में बताया कि वह इस इंडस्ट्री की गुंडी नहीं है।
उनके कहने का मतलब वहा इस तरह के बिज़नेस के साथ वे अभी जुड़ना नहीं चाहती हैं। शार्क अमन ने भी सीजन 1 के वक़्त के एक निर्णय पर पछतावे की बात किया और वही शार्क पीयूष ने बताया कि ऐसे हर शार्क निवेश से बाहर नहीं चाहिए। ऐसे बिज़नेस के कारण ही बिज़नेस कंपीटिटिव बन पाता है। बिज़नेस पिच के साथ साथ शार्क्स में भी इस बार अनुभव और सीख की बात करने लगे और वहा फंडिंग जुटाने में असफल रहे
Conclusion
तो दोस्तों उम्मीद करते हैं यह लेख Recode Studios Shark Tank India Season 2 Complete Review अच्छा लगा होगा और आप कुछ न कुछ जरूर सीखे होंगे क्योंकि इस ब्लॉग में हम Shark Tank India में आए हुए सभी स्टार्टअप को रिव्यू लेख आपके लिए लेकर आते हैं है, जिससे वह बिजनेस टर्म्स और बिजनेस सबक को आप अच्छे से कर अपने स्टार्टअप में उपयोग कर सकते हैं।
Latest Information Update | Click Here |